Saturday, 14 April 2012

"सेकुलरी हिन्दू शतुरमुर्गों" के लिए कुछ आँकड़े…

‎2011 की जनगणना के "बारीक आँकड़े" अभी पूरी तरह से बाहर नहीं आए हैं, लेकिन 2001 की जनगणना के कुछ प्रमुख बिन्दु इस प्रकार हैं… 

1) 2001 में 0-6 वर्ष के मुस्लिम बच्चों की संख्या में 18.9% की वृद्धि देखी गई, जबकि सबसे कम वृद्धि जैन धर्मियों (10.1%) की रही। 

2) सन 1900 में विश्व की मुस्लिम संख्या 12% थी, जो 1992 में 18% हो गई (इसी समय सेमुअल हटिंगटन ने "सभ्यताओं के संघर्ष" की थ्योरी पेश की थी) विश्व में यह मुस्लिम जनसंख्या 2011 में अब 24% हो चुकी है, जिसके 2025 में 31% तक हो जाने का अनुमान है…

3) भारत में हिन्दू जन्म दर सामान्यतः 1.64 है, जो कि गोआ, सिक्किम जैसे राज्यों में 1.1 ही है, जबकि मुस्लिम जन्म दर 2.8 है… (2001 के आँकड़े)

4) 2011 के वास्तविक आँकड़ों के पूरे आकलन के बाद एक अनुमान है कि 2061 तक भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश को मिलाकर मुस्लिम जनसंख्या, हिन्दू जनसंख्या के बराबर हो जाएगी…
===

नोट :- सरकार ने 2011 की जनगणना में "धर्म" वाले कॉलम को "ऐच्छिक" रखा था, तथा अभी-अभी संशोधित किए गए कानून के अनुसार विवाह पंजीयन में वर-वधू का "धर्म" घोषित करना भी ऐच्छिक कर दिया गया है…।

              आया कुछ समझ में???

No comments:

Post a Comment