राज ठाकरे को मंच पर फूल देने वाले सिपाही ने खुद को कहा जिंदा लाश
-------------------------- ---------------------
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे को मंच पर फूल भेंट करने वाले पुलिसकर्मी प्रमोद तावड़े ने कहा कि उसके इस कदम से उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उनसे अपनी हत्या की आशंका भी जताई लेकिन साथ ही कहा कि उसे इसका डर नहीं है। सिपाही ने कहा, 'मेरा डर खत्म हो गया है, मैं
--------------------------
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे को मंच पर फूल भेंट करने वाले पुलिसकर्मी प्रमोद तावड़े ने कहा कि उसके इस कदम से उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उनसे अपनी हत्या की आशंका भी जताई लेकिन साथ ही कहा कि उसे इसका डर नहीं है। सिपाही ने कहा, 'मेरा डर खत्म हो गया है, मैं
एक जिंदा लाश हूं।' पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि आजाद मैदान हिेंसा के मामले में दोषियों के खिलाफ केवल कागजी कार्रवाई हुई है।
11 अगस्त को मुंबई में हुई हिंसा के विरोध और गृह मंत्री आरआर पाटील के इस्तीफे की मांग के समर्थन में गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक मोर्चा निकालने के बाद राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विदेशियों और मुंबई बांग्लादेशियों का अड्डा बन गया है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरुप पटनायक ने आजाद मैदान में हिंसा करने वाले अपराधियों को छुड़वाया। महिला पुलिसकर्मियों पर अत्याचार हुआ, उन्हें पीटा गया। मोर्चा निकालने वाले हथियारों के साथ आए थे और पुलिस कमिश्नर को सब पहले से पता था।
गृह मंत्री पाटिल पुलिसवालों को मार खाने पर मजबूर करते हैं। उन्होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद यूपी में गिरती है और मुंबई में दंगे होते हैं। लेकिन यूपी में जब बुद्ध की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो महाराष्ट्र के दलित नेता कुछ क्यों नहीं बोलते। मुझे यहां आने से रोका जा रहा था। बाकी नेता भड़काऊ भाषण देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।'
11 अगस्त को मुंबई में हुई हिंसा के विरोध और गृह मंत्री आरआर पाटील के इस्तीफे की मांग के समर्थन में गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक मोर्चा निकालने के बाद राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र विदेशियों और मुंबई बांग्लादेशियों का अड्डा बन गया है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर अरुप पटनायक ने आजाद मैदान में हिंसा करने वाले अपराधियों को छुड़वाया। महिला पुलिसकर्मियों पर अत्याचार हुआ, उन्हें पीटा गया। मोर्चा निकालने वाले हथियारों के साथ आए थे और पुलिस कमिश्नर को सब पहले से पता था।
गृह मंत्री पाटिल पुलिसवालों को मार खाने पर मजबूर करते हैं। उन्होंने कहा, 'बाबरी मस्जिद यूपी में गिरती है और मुंबई में दंगे होते हैं। लेकिन यूपी में जब बुद्ध की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है तो महाराष्ट्र के दलित नेता कुछ क्यों नहीं बोलते। मुझे यहां आने से रोका जा रहा था। बाकी नेता भड़काऊ भाषण देते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।'
—
2) हजारों की भीड़ वाला बाबा रामदेव का प्रदर्शन हो या राज ठाकरे का हो… शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके "भगवा" वालों ने दर्शा दिया है कि "हममें" और "उनमें" बहुत फ़र्क है… (हालांकि सेकुलर कीड़े फ़िर भी नहीं मानेंगे…)
कांग्रेसियों के मुह पर थूकता हुआ मुंबई पोलिस का जवान।
मुंबई के भायखाल मे तैनात कांस्टेबल प्रमोद तावड़े ने आज राज ठाकरे के मंच से मुंबई पोलिस से त्यागपत्र दिया॥ प्रमोद तावड़े के अनुसार कांग्रेस सरकार और मुंबई पुलिस कमिश्नर ,मुंबई पोलिस मे नौकरी करने की शर्त मे बंगलादेशी मुल्लों की लात खाने को अनिवार्य कर रहे है ऐसी हिंदुविरोधी नौकरी तावड़े नहीं करेगा॥ज्ञातव्य रहे की प्रमोद तावड़े को भटके हुए कांग्रेसी मुल्लों ने आजाद मैदान मे मारा था और मुंबई पुलिस ने आत्म रक्षा मे उसे लाठी तक उठाने से मना किया॥उसी जगह पर एक गर्भवती महिला कांस्टेबल को मुल्लों ने मार डाला था॥
मुंबई के भायखाल मे तैनात कांस्टेबल प्रमोद तावड़े ने आज राज ठाकरे के मंच से मुंबई पोलिस से त्यागपत्र दिया॥ प्रमोद तावड़े के अनुसार कांग्रेस सरकार और मुंबई पुलिस कमिश्नर ,मुंबई पोलिस मे नौकरी करने की शर्त मे बंगलादेशी मुल्लों की लात खाने को अनिवार्य कर रहे है ऐसी हिंदुविरोधी नौकरी तावड़े नहीं करेगा॥ज्ञातव्य रहे की प्रमोद तावड़े को भटके हुए कांग्रेसी मुल्लों ने आजाद मैदान मे मारा था और मुंबई पुलिस ने आत्म रक्षा मे उसे लाठी तक उठाने से मना किया॥उसी जगह पर एक गर्भवती महिला कांस्टेबल को मुल्लों ने मार डाला था॥
No comments:
Post a Comment