Thursday 16 March 2017

 चल सकते हैं कांच के पुल पर ..?

चीन में पिछले दिनों खोले गए इस पुल पर चलने की हिम्म्त, जोश और उत्साह, सब हवा हो जाते हैं, जैसे ही आप इसके नजदीक पहुंच कर ऊंचाई का नजारा लेते हैं. देखिए वीडियो.
चीन में हेनान प्रांत में युंताई पहाड़ी पर हाल ही में तैयार हुआ कांच का यह पुल बड़ी संख्या में पर्यटकों को लुभा रहा है. लेकिन 3,450 फीट ऊंची पहाड़ियों के बीच झूलते 980 फीट लंबे और घाटी से 600 फीट की ऊंचाई पर बने इस पुल पर चलना हिम्मत वालों का ही काम है. शुरुआत के कुछ ही दिन के अंदर इसमें चटखने के निशान दिखने के बाद फौरन ही लोगों को इस पर से हटाया गया.अधिकारियों के मुताबिक कांच की एक परत को किसी पर्यटक के भारी थरमस के गिरने के कारण नुकसान पहुंचा है. फिलहाल पुल को बंद कर दिया गया है. इसे आम जनता के लिए 20 सितंबर, 2015 को खोला गया था.
एसएफ/आईबी (यूट्यूब,एपी)

No comments:

Post a Comment