Wednesday 27 March 2019



नेहरू खानदान की हिमाकत की दाद देनी पड़ेगी..//
पूरा परिवार भ्रष्टाचार में जमानत पर है...ओर भाषण ईमानदारी पर दे रहे हैं...
===================================


अंतरिक्ष में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक .//
3 मिनट में मार गिराया जासूसी सैटेलाइट..मोदी है तो मुमकिन है
भारत अन्तरिक्ष में जो सुपरपावर बना है भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है। भारत में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है। अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, आज हिंदुस्तान दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बना । "भारत" 3 मिनट में पूरे पाक में अंधेरा, टीवी, इंटनरेट, विमान और परमाणु बम सहित सारी सेवाओं को ठप्प कर सकता है।
ये मोदी का भारत है
इस तरह के सेटेलाईट का उपयोग पड़ोसी देश सेना के मूवमेंट को कैप्चर करके आतंकियो को जीपीएस के माध्यम से लोकेशन की सटीक जानकारी पहुंचाया जाती थी
उसका प्रभाव
किसी भी युद्ध में सेटेलाईट युद्ध के संचालन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज के दौर में सेटेलाईट के बिना कोई भी देश हर तरह के हथियार रखने के बावजूद कागजी शेर से जादा कुछ नही ओता .सेना के लगभग सभी हथियार और उपकरण सेटेलाईट संचार से जुड़े होते है.ऐसे हालात में दुश्मन के कम्युनिकेशन सिस्टम और जासूसी उपकरणों को नष्ट करने की छमता हासिल कर भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है
== आज की कामयाबी का श्रेय कांग्रेस ने DRDO को दिया है ....और डीआरडीओ के पूर्व मुखिया डॉ वी के सारस्वत ने इसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी को देते हुए कहा है कि DRDO भारत का संस्थान है जिसका मुखिया भारत का प्रधानमंत्री ही होता है किसी का बाप दादा नही

== डीआरडीओ के तत्कालीन प्रमुख वी के सारस्वत का बयान आया है कि भारत पहले ही एंटी सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम बना सकता था परंतु अप्रेल 2012 में यूपीए सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसकी अनुमति नहीं दी थीं।
== 2007 में भी कर सकते थे ऐंटी-सैटलाइट मिसाइल लॉन्च, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी।
पूर्व इसरो चीफ माधवन नायर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,








No comments:

Post a Comment