Saturday 13 May 2017

mediya

समझ नहीं आता कि तीन #तलाक_हलाला पीड़िताओं के #बाप_भाई नहीं होते क्या
.........................................
वाह जो अनपढ़ थे बाबर बन गये और पढे लिखे थे बीबर बन गये ...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भ्रष्टाचार की हद तो देखिये …
.. कोई कह रहा था
"यार वकील क्या करना,जज ही करलो!"
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सत्य का चुटकुला- 
बाहुबली 2 की कमाई पाकिस्तान के कुल GDP का डेढ़ गुना ...

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सोशल मीडिया के प्रयोग में निरन्तर 

राष्ट्रहित एवं सामाजिक हित को ध्यान में रखना चाहिए    -जे. नन्दकुमार 

नारद जयंती  के अवसर पर  प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे. नन्दकुमार जी ने कहा कि वर्तमान प्रौद्योगिकीय युग में सोशल मीडिया के समक्ष सच को स्पष्ट कर नकारात्मक व राष्ट्र विरोधी बातों पर अंकुश लगाने सम्बन्धी बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया के तथ्यों को समझकर सही रूप में सबके समक्ष रखने के साथ-साथ भाषा पर भी संयम बरतना चाहिए.

 सोशल मीडिया की ताकत को पहचानना होगा. यह दुधारी तलवार है, इसे सही दिशा में प्रयोग करने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया से हर वर्ग के लोग जुड़े हैं, इसके चलते इसके द्वारा संचारित बातें समाज पर विशेष प्रभाव डालती है.

 वर्तमान समय में . सोशल मीडिया राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, ठीक इसके विपरीत कुछ विरोधी तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की छवि धूमिल करने में भी लगे हैं. किन्तु सोशल मीडिया उन सभी मुद्दों को उठाता है जो किन्हीं कारणों से दबा दिए जाते हैं. 

सोशल मीडिया के प्रयोग में निरन्तर राष्ट्रहित एवं सामाजिक हित को ध्यान में रखना चाहिए. सोशल मीडिया को कट पेस्ट एवं शूट एण्ड स्कूट वाली पत्रकारिता से ऊपर उठकर इसके सुधार के लिए बेहतर कदम उठाये.

...................................................

विश्व मुस्लिम लीग ने भारतीय मुस्लिमों को लगाई जमकर लताड़, कहा- जिस देश में रहते हो उस देश का सम्मान करो...

 मुस्लिम विश्व लीग के एक अधिकारी ने कहा कि मुसलमानों को उस देश के कानूनों का निश्चित ही सम्मान करना चाहिए, जिस देश में वे रहते हैं। “एक मुसलमान को जहां वह रहता है, वहां के संविधान और संस्कृति का आदर जरूर करना चाहिए।”
 “अगर किसी देश का कानून सिर को ढंकने के लिए हिजाब की इजाजत नहीं देता तो इसके लिए कानूनी तरीके से आवेदन करना चाहिए। यदि यह आवेदन अस्वीकार होता है तो मुसलमान निवासियों के पास यह विकल्प है कि वे या तो देश के कानूनों को मानें या फिर देश को छोड़ दें।”
 एमडब्ल्यूएल के महासचिव शेख मुहम्मद बिल अब्दुल करीम अल-इस्सा का भी मानना है। अधिकारी ने कहा कि लेकिन यह ध्यान रहे कि उनके इस दृष्टिकोण को यह नहीं मान लेना चाहिए कि महिलाओं को हिजाब नहीं ही पहनना चाहिए। इसका अर्थ है कि इसके लिए देश की परिस्थितियों व नियमों को देखा जाना चाहिए।
..........................................................................................
Good One...... बिन्नी और उपाध्याय को निकाला था तब भूषण और योगेंद्र यादव हँस रहे थे।
भूषण और योगेंद्र यादव को निकाला तब कपिल मिश्रा हँस रहा था।
अब कपिल मिश्रा को निकाला है तो सिसोदिया और संजय सिंह हँस रहे हैं,
और अब इनके साथ जो होने वाला है वो सोचकर मुझे हँसी आ रही है।
खी😂खी😂खी😂खी😂
Jitendra Pratap Singh
.................................................................................................................

इंसान नीचे बैठा दौलत गिनता है कल इतनी थी..आज इतनी बढ गयी.

ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे गिनता है, कल इतनी थीं..आज कम हो गयीं..!




No comments:

Post a Comment