Tuesday 27 November 2018

vyang


जब भी लूटा मेरे देश को किसी ने ,
लुटेरा सदा विदेशी निकला.......
और लूट में साथ देने वाला 'जयचन्द' सदा अपना घर का निकला ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुफ्त शौचालय बनाने की बजाय एक एक लोटा बांट दिया होता तो बीजेपी कभी न हारती खुले में शौच करेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया..
!,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक अमेरिकी महिला पॉप स्टार ने बोला था कि "भारत गरीब देश है" ।
मुकेश अंबानी जी ने अपनी बेटी की शादी में उसे रातभर नचवाया...//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मंदिरों की संपत्ति की वामपंथी दल द्वारा हो रही खुली लूट को देखते हुए केरल के हिंदुओं ने तय किया है कि अब वे मंदिरों की दानपेटी में पैसे न डालते हुए प्रसाद के लिए मुरमुरे डालेंगे। नतीजा देखिए,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अब्दुल पूछ रिया है कि
10000 रुपिया महीना बेरोजगारी भत्ता कब से मिलना शुरू होगा
मध्यप्रदेश
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जो आदमी 48 साल की उम्र में लुगाई नही चुन सका वो सीएम चुन रहा है....?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वाह क्या कमेडी है
सीएम के पद के लिए सचिन, सिंधिया में अनुभव की कमी
पर पीएम के उम्मीदवार राहुल अनुभव से परिपूर्ण है जी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक आयुर्वेदिक शेर अर्ज है ...
अदरक की गांठों सा रहा बचपन अपना..
बस उतना ही सुधरे, जितना कूटे गए...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ये इंडिया है साहब... यहाँ फ़ूलन देवी जीत सकती हैं लेकिन... किरन बेदी नहीं.. ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
-नारा बदल गया-
चौकीदार प्योर है
मां-बेटे चोर हैं ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रियंका संसार की इकलौती ऐसी महिला है जो "जीन्स" पहनकर वाड्रा और "साड़ी" पहनकर गांधी कहलाती हैं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बहुत लम्बा (4 साल से ज़्यादा) समय हो गया किसी घोटाले की खबर सुने ....तीन राज्यों के रिजल्ट के बाद अब जाकर उम्मीद की किरण जगी हैं !!,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राफेल पर SC का फैसला गलत है !-अशांत भूषण
अपने बाप के बेटे हो,अपने घर में ही Court क्यों नही खोल देते ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
  दोषी तो नरेंद्र मोदी है
एक पेड़ का डंठल अचानक टूट कर गिरता है। जिसके कारण पेड़ के नीचे सोया हुआ एक बूढ़े व्यक्ति की मौत हो जाती है।
आस-पास के चतुर लोग इस घटना का विश्लेषण करते हुए बूढ़े व्यक्ति के मौत के लिए पेड़ को दोषी ठहरा देते है। इस पर दूसरा चतुर आदमी बोलता है की पेड़ का क्या दोष, दोषी तो वो है, जो इस कमजोर मिटटी में पेड़ लगाया था।
अब पेड़ लगाने वाले को बुलाकर उससे बूढ़े का मौत का जिम्मेदार ठहराया जाता है।
पेड़ लगाने वाला भी चतुर था वो बोला- इसमें मेरा क्या दोष, इस पेड़ की डाली में बगुलों का झुण्ड आकर बैठ गया, जिसके वजन से डाली टूट गई और बूढ़े के ऊपर गिर गई।इसलिए दोषी बगुले है।
दूसरा चतुर आदमी बोला- इन बेजुबान बगुलों का कोई दोष नहीं, ये बगुले पहले स्टेट बैंक के पास वाले पेड़ पर बैठते थे। लेकिन आज-कल वहाँ लम्बी-लम्बी लाइन लगी है और बहुत शोर होता है, जिसके कारण बगुले वहा से यहाँ शिप्ट हो गए। दोषी तो स्टेट बैंक है।
इस पर एक और चतुर आदमी बोलता है- स्टेट बैंक का क्या दोष, *दोषी तो नरेंद्र मोदी है*, जिसने नोट बंदी लगा दिया और उसी के कारण इस बूढ़े की मौत हो गई।
अंत में सभी चतुर लोग एक मत से फैसला करते है की स्टेट बैंक से कोसो दूर एक पेड़ की डाली के नीचे सोये हुए बूढ़े की मौत नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है।
विश्वास न हो तो संसद में सुन लेना..।

No comments:

Post a Comment