Saturday, 1 December 2018

vichar

22 साल से पीएम मोदी सत्ता में हैं और राहुल गांधी भी राजनीति में है।
दोनों की संपत्ति सार्वजनिक करा दो पता चल जायेगा चोर कौन...?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
राम मंदिर का फैसला सिर्फ कोर्ट करेगा संसद नहीं लेकिन राफेल पर फैसला संसद करेगा कोर्ट का फैसला मंजूर नहीं गजब का दोगलापन है...?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुनिया में 6 प्रकार की कुरान है सभी कुरान एक दूसरे
से अलग अलग है और उनकी आयतो की संख्या भी अलग अलग है और सभी कुरान को मानने वाले एक दूसरे की कुरान को ग़लत कहते है......कोई बता सकता है कि इन निम्लिखित 6 कुरान में से असली कुरान कौनसी है...जो अल्लाह ने आसमान से भेजी है...
1. कूफी कुरान...आयत 6236
2. बशरी कुरान...आयात 6216
3. शयामि कुरान...आयत 6250
4. मक्की कुरान...आयत 6212
5. ईराकी कुरान...आयत 6214
6. साधारण कुरान (आम कुरान)...आयत 6666
जब कुरान 6 प्रकार की है तो अल्हा भी 6 प्रकार का ही होगा....?अरून शुक्ला
 ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक समझदार देशभक्त जागरूक हिन्दू अपने देश और समाज के खुले और छिपे दुश्मनों के प्रति वर्तमान में उच्च स्तर की सतर्कता के साथ दुश्मन की हर भावी चाल और साजिश का सटीक आकलन करके उसी के अनुरूप अपना आचरण निर्धारित करता है ऐसे माहौल में सिर्फ स्वयंभू किस्म के स्वघोषित ज्ञानी उतावली प्रजाति के हिन्दू ही दुश्मनों की साजिशों और कुटिल नीतियों का बहुत आसानी से शिकार बनते है ।- 
पवन अवस्थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 
BBC के द्वारा facebook और ट्वीटर पर भारत की मोदी सरकार, यूपी के योगी सरकार और देश भर की भाजपा सरकार के विरूद्ध नफरत फैलाई जा रही है.दो 2 ताजा उदाहरण:1. एक fake वृत चित्र के जरिये बता रहा है कि राजस्थान के लोग रोजगार की तलाश में राजस्थान से बाहर जा रहे है. यानी वसुंन्धरा राजे सरकार ने कुछ नही किया.
2. बुलन्दशहर की घटना के बारे में fake news का वर्णन कर रहा है- .
Uma Shanker Singh
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस ने पंद्रह साल पहले ही देख लिया था कि उसे "जड़ से उखाड़ने" की ताकत और हिम्मत कौन रखता है, इसीलिए मनमोहन सिंह के कार्यकाल में सरकार लगातार मोदी को फसाने और जेल भेजने के लिए जाल बुनने में लगी रही। राजसत्ता का यह खतरनाक रुख नमो को और ज्यादा सतर्क, होशियार, जुझारू और ताकतवर बनाता चला गया। वही ताकत अब चीन, अमेरिका और रूस जैसे शक्तिशाली देशों के राष्ट्राध्यक्षों से दो-दो हाथ करने और उन्हें पटखनी देने के काम आ रही है।
डोकलाम में मोदी ने जहां धोबियापाट से अपने असली दुश्मन को चित किया तो ईरान से तेल सौदे के मसले पर ट्रंप जैसे सनकी को "फ्रीस्टाइल" में नाकआउट किया। S-400 वाली सुरक्षा रूस से लेकर एक ही तीर से अमेरिका और चीन जैसे दो अति शक्तिशाली प्रतिद्वंदियों पर निशाना साधा, तो फ्रांस से रफाल का सौदा करके एक तरफ रूस को संदेश दिया कि सिर्फ तुम्हारे भरोसे नहीं हैं और दूसरी तरफ पूरे विपक्ष को उसमें उलझाकर खुद अपने कपड़े उतार फेकने को मजबूर कर दिया। ये है नमो अजेय होने की कूटनीतिक ताकत का असली राज...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कौड़ी पर बिके हुए लोग,
घुटनों पर टिके हुए लोग।
बरगद को देते हैं चुनौती,
गमले में उगे हुए लोग।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
धर्म बदला जाती बदली , और बदल गया गौत्र ।
दादा दबे कब्रिस्तान में , और पंडित हो गए पौत्र ।।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कोई कांग्रेसी नही बताता ! भारत के दुश्मन देशों से कांग्रेसी गुप्त मीटिंग क्यूं करते हैं ?,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
,सीरिया,इराकी घुसपैठियो के बोझ से दबा फ्रांस ग्रहयुद्ध की कगार पर,सडको पर दिख रहे नकाबपोश हमलावर!ये दृश्य भारत मे भी दिखाई देगा .?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस 2002 में कहती थी कि: "मोदी कट्टर हिन्दू हैं"।
वहीं कांग्रेस 2018 में कह रही है कि:"असली हिन्दू नही हैं"..//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जो कौम इतिहास भुला देती है, वह खुद भी जल्दी ही इतिहास बन जाती है.
करतारपुर गलियारे को लेकर पाकिस्तानी रुख पर उछलने-कूदने-लहालोट होने वाले "कथित सेकुलर प्रगतिशीलों" को ना तो वहाँ के बर्बाद गुरूद्वारे दिखाई देते हैं, न टूटे-फूटे-गायब हो चुके मंदिर...
बलात्कार करने के बाद जबरन इस्लाम स्वीकार करवाई गईं सिख बहनों का दर्द तो शायद इन बुद्धिपिशाचों ने कहीं गहरे ही दफन कर दिया है...
कुछ मूर्ख-भोले-धूर्त बुद्धिजीवी तो इस घटना को बर्लिन की दीवार... जर्मनी-फ्रांस तथा उत्तर-दक्षिण कोरिया सुलह-समझौते से भी जोड़ रहे हैं... इन गधों को कौन समझाए, कि उपरोक्त मामलों में "इस्लाम" कहीं नहीं था... इसलिए वह संभव हुआ.बहरहाल... जो कौम इतिहास भुला देती है, वह खुद भी जल्दी ही इतिहास बन जाती है... :- सुरेश चिपलूनकर

No comments:

Post a Comment