Wednesday, 27 March 2013

लाक्षागृह षडयंत्र



आपने महाभारत में लाक्षागृह षडयंत्र के बारे में तो सुना होगा पांडवों को बचाने के लिए उसमे खोदी गयी वह सुरंग आज भी देख सकते हैं बरनावा या वारणावत मेरठ से ३५ किलोमीटर दूर और सरधना से १७ कि.मी बागपत जिला में। लाक्षाग्रह नामक इमारत के अवशेष यहां आज एक टीले के रूप में दिखाई देते हैं। महाभारत में कौरव भाइयों ने पांडवों को इस महल में ठहराया था और फिर जलाकर मारने की योजना बनायी थी। किन्तु पांडवों के शुभचिंतकों ने उन्हें गुप्त रूप से सूचित कर दिया और वे निकल भागे। वे यहां से गुप्त सुरंग द्वारा निकले थे। ये सुरंग आज भी निकलती है, जो हिंडन नदी के किनारे पर खुलती है। इतिहास अनुसार पांडव इसी सुरंग के रास्ते जलते महल से सुरक्षित बाहर निकल गए थे। Barnava is a village in Bagpat district in Uttar Pradesh, India. Barnava is between Sardhana and Binauli near Meerut. Barnava is about 3Km from Binauli and 37 Km from Meerut. महामुनि विदुर का आश्रम आज गंगा के उस पार बिजनौर जिले में पड़ता है। वहां पर विदुर जी ने कृष्ण को बथुवे का साग खिलाया था। आज भी इस क्षेत्र में बथुवा बहुतायत से उगता है।
 

No comments:

Post a Comment