Thursday 29 June 2017

बो दौर दूसरा था ये दौर दूसरा है ..याद करिए मनमोहन सरकार के समय में सेनाओं से कहा गया था की भारत की सेनाये फ्यूल की मद में किये जाने वाले खर्चो में कटौती करे ................जबकि मनमोहन सरकार के समय में सीमाओं पर सुरक्षा की स्थिति काफी जर्जर हुआ करती थी ..जिसे मोदी सरकार दिन रात मेहनत के जरिये सुधार रही है ...................ये पिक भारत चीन सीमा से है और मोदी के दौर की .......इन इलाको में कांग्रेस द्वारा विरासत में दिए जर्जर ढांचे को लगातार ठीक करने में लगी मोदी सरकार ने चीन सीमा पर लम्बी गस्त के लिए सुरक्षा वलो को महंगी और अत्याधुनिक SUB उपलब्ध कराई है ..ये सिर्फ एक बानगी भर है .इन इलाको में मिलिट्री ढाँचे के तीव्र विकास के साथ वेहतरीन हथियार प्रणालियाँ स्थापित की जा रही है !!!
.......................................................

कड़वे प्रवचन के लिए मशहूर जैन मुनि तरुण सागर ने कहा है कि पाकिस्तान में जितने आतंकवादी नहीं है, उससे ज्यादा हमारे देश में गद्दार हैं. जैन मुनि ने सीकर जिले के पिपराली के वैदिक आश्रम में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह बयान दिया.

उन्‍होंने कहा कि देश में रहता हो, देश का खाता हो और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता हो वो गद्दार नहीं तो और क्या है. आतंकवादी शेर की तरह सामने से वार नहीं करता है, वह तो भेड़िये की तरह पीछे से हमला करता है.

जैन मुनि ने देश में व्याप्त विसंगतियों पर चोट करते हुए कहा, 'लोग कहते हैं भारत गरीब देश है, जबकि भारत गरीब नहीं है. मेरा मानना है कि देश में गरीबी नहीं गैर बराबरी है.'

उन्होंने अपने कड़वे प्रवचनों के सवाल पर कहा, 'कड़वाहट उनके प्रवचनों में नहीं, हमारे समाज और लोगों के आपसी संबंधों में घुल गई है. इसलिए उनके प्रवचन कड़वे लगते हैं.'
.............................................................


इस वक्त मोदी सरकार चीन की भी दुश्मन है और कांग्रेस की भी दुश्मन है, मोदी सरकार को ना तो चीन देखना चाहता है और ना ही कांग्रेस देखना चाहती है, जिस प्रकार दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है उसी प्रकार से चीन ने भी कांग्रेस से दोस्ती करने की योजना बनायी है,
अब चीन भारत की कांग्रेस पार्टी से दोस्ती करके उसे बताएगा कि मोदी सरकार का विरोध कैसे करना है। इसी मकसद से चीन ने कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है और कांग्रेस भी चीन जाने के लिए तैयार हो गयी है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के निमंत्रण पर 15 जनवरी से एक सप्ताह के लिए चीन के दौरे पर जाएगा।पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजीव शंकरराव सातव और सुष्मिता देव सहित कई नेता इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे।
पहले कांग्रेस पाकिस्तान से खुला मदद मांग चुकी है की भारत की सत्ता से नरेन्द्र मोदी को हटाने में मदद करो अब कांग्रेस चीन से मोदी को हटाने के लिए गुरुमंत्र लेगी पाकिस्तान हो, चीन हो या हो कांग्रेस, भारत के सारे दुश्मन नरेन्द्र मोदी से परेशान है
..................................................
गौ मांस के साथ पकड़ा गया कांग्रेस का कार्यकर्ता अहमदाबाद मैं मंदिर ले जा रहा था दंगा कराने के लिए अब तो आंखें खोलिए यह सिर्फ कांग्रेस का एजेंडा है यह हम सब भाइयों को आपस में लड़ा कर राज करना चाहते हैं शान से बोलो हम भारतीय हैं
.....................................................................................


No comments:

Post a Comment