Friday 9 June 2017

याद है लोकसभा मे खडगे ने कहा था सडको पर खून बहां देंगे,
अब कही गाय का कही इंसान का...

कल  तक मप्र के नीमच जिले में जो तथाकथित किसान इतने उत्तेजित आक्रोशित थे कि बैंकों और पुलिस थानों को आग लगाने पर उतारू थे। सड़कों पर आती जाती बसों टैक्सियों में बैठे निर्दोष बच्चों बूढ़ों महिलाओं पर बेरहमी से पत्थर बरसा कर उन्हें लहूलुहान कर रहे थे। सैकड़ों ट्रकों और अन्य वाहनों को जलाकर राख कर चुके थे।
लेकिन  जब राहुल गांधी नीमच पहुंचा तो वही तथाकथित किसान उसके स्वागत में ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचने लगे, उन  के हाथों में पत्थर और लाठी डंडो के बजाय राहुल गांधी के स्वागत के लिए फूलों की मालाएं और कांग्रेसी झंडे लहराने लगे।  चीख चीखकर नारा लगाने लगे कि..."राहुल गांधी जिंदाबाद.... और "देश का नेता कैसा हो, राहुल गांधी जैसा हो..."
इसके परिणाम स्वरूप जिस नीमच की हर सड़क पर कल पत्थरबाजी और आगजनी हो रही थी अभीतक उसी नीमच में किसी ने किसी पर एक कंकड़ तक नहीं फेंका बुरीतरह आगबबूला और उत्तेजित आक्रोशित तथाकथित किसान ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए राहुल गांधी का स्वागत करने में व्यस्त हो गए ।
 यह सारा तमाशा देश देख रहा है।
............................................................................


No comments:

Post a Comment