Sunday, 2 June 2013

हिस्ट्री चैनेल पर "बिजनस लीडर" कार्यक्रम में स्वीडिश कम्पनी आईकिया की पूरी हिस्ट्री देखी ....सच में मित्रो, भगवान आइडिया सबको देता है ..लेकिन उस आइडिया को साकार करने के लिए रिस्क उठाने की हिम्मत जिसके पास होती है वही सफल इन्सान बन जाता है ..

आईकिया के मालिक शहर से माचिस खरीदकर गाँव में साइकल के घूम घूमकर बेचते थे ... एक किसान ने उनसे कहा की मेरे पास समय नही है खेती का सीजन है मेरे लिए शहर से आलमारी खरीदकर ला दो .. 

बस उस एक वाक्य ने उनकी जिन्दगी बदल दी ..उन्हें लगा की ऐसे कितने लोग होते है जिनके पास फर्नीचर बनवाने का समय नही होगा ...आज आईकिया विश्व की सबसे बड़ी माड्यूलर फर्नीचर कम्पनी 

No comments:

Post a Comment