पांच अरब मोबाइल फोन के रेकॉर्ड्स पर अमेरिकी इंटेलिजंस एजेंसियों नजर..!!
अमेरिकी सिक्युरिटी एजेंसी एनएसए द्वारा लोगों के ऊपर की जा रही जासूसी का दायरा कितना बड़ा है, इसका पता इस बात से लगाया जा सकता है कि यह एजेंसी रोजाना करीब पांच अरब मोबाइल फोन के रेकॉर्ड्स पर नजर रखती है। इसमें दुनिया के तमाम देशों के अलावा वैसे अमेरिकी नागरिकों का मोबाइल फोन भी शामिल है जो दूसरे देशों में हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने एडवर्ड स्नोडेन द्वारा लीक किए गए दस्तावेजों के हवाले से इस बात की जानकारी दी।
पोस्ट की रिपोर्ट
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एनएसए हर साल उन लाखों अमेरिकियों के लोकेशन का रेकॉर्ड रखती है जो अमेरिका से बाहर किसी और देश में जाते हैं। इसके अलावा यह दूसरे अरबों लोगों के अन्य मोबाइल रेकॉर्ड को मोबाइल नेटवर्क केबल के जरिए जमा करती है। इसका मतलब यह है कि एनएसए को हर मोबाइल फोन के लोकेशन और उसका यूज करने वाले की गतिविधियों की पूरी जानकारी होती है। वॉशिंगटन पोस्ट ने कहा कि एनएसए CO-TRAVELER नाम के एक शक्तिशाली कंप्यूटर प्रोग्राम की मदद से इस काम को अंजाम देती है। रिपोर्ट में कहा गया कि स्नोडेन ने जिन दस्तावेजों का खुलासा किया है उनमें भी इस प्रोग्राम का जिक्र किया गया है।
***पवन अवस्थी ***
No comments:
Post a Comment