Sunday, 17 February 2013

महाभारत कालीन विमान की कलाकृति


अफगानिस्तान में महाभारत कालीन विमान की कलाकृति मिला ***

कुछ लोग मानते हैं कि विमान विद्या विश्व को पश्चिम की देन है. इसमें संशय नहीं कि आज विमान विद्या अत्यंत विकसित अवस्था में पहुंची है...परन्तु महाभारत काल तथा उससे पूर्व भारतवर्ष में भी विमान विद्या का विकास हुआ था. रामायण में पुष्पक विमान का वर्णन आता है. महाभारत में श्रीकृष्ण, जरासंध आदि के विमानों का वर्णन आता है.

कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान में महाभारत कालीन विमान की कलाकृति मिला है. भारत में प्राचीन काल में न केवल विमान विद्या थी, अपितु वह बहुत प्रगत अवस्था में भी थी.
http://reinep.wordpress.com/tag/5000-year-old-viamana-craft-was-found-in-afghanistan/
 — with Yogesh MaliSonu JangraRahul Pandit and Niki Mali.

No comments:

Post a Comment