Monday 18 February 2013

हाल ही में CNN-IBN में पत्रकार सुहासिनी हैदर द्वारा नरेंद्र मोदी जी का
लिया गया इंटरव्यू का एक छोटा सा अंश... "हिंदुत्व" पर पुछा गया प्रश्न
और मोदी जी का जवाब... -
.
सुहासिनी – क्या बीजेपी आज भी हिंदुत्व के मुद्दे को अपने साथ रखती है ??

नरेंद्र मोदी – हिंदुत्व के बारे में आप जानती क्या हैं

सुहासिनी – चलिए छोडिये इस सवाल को ,दूसरी बात करते हैं

नरेंद्र मोदी – नहीं नहीं ,मुझे एक बारी बताइए कि क्या आपको मालुम भी है
कि हिंदुत्व है क्या

सुहासिनी – मैंने इसलिए पूछा क्योंकि बीजेपी आज भी राम मंदिर के बारे में बोलती है
नरेंद्र मोदी – राम मंदिर कार्यक्रम है या हिंदुत्व है ,मुझे पहले ये समझा दीजिए

सुहासिनी – ये हिंदुत्व का ही तो हिस्सा है वरना आप बता दीजिए कि क्या है हिंदुत्व?

नरेंद्र मोदी – मैं बताता हूँ आपको कि क्या है हिंदुत्व , हिंदुत्व कहता
है ‘’ सर्वधर्म समभाव ‘’ यानी सभी धर्मों का सम्मान हो और सभी धर्मों के
प्रति हमारे भीतर अच्छे और समान भाव हों , जरा आप बताएंगी कि इस देश में
कौन है जो इस बात का विरोध करेगा, हिंदुत्व कहता है ‘’ एकमसत् विप्राः
बहुधा वधंती ‘’ यानी सत्य एक है अलग-२ लोग उसको अलग-२ प्रकार से कहते हैं
चाहे वो गीता के जरिये कहें या कुरआन के जरिये या महाभारत के जरिये या
रामायण इत्यादि के जरिये , हिंदुत्व कहता है ‘’ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यन्ते मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्
।। ‘’ यानी सभी सुखी हों सबको आरोग्य मिले सबको अच्छी शिक्षा-दीक्षा मिलेये कहता है हिंदुत्व , है कोई इस देश में जो इसका विरोध करेगा ....

No comments:

Post a Comment