Tuesday 19 February 2013

भारत के बारे मै कुछ जानकारी, जिसे पूरी दुनिया भुला चुकी है

भारत के बारे मै कुछ जानकारी, जिसे
पूरी दुनिया भुला चुकी है
____________________________________________
विश्व के १० शीर्ष धनी व्यक्तियों में ४ भारतीय
हैं.लक्ष्मी मित्तल जो विश्व में पाँचवे हैं
वो इंग्लैण्ड में पहले स्थान पर यनि सबसे
ज्यादा धनी व्यक्ति हैं..और जहाँ तक मैं
जानता हूँ तो बहुत दिन से वो इस स्थान पर हैं..
===============
विश्व का सबसे महँगा घर मित्तल जी का ही है
जो इंगलैण्ड में बना हुआ है जिसकी कीमत
७०करोड़ पॉण्ड है…
=================
Hp (कमप्युटर बनाने वाली कम्पनी) के जेनेरल
मैनेजर राजीव गुप्ता हैं जो भारतीय हैं…
=====================
Fb फेसबुक के जनक दिब्य नरेंद भारतीय ही हैं…
जिस पर हाल ही मै एक फिल्म बनी है थे सोसल
नेटवर्क
================
पेंटियम चिप(Pentium chip) जिस पर
अभी ९०% कमप्युटर काम करते हैं के
निर्माता विनोद दह्म हैं(ये भी भारतीय हैं)
==========
हॉटमेल(hotmail) के संस्थापक(founder)और
निर्माता( creator) सबीर भाटिया भारतीय
ही हैं…
==============
अमेरिका के ३८% डॉक्टर और १२% वैज्यानिक
भारतीय हैं..(आज से ६-७ साल पहले मैंने
किसी पत्रिका में ये आँकडा़ ५०%
देखा था कि अमेरिका में ५०% डॉक्टर और
वैज्यानिक भारतीय मूल के हैं..)
पूरे विश्व में भारतीयों की स्थिति.- IBM में
नौकरी करने वालों में २८% “intel”में १७%
“NASA”में ३६% और Microsoft में ३४%
==================
Sun Microsystems” के सह-संस्थापक–विन­
ोद खोसला
================
फ़ॉर्चून मैग्जीन के नए रिपोर्ट के अनुसार अजीज
प्रेमजी दुनिया के तीसरे धनी व्यक्ति हैं
जो विप्रो के CEO हैं..
============
AT & T-Bell जो कि C,C++ जैसे कमप्युटर
भाषा के निर्माता हैं के अध्यक्ष –अरुण
नेत्रावाली
================
Microsoft Testing Director of
window 2000 —- – सन्जय तेजव्रिका
===================
1. Chief Executive of
CitiBank,Mckensey & Stanchart—
Victor Menezes,Rajat Gupta & Rana
Talwar..
=================
आईटी क्षेत्र में तो भारत नम्बर एक है ही पर
किसी भी क्षेत्र में आप देख लो १ से १० में होंगे
ही..एविएशन क्षेत्र में नौवें पर मध्यम
तथा भारी वाहनों में चौथे पर कार में
ग्यारहवाँ दोपहिया और तीनपहिया में एशिया में
पहले स्थान पर …
=================
अमेरिका और जापान के बाद भारत ही ऐसा देश
है जिसने खुद से सुपर कमप्युटर का निर्माण
किया है.
=================
इस तरह एक-एक कर भारत की वर्त्तमान
उपलब्धियों को गिनाना संभव नहीं है
————————–————————–

No comments:

Post a Comment