Thursday 15 August 2013

चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----

चाणक्य के 15 सूक्ति वाक्य ----
1) "दूसरो की गलतियों से सीखो अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम पड़ेगी।"
2)"किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना चाहिए ---सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।"
3)"अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न दो पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास करवाते रहना चाहिए।"
4)"हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है --यह कडुआ सच है।"
5)"कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे पूछो ---मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ? इसका क्या परिणाम होगा ? क्या मैं सफल रहूँगा ?"
6)"भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये इस पर हमला करदो यानी भय से भागो मत इसका सामना करो।"
7)"दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष काविवेक और महिला की सुन्दरता है."
"काम का निष्पादन करो , परिणाम से मतडरो।"
9)"सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
10)"ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसते हैँ अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।"
11) "व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है जन्म से नहीं।"
12) "ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं उन्हें दोस्त न बनाओ , वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेँगे । सामान स्तर के मित्र ही सुखदाई होते हैं।"
13) "अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो , छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो , सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो , आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
14) "अज्ञानी के लिए किताबें और अंधे के लिए दर्पण एक सामान उपयोगी है।"
15) "शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है। शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है। शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य दोनों ही कमजोर हैं।

..............................................................................

किस बात पर गर्व करे.....??
लाखों करोड़ के घोटालों पर...?
85 करोड़ भूखे गरीबों पर...?
62 प्रतिशत कुपोषित इंसानों पर...?
या क़र्ज़ से मरते किसानों पर...?
किस बात पर गर्व करे.....??

जवानों की सर कटी लाशों पर...?
सरकार में बैठे अय्याशों पर....?
स्विस बैंकों के राज़ पर...?
प्रदर्शनकारियों पर होते लाठीचार्ज पर...?
किस बात पर गर्व करे......??

राज करते कुछ परिवारों पर....?
उनकी लम्बी इम्पोर्टेड कारों पर....?
रोज़ हो रहे बलात्कारों पर...?
या भारत विरोधी नारों पर...?
किस बात पर गर्व करे......??

महंगे होते आहार पर....?
अन्याय की हाहाकार पर....?
बढ़ रहे नक्सलवाद पर....?
या देश तोड़ते आतंकवाद पर....?
किस बात पर गर्व करे.......??

जवानों की खाली बंदूकों पर....?
सुरक्षा पर होती चूकों पर....?
पेंशन पर मिलते धक्कों पर.....?
या IPL के चौकों-छक्कों पर....?
किस बात पर गर्व करे......?????????



...............................................................


कौन सी कम्पनी हमारे देश में कब आयी और कितनी पूँजी ले कर आयी.... ??
--शालीमार पेन्टस लि॰ 1901 में आयी थी 63 लाख रूपये ले कर ।
--बाटा इण्डिया लि॰ 1930 में आयी 70 लाख रूपये ले कर ।
--हिन्दुस्तान लीवर लि॰ 1931 मेंआयी 24 लाख रूपये ले कर ।
--युनियन कार्बाईड इण्डिया लि॰ 1934 में आयी 8.36 करोड रूपये ले कर ।
--कालगेट पामोलिव 1937 में आयी 1.5 लाख रूपये लेकर ।
--जॉफ्रीमैन कंपनी लि॰ 1943 में आयी 5 लाख रूपये ले कर।
--हिन्दुस्तान सीबा गायगी लि॰ 1947 में आयी 4.57 करोड रूपये ले कर ।
--जर्मन रेमेंडीज लि॰ 1949 में आयी 64 लाख रूपये ले कर ।
--जॉन्सन एन्ड जॉन्सन लि॰ 1957 में आयी 24 लाख रूपये ले कर ।
--ऑडको इण्डिया लि॰ 1961 में आयी 12 लाख रूपये ले कर ।
--नीडल रोलर बेअरिंग कंपनी 1965 में आयी 10 लाख रूपये ले कर ।
... यह कम्पनियाँ हमारे देश में कुछ रूपये लेकर आयी थी और आज हमारे देश में करोडों रूपये कमा रही हैं। हिन्दुस्तान यूनिलिवर एक साल में 1500 करोड रूपये विज्ञापन पर खर्च कर देती हैं। अब आप आसानी से समझ गये होगे की वो इतने रूपये विज्ञापन पर खर्च कर रही हैं तो उसकी कमाई कितनी होगी ? अगर कोई अब भी कहता हैं कि विदेशी कम्पनियाँ हमारे देश में रोजगार देती हैं हमारे देशकी अर्थव्यवस्था को सुधारती हैं तो उस से बडा मुर्ख और कोई नहीं हैं।
......................................................................................



No comments:

Post a Comment