Thursday 15 August 2013

पाकिस्तान व भारत दो उपनिवेश बनाए गए थे

 वास्तव मे आप अब भी गुलाम है , क्या आज मन मोहन सिंह का भाषण सुनकर लग रहा था की किसी स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहा है ? नहीं ! बिलकुल नहीं ! उसका कारण ये है की भारत अभी स्वतंत्र नहीं हुआ वो आज भी ब्रिताइन का उपनिवेश(dominion) है , 15 अगस्त 1947 को पाकिस्तान व भारत दो उपनिवेश बनाए गए थे , स्वतंत्र देश नहीं , इसी कारण पूरा कानून अंग्रेज़ो का पूरी कार्य अंग्रेजी मे होता है कुछ लोग फिर भी विश्वास नहीं करते उनको देखकर लगता है काटजू साहब ने सही कहा है 90 % भारतीय मूर्ख होते है अब नीचे दिया डॉकयुमेंट भी देख ले फिर भी आपको इस तथा कथित स्वतन्त्रता दिवस की शुभ कामनाए ||

No comments:

Post a Comment