Wednesday, 14 August 2013

देश में "राष्ट्रवाद" को पनपने ही नहीं दिया

संविधान में जब भारत को राष्ट्र ही नहीं बनाया,
तो कांग्रेस ने "राष्ट्रवाद" को जनम ही नहीं लेने दिया ....

संविधान के Preamble को देखें तो उसमे पाएंगे कि:

PREAMBLE TO CONSTITUTION OF INDIA:-

WE, THE PEOPLE OF INDIA, having solemnly resolved to constitute India into a _1[SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC] and to secure to all its citizens:
JUSTICE, social, economic and political;
LIBERTY of thought, expression, belief, faith and worship;
EQUALITY of status and of opportunity;
and to promote among them all
FRATERNITY assuring the dignity of the individual and the _2[unity and integrity of the Nation];
IN OUR CONSTITUENT ASSEMBLY this twenty-sixth day of November, 1949, do HEREBY ADOPT, ENACT AND GIVE TO OURSELVES THIS CONSTITUTION.

Article 1 of Constitution says:

"India, that is Bharat, shall be a Union of States"

Article 2 of Constitution says:

"Parliament may by law admit into the Union, or establish, new States on such terms and conditions, as it thinks fit"

आप देख सकते हैं कि संविधान में भारत को "देश" या "राष्ट्र" कहा ही नहीं
गया, एक जगह "रिपब्लिक" कहा गया और दूसरी जगह "राज्यों की यूनियन"
कहा गया।
 सच्चाई यही है कि जब हम एक राष्ट्र ही नहीं हैं तो राष्ट्रवाद कहा से
पनपता। कांग्रेस ने देश में "राष्ट्रवाद" को पनपने ही नहीं दिया जिसकी
वजह से क्षेत्रवाद हावी हो गया, देश के प्रति समर्पण की कमी आम आदमी
में देखी जा सकती है और राजनितिक दल अपनी अपनी तिजोरियां
भरते रहे।
इस संविधान को बनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा योगदान था और कांग्रेस
ने ही देश पर 55 साल राज किया है। "राष्ट्रवाद" की कमी की वजह से ही
आज कांग्रेस देश हित में आवाज़ उठाने में ना-काबिल है और देश को
दुर्दशा में पहुंचा दिया है, छोटे मोटे देश भी हमें हड़का देते है और हम चुप
रह जाते हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशो और आतंकियों के
खिलाफ अपने मुस्लिम वोट बैंक की वजह से ठोस कारवाई करने में
कांग्रेस समर्थ नहीं है। राष्ट्रवाद को महत्व दिया होता तो आज जम्मू
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होते हुए भी हमसे अलग जैसा ना
होता।
क्या शुभकामनायें दूँ अपने देशवासियों को भारत के स्वतंत्रता दिवस
पर, दिल खुश है जितना, उतना उदास भी है देश की दुर्दशा देख कर।

(सुभाष चन्द्र)
14/8/13
.............................................................................................


एक सत्य कथा
----------------------
फेस बुक पर एक लड़का औए एक लड़की में प्यार हो गया .
दोनों अपने प्रोफाइल पिक्चर पर नकली फोटो लगा कर क़सम
खाते थे कि मेरा ही फोटो है .एक दिन दोनों ने चैटिंग के दौरान एक
दूसरे को मिलने बुलाया . लड़की ने कहा कि कनक सिनेमा के पास
खाली प्लाट में जींस और काली टी शर्त पहन कर खडी मिलूंगी .
लड़के को सही वक्त पर वह वहाँ खड़ी मिली . उसने पीछे से जाकर
उसे किस किया और गुलाब हाथ में देने को ज्यों ही आगे की तरफ़
आया तो दोनों गश खालकर गिर पड़े . दोनों सगे भाई - बहन थे .
दोनों का साइकेट्रिक इलाज अभी तक चल रहा है...
सीख :-
फेसबुक पर अपना खुद का ही प्रोफाइल पिक लगाएं , किसी और
का नहीं . फेस बुक को ईमानदार और पार दर्शी बनाने के लिए
इस पोस्ट को शेयर करें .
नोट: लडकियाँ अपनी फोटो नही लगाये क्योकि उनकी फोटो का मिस यूज़ होता है प्रोन और डेटिंग साईट पर ।

.........................................................................

श्रीनगर : बुर्काधारी युवतियों ने पाकिस्तानी झंडे लहराए...

वादी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कुछ बुर्काधारी युवतियों ने लाल चौक से सटे प्रताप पार्क में पाकिस्तानी झंडे लहराए।
साथ ही पाकिस्तानी राष्ट्रगीत भी गाया। इसके बाद पार्क की रेलिंग से झंडे बांधकर वहां से निकल गईं।
बाद में पुलिस ने झंडों को वहां से उतार अपने कक्जे में ले लिया।
इन युवतियों का संबंध कश्मीर की प्रमुख महिला अलगाववादी संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत से बताया जा रहा है।

......................................................................


रंगून के 'जुबली हॉल' में दिया गया भाषण उनका ऐतिहासिक भाषण था, जिसमें उन्होंने कहा था कि "स्वतंत्रता बलिदान चाहती है। आपने आज़ादी के लिए बहुत त्याग किया है, किन्तु अभी प्राणों की आहुति देना शेष है। आज़ादी को आज अपने शीश फूल चढ़ा देने वाले पागल पुजारियों की आवश्यकता है। ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है, जो अपना सिर काटकर स्वाधीनता देवी को भेट चढ़ा सकें। तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा।" इसके बाद सुभाष भारतीयता की पहचान ही बन गए थे।

..........................................................................






No comments:

Post a Comment