Tuesday, 2 July 2013

आतंकवादियों का ATM है.....!!!

आतंकवादियों का ATM है.....!!!

विकीलीक्स ने खुलासा किया है कि सऊदी अरब आतंकवादियों को आर्थिक मदद देने का मुख्य केंद्र है, इसके अलावा क़तर, कुवैत, संयुक्त अमीरात आताकियों को धन उपलब्ध कराते हैं, फिर यह धन भारत तक भेजा जाता है, जो मदरसों, मस्जिदों के नाम से बाँट दिया जाता है...

मुम्बई हमलों के आरोप में गिरफ्तार लश्कर के नेता जाकी उर रहमान ने कहा
कि हम ''धार्मिक कामों के नाम से धन जमा करते हैं"..

न्यू यार्क टाइम्स और SKY NEWS ने बताया कि भारत में मदरसों, हज, इस्लाम का प्रचार करने के लिए हर साल करीब 23 करोड़ रुपया दिया जाता है... जिस से पाकिस्तानी आतंकी भारत में बैठे मुसलमानों की मदद से अपना काम करते हैं...

जब यहाँ के मुसलामन कोई आतंकी काम करते हैं, तो तुरंत ही सेकुलर उनके बचाव में आगे आ जाते हैं, लोगों को मुद्दों से हटाने के लिए और व्यस्त रखने के लिए कभी सलमान खान और केटरीना के किस्से उछाले जाते हैं या कभी दिग्विजय सिंह जैसा कुत्ता को भौंकने के लिए आगे कर दिया जाता है, और लोग बेहोश पड़े रहते हैं..

अभी भी समय है जागो दोस्तों.... ये एक स्टेट्स मात्र नहीं है...

हिंदू बनो सेक्युलर कीड़े नहीं !!

इन लोगों की फ़ौज अपने 55 देशों को तो पहले ही निगल चुकी है, अब इनकी नजर है सुपर पावर बनते हुए भारत देश के ऊपर..

इन लोगों की फ़ौज को विकास या शांति से दूर- दूर तक कुछ लेन- देना नहीं है, इनका काम है खुद मर जाओ और अपने साथ पचास- सौ को लेकर मर जाओ, खुद बर्बाद हो जाओ और सामने वाले को भी पूरी तरह से बर्बाद कर दो.. ताकि जन्नत में जाकर हूरों का रसपान किया जा सके.. 
.......................................................................................................................
गुजरात सरकार को विश्व में दूसरी सबसे अच्छी राज्य सरकार घोषित किया गया है और इसे घोषित किया है इंटरनेशनल कोंसिल ऑफ़ यू.एन . ने ........

10 साल पहले गुजरात पर विश्व बैंक का 50,000 करोड़ रूपये क़र्ज़ था

लेकिन आज गुजरात सरकार के ही 1 लाख करोड़ रूपए विश्व बैंक में जमा हैं .

आज गुजरात में -----------

1.--कोई शराब की दुकान नहीं है .
2.--24 घंटे बिजली उपलब्ध है .
3.--100% महिलाये पढ़ रही हैं .
4.--पुरे भारत का 15% आयत गुजरात से होता है.
5.--शेयर मार्किट में 30% गुजरात का निवेश है .
6.--टाटा,रिलायंस ,फोर्ड ,नोकिया,बी.एम.डब्लू.,हौंडा इत्यादी सब गुजरात में हैं

और अगले 10 साल में ये सिंगापुर को पीछे छोड़ने वाला है ...

.........................................................................................................................

No comments:

Post a Comment