Sunday, 30 March 2014

गुजरात के पुलिस थानों में




गुजरात के पुलिस थानों में जल्द ही कैमरा युक्त आधुनिक टच-स्क्रीन मशीनें लगने जा रही हैं। इससे शिकायतकर्ताओं को मामला दर्ज कराने के लिए किसी के रसूख या सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही शिकायत लेने से पुलिसवालों के इनकार करने पर लोग अपना वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिग करके सीधे जिला पुलिस मुख्यालय भेज सकेंगे।
अगले महीने से टच स्क्रीन का प्रयोग शुरू होने जा रहा है। अहमदाबाद के हर थाने में यह मशीन इंस्टाल की जाएगी। इस पर महज एक बटन दबा कर शिकायत की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिग तैयार की जा सकेगी। इसके बाद इसे सीधे जिला पुलिस मुख्यालय भेजा जा सकेगा।
'देश में टच स्क्रीन का इस तरह कहीं उपयोग नहीं हो रहा है। 25 से 30 हजार की लागत के इस डिवाइस की डिजाइन तैयार करने के लिए हमने आंध्रप्रदेश की एक आईटी कंपनी से कहा है ताकि शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया सरल हो।'Arvind Jadoun

No comments:

Post a Comment