बेलगांव (कर्नाटक) - चिक्कोडी तहसील स्थित यमगर्णीमें तौसीफ मेहबूब सनदी (आयु २५ वर्ष) ने अपने मालिककी पत्नीको प्रेमजालमें फांसकर उसके साथ उसके साढे चार वर्षके बच्चेका अपहरण किया । इस घटनासे संतप्त हिंदुत्ववादियोंने संगठित होकर, `विवाहित महिला शीघ्र घर वापिस आनी चाहिए, अपहरण करनेवाले तौसीफके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें, अन्यथा इस घटनाके संदर्भमें आक्रामक भूमिका अपनाई जाएगी’, ऐसी चेतावनी दी । इससे घबराकर तौसीफके परिवारवालोंने तौसीफ एवं विवाहिताको तुरंत यमगर्णी बुलाया तथा हिंदुत्ववादियोंने तौसीफके लव जिहादका षडयंत्र निरस्त कर दिया ।
१. विवाहिताके पतिका व्यवसाय था । तौसीफ वहां एक कार्यकर्ता था । कार्य करते समय अपने मालिकके घरपर उसका आना-जाना रहता था । इसीका अपलाभ उठाकर उसने महिलाको झूठे प्रेमजालमें फांस लिया ।
२. २३ फरवरीको दोपहर २ बजे तौसीफने दोनोंका अपहरण कर उन्हें धारवाड (कर्नाटक)स्थित एक होटलमें रखा ।
३. आरंभमें इस घटनाके संदर्भमें उस महिलाके पतिको पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट करने का साहस नहीं हो रहा था । दो दिन पश्चात हिंदुत्ववादियोंके साहस बंधानेपर वे पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट करनेको सिद्ध हो गए ।
४. निपाणी (जिला बेलगांव)के बसवेश्वर पुलिस थाना (ग्रामीण क्षेत्र )स्थित थाना अंमलदार खोतने अपहरणका परिवाद प्रविष्ट न कर प्रथम पत्नी खो जानेका साधारण परिवाद प्रविष्ट कर तौसीफके विरुद्ध अपहरणका अपराध प्रविष्ट करनेमें टालमटोल की । तथा इस परिवादकी प्रति देने हेतु भी उस महिलाके पतिको ६ घंटे लटकाया ।
५. २६ फरवरीको हिंदुत्ववादियोंने बैठक आयोजित कर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंकी सूचनानुसार गांवके धर्मांधोंको समझाया । बैठकमें तौसीफके विरुद्ध तीव्र आंदोलन छेडनेकी चेतावनी , ३ मार्चको तौसीफ उस महिला एवं बच्चाको लेकर पुलिस थाना आया ।
१. विवाहिताके पतिका व्यवसाय था । तौसीफ वहां एक कार्यकर्ता था । कार्य करते समय अपने मालिकके घरपर उसका आना-जाना रहता था । इसीका अपलाभ उठाकर उसने महिलाको झूठे प्रेमजालमें फांस लिया ।
२. २३ फरवरीको दोपहर २ बजे तौसीफने दोनोंका अपहरण कर उन्हें धारवाड (कर्नाटक)स्थित एक होटलमें रखा ।
३. आरंभमें इस घटनाके संदर्भमें उस महिलाके पतिको पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट करने का साहस नहीं हो रहा था । दो दिन पश्चात हिंदुत्ववादियोंके साहस बंधानेपर वे पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट करनेको सिद्ध हो गए ।
४. निपाणी (जिला बेलगांव)के बसवेश्वर पुलिस थाना (ग्रामीण क्षेत्र )स्थित थाना अंमलदार खोतने अपहरणका परिवाद प्रविष्ट न कर प्रथम पत्नी खो जानेका साधारण परिवाद प्रविष्ट कर तौसीफके विरुद्ध अपहरणका अपराध प्रविष्ट करनेमें टालमटोल की । तथा इस परिवादकी प्रति देने हेतु भी उस महिलाके पतिको ६ घंटे लटकाया ।
५. २६ फरवरीको हिंदुत्ववादियोंने बैठक आयोजित कर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंकी सूचनानुसार गांवके धर्मांधोंको समझाया । बैठकमें तौसीफके विरुद्ध तीव्र आंदोलन छेडनेकी चेतावनी , ३ मार्चको तौसीफ उस महिला एवं बच्चाको लेकर पुलिस थाना आया ।
No comments:
Post a Comment