- 1947 का बंटवारा
1984 के सिख विरोधी दंगों के दाग किसके ऊपर हैं उस समय मुख्यमन्त्री प्रधानमंत्री कौन था ?
1992 मैं मुख्यमन्त्री कौन था
2012 दंगे किस के राज में हुए
मुजफ्फरनगर दंगे किसके राज में हुए मैं तो गिन गिन के थक चुकी हूँ 700 से ज्यादा साम्प्रदायिक घटनाओं दंगों का इतिहास है कांग्रेस पार्टी का और इस से आगे चलो तो कोयले की कालिख किसके मुँह पर लगी है किसके राज में ये सब घोटाले बड़े घोटाले हुए हैं ??? अगर इन सब के बाद भी ये कांग्रेस वाले दूसरों में इल्जाम लगाते हैं तो मुझे ये बैमानी लगती है
– भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी जी प्रेस वार्ता 8 अक्टूबर 2013,,,
.......................................................
हम जब उस भारत की कल्पना करते हँ जिस भारत में दूध-दही की नदिया बहती थी तो उस भारत को सिर्फ कल्पना में ही देख सकते हैं, लेकिन आपको प्रत्यक्ष देखना हँ तो श्री गौ धाम महातीर्थ पथमेड़ा (दुनिया की सबसे बड़ी गोशाला) जाइये वहाँ आपको दुध-दही की नदिया बहने वाले भारत का दर्शन हो जायेगा।
श्री पथमेड़ा में श्री गिरिराज धरण मन्दिर जहाँ से परिक्रमा शुरू होती हैं उसी के पास एक वाटर कूलर लगा हुआ है जिसमे छाछ डाली हुई हैं वहाँ के गौ-सेवक बताते हैं कि यहाँ 24 घंटे भारतीय देशी नस्ल की गौ-माता की छाछ भरी रहती हँ कोई भी पी सकता है। काश ऐसा पूरे भारत में हो जाये।
फोटो में हैं श्री बुधगीरी जी महाराज की मंढी फतेहपुर शेखावाटी सीकर के महंत और महान गौ सेवक श्री दिनेशगिरी जी महाराज और उन के सहयोगी गौ सेवक श्री सुनील जी।
................................................................
1984 के सिख विरोधी दंगों के दाग किसके ऊपर हैं उस समय मुख्यमन्त्री प्रधानमंत्री कौन था ?
1992 मैं मुख्यमन्त्री कौन था
2012 दंगे किस के राज में हुए
मुजफ्फरनगर दंगे किसके राज में हुए मैं तो गिन गिन के थक चुकी हूँ 700 से ज्यादा साम्प्रदायिक घटनाओं दंगों का इतिहास है कांग्रेस पार्टी का और इस से आगे चलो तो कोयले की कालिख किसके मुँह पर लगी है किसके राज में ये सब घोटाले बड़े घोटाले हुए हैं ??? अगर इन सब के बाद भी ये कांग्रेस वाले दूसरों में इल्जाम लगाते हैं तो मुझे ये बैमानी लगती है
– भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी जी प्रेस वार्ता 8 अक्टूबर 2013,,,
.......................................................
हम जब उस भारत की कल्पना करते हँ जिस भारत में दूध-दही की नदिया बहती थी तो उस भारत को सिर्फ कल्पना में ही देख सकते हैं, लेकिन आपको प्रत्यक्ष देखना हँ तो श्री गौ धाम महातीर्थ पथमेड़ा (दुनिया की सबसे बड़ी गोशाला) जाइये वहाँ आपको दुध-दही की नदिया बहने वाले भारत का दर्शन हो जायेगा।
श्री पथमेड़ा में श्री गिरिराज धरण मन्दिर जहाँ से परिक्रमा शुरू होती हैं उसी के पास एक वाटर कूलर लगा हुआ है जिसमे छाछ डाली हुई हैं वहाँ के गौ-सेवक बताते हैं कि यहाँ 24 घंटे भारतीय देशी नस्ल की गौ-माता की छाछ भरी रहती हँ कोई भी पी सकता है। काश ऐसा पूरे भारत में हो जाये।
फोटो में हैं श्री बुधगीरी जी महाराज की मंढी फतेहपुर शेखावाटी सीकर के महंत और महान गौ सेवक श्री दिनेशगिरी जी महाराज और उन के सहयोगी गौ सेवक श्री सुनील जी।
................................................................
No comments:
Post a Comment