Monday 20 June 2011

..हर बात की माफ़ी नहीं मिलती....

हर बात की माफ़ी नहीं मिलती....
छोटे मोटे अपराधों को जनता उतनी गंभीरता से नहीं लेती ..लेकिन वह हर बात को भूल जाएगी यह सोचना भी गलत है... शराब की खपत बढाए जाने पर आमजनता में सख्त नाराजगी है .. विशेष कर माताएं बहने आपको माफ़ नहीं करेंगी ....आपने पिछले  सात साल से प्रदेश के युवाओं को राज्य प्रशासनिक सेवा में प्रवेश नहीं दिया है ..बच्चों  की उम्र निकल गई.. वो आपको माफ़ नहीं करनेवाले ..अस्पतालों में डाक्टर  मिलते नहीं.., दवाएं काल बाह्य हो चुकी होती हैं.. .स्कूल में मास्टर नहीं मिलते ,अफसरों पर मंत्रियों की भी नहीं चलती, बात पाठ्यपुस्तक निगम की हो या उच्च शिक्षा की.. कहीं पर भी ऐसा नहीं दीखता की इस प्रान्त में सरकार नाम की भी कोई चीज है ..
लोगों ने सरकार चलाने के लिए  आपको चुना था ...लोग तो देख रहें हैं  ना..आप क्या सोचते हैं ..वो यह सब भूल जाएँगे ...?

No comments:

Post a Comment