Friday 31 July 2015

दाउद के गुर्गे छोटा शकील ने भारत सरकार को याकूब मेमन को फांसी देने पर धमकी देते हुए कहा कि ''भारत को इसके परिणाम भुगतने होंगे !
दूसरी तरफ कांग्रेस और हमारी गद्दार मिडिया ने भी याकूब मेमन की फांसी का पुरजोर विरोध किया था......अब आप कुछ समझे....दाउद की गैंग और कांग्रेस के विचार इतने आपस में मिलते क्यों है ?
‪#‎कुलदीपबिश्नोई‬
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अरबियों का प्रचीन धर्म कौन सा था ?
येरुश्लम ( ईज़राईल ) जिसको अरबी में "बैत् अल मुकद्दस" यानी कि पवित्र स्थान बोला जाता है । ईसाई, यहूदी और मुसलमान इसे पवित्र स्थान मानते हैं । जिसमें एक ८ लाख दिनार का एक पुस्तकालय है जो कि तुर्की के गवर्नर ने सुल्तान अब्दुल हमीद के नाम पर बनवाया था ।
# इस पुस्तकालय में हज़ारों की संख्या में प्राचीन पाण्डुलिप्पियाँ संगर्हित हैं जो कि ऊँट की झिल्लियों, खजूर के पत्तों , जानवर के चमड़ों पर लिखी हुईं हैं । इनमें अरबी, इब्रानी, सिरियानी, मिश्री भाषाओं में लिखे भिन्न काल के सैंकड़ों नमूने हैं ।
# इनमें ऊँट कि झिल्ली पर लिखी एक पुस्तक है जिसका नाम है "सैरुलकूल" जो कि अरब के प्रचीन कवियों का इतिहास है । जिसका लेखक है "अस्मई" । 

# इस्लाम के इतिहास में जगद्विख्यात बादशाह हुए हैं जो कि अलिफ लैला की कहानियों के कारण प्रसिद्ध हुए हैं । इनका नाम था "खलीफा हारूँ रशीद" आज से करीब 1336 वर्ष पहले ।
# और यही "अस्मई" नामक लेखक खलीफा के दरबार में शोभायमान था जिसने प्राचीन अरबीयों का इतिहास बड़ी मेहनत से अपनी पुस्तक "सैरुलकूल" में लिखा था ।
तो अस्मई ने बादशाह को दरबार में जो लिखा हुआ इतिहास था वह कुछ ऐसे सुनाया :--
(१) मक्का नगर में एक मंदिर था । जिसको सभी अरबवासी पवित्रस्थान मानते थे । वहाँ दर्शन करने को जाने वाले यत्रीयों के साथ बहुत लूटपाट होती रहती थी और कई बार हत्याएँ होती रहती थीं । जिससे कि यात्रीयों की संख्या में कमी ही देखने को मिलती थी तो ऐसे में अरब की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना ही था । जिसे रोकने के लिए अरब वासियों ने चार ऐसे महीने निश्चित किया जिसे कि "अशहरुलहराम" ( पवित्र मास ) कहा जाता है । इन महीनों में मेला लगता था जिसे कि "अकाज़ " कहा जाता था ।
(२) अकाज़ में कवि सम्मेलन रखा जाता था । दूर दूर से अरबी कवि अपनी कविताएँ ( कसीदे ) पढ़ने के लिए आया करते थे । जिन १० कवियों की कविताएँ सबसे श्रेष्ठ और उत्तम होती थीं । उनको सोने की पट्टियों पर खुदवा कर या फिर ऊँट की झिल्लियों पर या खजूर के पत्तों पर लिखवाकर मक्का मंदिर में सुरक्षित रखा जाता था । और कवि शिरोमणियों को बहुत भारी ईनाम दिए जाते थे ।
(३) ऐसे ही हर वर्ष कवि सम्मेलन होते रहते थे और अरबी कसीदे मक्का के अंदर सुरक्षित रखे जाते थे ।
(४) जब मुहम्मद साहब ने ईस्लाम का झंडा बुलंद करके यहूदियों की खैबर की बस्ती उजाड़ कर मक्का पर आक्रमण किया तो तब वहाँ पर पड़ी 360 मूर्तीयाँ और अरबी कसीदे तहस नहस करवाने शुरू कर दिए । लेकिन मुहम्मद साहब के लशकर में एक "हसन बिन साबित" नाम का अरबी कवि भी था । जो कि साहित्य प्रेमी होने के कारण मुहम्मद साहब के द्वारा हो रहे कसीदों के नाश को सहन न कर सका । और बहुत से बहुमूल्य कसीदे अपने साथ लेकर सुरक्षित मक्का से निकल गया । और उन कसीदों को अपने पास सुरक्षित रखा ।
(५) ये कसीदे "हसन बिन साबित" के देहान्त के बाद उसकी तीसरी पीढ़ी में "मस्लम बिन अस्लम बिन हसान" के पास परम्परा से आए । और उसी समय में बगदाद में एक "खलीफा हारूँ रशीद" नाम का विख्यात साहित्य प्रेमी था । जिसकी चर्चा दूर दूर तक थी । उससे प्रभावित होकर मस्लम ये कसीदे लेकर मदीना से बगदाद रवाना हुआ ।
(६) मसल्म ने वे कसीदे मुझे ( अस्मई को ) दिखाए । जिनकी संख्या 11 हैं । तीन कसीदे तो एक ही कवि जिसका नाम "लबी बिन अख़्तब बिन तुर्फा" के हैं जो सोने के पत्रों पर अंकित हैं । बाकी 8 कसीदे ऊँट की झिल्लियों पर अन्य कवियों के हैं । ये लबी नामक कवि मुहम्मद साहब से 2300 साल पुराना है । { यानि कि आज से 1336 + 2300 = 3636 वर्ष पुराना हुआ }
(७) मस्लम को 'हजरत अमीरुलमोमीन' ने इसके लिए बहुत बड़ा ईनाम दिया है ।
लबि बिन अख़्तब बिन तुर्फा ने जो अरबी शेयर लिखे हैं उनमें से पाँच शेर इस पुस्तक "सैरुलकूल" में लिखे हैं जिनको अस्मई ने बादशाह के दरबार में पेश किया था :-
(1) अया मुबारक -अल- अर्जे युशन्निहा मिन-अल-हिन्द । व अरदिकल्लाह यन्नज़िजल ज़िक्रतुन ।।
अर्थात :- अय हिन्द की पुन्य भूमि तूँ स्तुति करने के योग्य है क्योंकि अल्लाह ने अपने अलहाम अर्थात् दैवी ज्ञान को तुझ पर उतारा है ।
(2) वहल बहलयुतुन अैनक सुबही अरब अत ज़िक्रू । हाज़िही युन्नज़िल अर रसूलु मिन-आल-हिन्दतुन ।।
अर्थात् :- वो चार अलहाम वेद जिनका दैवी ज्ञान ऊषा के नूर के समान है हिन्दुस्तान में खुदा ने अपने रसूलों पर नाज़िल किए हैं ।
(3) यकूलून-अल्लाहा या अहल- अल- अर्ज़े आलमीन कुल्लहुम । फत्तबाऊ ज़िक्रतुल वीदा हक्क़न मालम युनज्ज़िलेतुन ।
अर्थात् :- अल्लाह ने तमाम दुनिया के मनुष्यों को आदेश दिया है कि वेद का अनुसरण करो जो कि निस्सन्देह मेरी ओर से नाज़िल हुए हैं ।
(4) य हुवा आलमुस्साम वल युजुर् मिनल्लाहि तन्ज़ीलन् । फ़-ऐनमा या अख़ीयु तबिअन् ययश्शिबरी नजातुन् ।।
अर्थात् :- व ज्ञान का भँडार साम और यजुर हैं जिनको अल्लाह ने नाज़िल किया है । बस भाईयों उसी का अनुसरण करो जो हमें मोक्ष का ज्ञान अर्थात् बशारत देते हैं ।
(5) व इस्नैना हुमा रिक् अथर नाहिसीना उख़्वतुन् । व अस्ताना अला ऊँदव व हुवा मशअरतुन् ।।
अर्थात् :- उसमें से बाकी के दो ऋक् और अथर्व हैं जो हमें भ्रातृत्व का ज्ञान देते हैं । यो कर्म के प्रकाश स्तम्भ हैं, जो हमें आदेश देते हैं कि हम इन पर चलें ।
अब इन पाँच शेयरों से स्पष्ट है कि लबी नामक कवि वेदों के प्रती कितना आस्थावान था । और उन प्रमाणों को पढ़कर कोई मुसलमान भी नहीं मुकर सकता है क्योंकि वेदों न नाम स्पष्ट आया है । और न हि ये कह सकता है कि ये वो वाले वेद नहीं जिसको आर्य लोग मानते हैं । भारत में ही ब्राह्मणों की पतित शाखा थी जिसको शैख बोला जाता था । वही ईरान होते हुए अरब में बसी है । क्योंकि अरब में घोड़े उत्तम नसल के पाए जाते हैं ( आज भी ) । तो जिस देश में उत्तम घोड़े हों उस स्थान को शैख ब्राह्मणों ने अर्व नाम दिया था । अर्वन् संस्कृत नाम है घोड़े का । और अर्व कहते हैं अश्वशाला को । मुहम्मद साहब के कुछ समय पहले तक अरब में शैवमत, बौद्धमत और वाममार्ग का प्रचार रहा है जिस कारण मुहम्मद साहब को बौद्धों के मूर्तीयों से उग्र घृणा हो गई थी । जिसको उन्होंने बुतपरस्त कहा है ।

21 HINDU TEMPLES OUTSIDE INDIA YOU SHOULD NOT MISS TO VISIT

Share the joy
  • 1K+
  • 2

Here are some of the most amazing Hindu Temples outside India.

1. TANAH LOT TEMPLE, BALI, INDONESIA.1

Situated on a large rock on the sea at Indonesia the Tanah Lot is one of the most famous Hindu temples in Bali. This temple is one of the 7 sea temples, each within eyesight of the next, which form a chain along the south-western coast of Bali. It is a revered tourist destination drawing millions of tourists and is one of the most photogenic places of Bali. The Tanah Lot temple has been a part of Balinese mythology for centuries.

2. PARAMBAN TEMPLES, JAVA, INDONESIA.

2
The Prambanan temple is in Central Java of Indonesia and is the largest Hindu temple site in Indonesia. And is also one of the biggest in Southeast Asia.
Built in 850 CE, it’s composed of 8 main shrines called the ‘gopuras’ towering 47-metre-high (154 ft) inside a large complex of individual temples. They are  further surrounded by 250 smaller gopuras. Prambanan attracts many visitors from across the world.
Nearly, all the walls of the temple are covered with hand carved art. All narrate the stories of the incarnations of Lord Vishnu’s Dasavataram, the Ramayana, adventures of Lord Hanuman  and about other Hindu legends.

3. ANGKOR WAT, CAMBODIA.

new
The name “Angkor Wat” translates to capital temple. It was built in the early 12th century in Cambodia by the King Suryavarman II of Khmer kingdom. It took 27 years to complete the construction and was first called “Varah Vishnu-lok”. The world famous temple was first a Hindu temple dedicated to Lord Vishnu. Later it hosted both Hindu & Buddhist cultures starting in 14th  century.
The western world paid a visit this marvel in 16th century during the British & Portuguese colonization era.
Tourists visiting Angkor Wat also pay a visit to the nearby ruins of Angkor Thom and Bayon. These 2 fantastic Hindu temples served as the ancient capital of Khmer empire.

4. SHRI SHIVA VISHNU TEMPLE, VICTORIA, AUSTRALIA.

shiva

This temple is located in the suburb of Carrum Downs in the state of Victoria, Australia. Also the largest Hindu temple in the state. This is temple is dedicated to Lord Shiva and Lord Vishnu.
It was established in 1982 and was built and designed in Dravidian architecture, a south Indian architectural style. The first prayer meeting was held at 6:00 PM on November’s last Saturday in the year 1982. It is considered to be one of the most popular temples in Australia.

5. SHRI SWAMINARAYAN MANDIR, ATLANTA, U.S.A.

Hindutemple
This 32,000 square feet temple sits on 30 acres land which currently makes it the largest Hindu temple in the U.S.A. The tower of the temple stands at 75 feet making it the tallest building in the city. More than 1,300 craftsmen and 900 volunteers dedicated their time in putting this 34,450-piece stone building together. Most of the temple’s work was hand carved. Furthermore, 4,500 tons of Italian Carrara marble, 4,300 tons of Turkish limestone, and 3,500 tons of Indian pink sandstone was shipped to this location.

6. AKSHARDHAM TEMPLE, NEW JERSEY, U.S.A.

akshardham
The Akshardham temple in Robbinsville of New Jersey is presently under construction. It started in 2014 and is expected to be finished and opened by 2016.  Based on the two colossal Akshardhams of Delhi and Gujarat, it is dedicated to Vishnu temple.
When finished it will be larger than its parent structures spreading over 162 acres of land. Thus, making it the largest Hindu temple in the world in terms of area. Currently, the largest Hindu temple is the Sri Ranganathaswamy Temple, Srirangam, Tamil Nadu. And it will be surpassed by the new temple by 14 acres in area. This will surely be one of the best Hindu temples outside India.

7. SRI SUBRAMANIAR SWAMY DEVASTHANAM, BATU CAVES, MALAYSIA.

Lord_Muruga_Batu_Caves
Batu Caves are a series of limestone caves situated at a distance of 13 km north of Kuala Lumpur. Outside India it is one of the most popular and tallest Statues of Lord Murugan, standing 42.7 meters in height. It was constructed in 1890 by Tamil trader K. Thamboosamy Pillai. It eventually became a tourist destination ever since.
The famous yearly Hindu festival of Thaipusm in Malaysia is celebrated in this temple complex. It attracts a large number of pilgrims from Malaysia as well as from India, Australia and Singapore.

8. SHRI VENKATESWARA (BALAJI) TEMPLE, BIRMINGHAM, U.K.

UK-Temple
Designed to replicate the Tirupati Thirumala Temple in Tirupati, India, Sri Venkateswara Balaji Temple was opened in August 23, 2006. It is the first temple of Lord Venkateswara in Europe. The main shrine houses 12 feet statue of Lord Venkateswara, the incarnation of Lord Vishnu.

9. PASHUPATINATH TEMPLE, NEPAL.

nepal temple
Pashupathinath Temple is one the most important temples of Lord Shiva in the world. It is the oldest Hindu temple in Kathmandu and was constructed in 753AD by King Jayadeva. But, it was reconstructed in 12th century and 17th century after that.
It has a Nepalese Pagoda style of architecture, different from the traditional Hindu temples of India. Only followers of Hinduism can enter the main temple and the other buildings are available for foreigners to visit. You will often find sadhus in Pahsupathinath temple, if you ever visit. This temple is also on the list of UNESCO World Heritage Centre. One of the astonishing Hindu temples outside India.

10. ARULMIGU SRI RAJAKALIAMMAN GLASS TEMPLE, TEBRAU, MALAYSIA.

Rajakaliamman-Glass-Temple
Sri Rajakaliamman Glass Temple is one of the oldest temples and probably the only Hindu glass temple in Malaysia and also in the world.
The temple is an important tourist attraction in Johor and has been drawing hordes of local and foreign visitors since its construction. The temple had its humble beginnings as a hut-like structure dating back to 1922.  At least 90% of the temple is embellished by a mosaic of 300,000 pieces of glass of different colours.
It contains the Athma Lingam sanctuary of Lord Shiva as a lotus. Devotees can pour rose water on it and perform their prayers. The Siva lingam is the first of its type in Malaysia which is designed with ‘Mukni’rudraksha beads. It happens to have an unusual embossed texture. Each ‘Rudraksha’bead is embedded in the walls with a chanted prayer. The temple also has 10 gold-finished sculptures. Surely, one of the must visit Hindu temples outside India.

11. NEW VRINDABAN TEMPLE, WEST VIRGINIA, U.S.A.

NEW VRINDABAN TEMPLE, WEST VIRGINIA, U.S.A
New Vrindaban temple is part of the ISKCON International Community of West Virginia. New Vrindaban is named after the Indian city of Vrindavan which is also called Brindavanam. The temple is also called as The Palace of Gold opened in 1979, great acclaim from people. The Washington Post called the place ‘Almost Heaven’ and have been adored by Hindus and non-Hindus equally ever since.

12. THE SRI VENKATESWARA TEMPLE, PITTSBURGH, U.S.A.

THE SRI VENKATESWARA TEMPLE, PITTSBURGH, U.S.A.
The Venkateswara temple of Pittsburgh is located in Penn Hills of Pittsburgh,  USA. It is one of the earliest traditional Hindu Temples built in the United States. Sri Venkateswara Temple organization was established on Aug 7, 1975.

13. DHAKESHWARI NATIONAL TEMPLE, DHAKA, BANGLADESH.

Dhakeshwari_temple
The Dhakeshwari National Temple is a Hindu temple in Dhaka, Bangladesh. It is state-owned, hence the distinction of being Bangladesh’s ‘National Temple’. The name ‘Dhakeshwari’ means ‘Goddess of Dhaka’. Since the destruction of Ramna Kali Mandir in 1971 by the Pakistan Army in the Bangladesh Liberation War, the Dhakeshwari Temple has assumed status as the most important Hindu place of worship in Bangladesh.

14. SHRI KALI TEMPLE, BURMA

Shri-Kali-Temple
Shri Kali Temple is a Hindu temple located in Little India of Yangon downtown in Burma. It was built by Tamil migrants in 1871 while the Burma Province was part of British India. The temple is noted for its colorful architecture, especially the roof, which has images and stone carvings of many Hindu gods. The temple is now maintained by the local Indian community.

15. SRI SIVA SUBRAMANIYA TEMPLE, NADI, FIJI.


1200px-Sri_Siva_Subramaniya_Temple-771x5141-771x514
The Sri Siva Subramaniya temple is a Hindu temple in Nadi, Fiji. It is at the southern end of Nadi is the largest Hindu temple in the Southern hemisphere. It was first constructed in 1926 and the temple was again totally rebuilt in 1986.

16. SAGAR SHIV MANDIR, MAURITIUS.

sagar
Sagar Shiv Mandir is a Hindu temple sitting on the island of Goyave de Chine, Mauritius. It is a place of worship for Hindus settled in Mauritius and it is also visited by tourists. The temple was constructed in 2007 and it hosts a 108 feet height bronze coloured statue of Shiva. The location is an epitome of beauty.

17. SHRI KRISHNA TEMPLE, DARSAIT, OMAN.

sreee
Shri Krishna Temple is situated near Church in Darsait and is about 28-30kms from Seeb Airport. This temple was constructed by Merchant Community from Gujarat settled in Muscat, in the year 1987. Subsequently, it was extensively renovated in the year 2013 having all the facilities for devotees to worship. A Multi Purpose Hall having a capacity of 500-700 worshipers to take part in the function is organised by the Management.

18. SRI THENDAYUTHAPANI TEMPLE, SINGAPORE.

Sri Thendayuthapani
The Sri Thendayuthapani Temple, better known as the Chettiars’ Temple is one of the Singapore Hindu community’s most important monuments. It was gazetted as a national monument on 21 October 2014. It was built in 1859 by the Tamil Chettiar community. This Shaiva temple, dedicated to the six-faced Lord Subramaniam (Muruga) is most active during the festival of Thaipusam.

19. VARUN DEV TEMPLE, MANORA, KARACHI.

temple-of-karachi
This 1000 year old  Varun Dev Temple in Pakistan which was once a very celebrated entity is now lying in a dilapidated state due to the negligence of government. The structure still appears grand from afar, while the leftover tile work and craftsmanship gives a sense of its glorious past. Sad part is that the cold hatred on Hinduism in Pakistan resulted its walls and rooms serving as toilets for the locals of Manora’s sandy beach.

20. NALLUR KANDASWAMY TEMPLE, JAFFNA DISTRICT, SRI LANKA.

Nallur_Kandasamy
Nallur Kandaswamy Kovil also called as Nallur Murugan Kovil  is one of the most notable Hindu temples in the Jaffna District, Sri Lanka. Located in the town of Nallur. The presiding deity is Lord Murugan in the form of the holy Vel. The idol of the Nallur Devi or goddess was given to the temple in the 10th century CE by the Chola queen Sembiyan Mahadevi, in the style of Sembian bronzes.

21. ERAWAN SHRINE, BANGKOK, THAILAND.

Erawan_Shrine_Ratchaprasong
The Erawan Shrine is a Hindu shrine in Bangkok, Thailand, that houses a statue of Phra Phrom, the Thai representation of the Hindu creation god Brahma. A popular tourist attraction, it often features performances by resident Thai dance troupes, who are hired by worshippers in return for seeing their prayers at the shrine answered. On 21 March 2006, a man vandalised the shrine and was killed by bystanders. However, two months after the incident a new Brahma statue was completed and placed in the shrine on 21 May 2006.
So, if you ever happen to go for a trip then do visit those Hindu Temples outside India.
आज याकूब का जनाजा देख के ऐसा लग रहा है के हज सब्सिडी, मजार, मस्जिद, अल्पसंख्यक अनुदान, मदरसे आदि सब सहायता करना चुतियापा तो है ही साथ ही अपने व भविष्य की पीढ़ी की जड़ें काट रहीं हैं सरकारें।
पहले तो सेक्युलरिज्म ख़त्म करने की कोई ठोस रणनिति होनी चाहिए। फिर मदरसे से ताल्लुक रखने वालों के वोट ख़त्म होने चाहिए। साथ ही मुस्लिम लीग को बिजलेन्स के दायरे में लाना होगा। मस्जिदों की आमद पर भी निगरानी रखनी होगी।
उम्मीद नहीं मुझे के मोदी सरकार इनमें से कुछ भी कर पाएगी। अपने भविष्य की पीढ़ियों का गुलाम होना देश के मुकद्दर में लिखा है शायद।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देश का अहित सोचने वालों में प्रशांत भूषण जी का नाम सर्वोपरि रहेगा ! कभी ये कश्मीर, पाकिस्तान को सौंपने की बात करते हैं तो कभी आतंकवादियों के बचाव की ! मुंबई बम ब्लास्ट में, २५७ निर्दोष लोगों की मौत के जिम्मेदार याकूब मेमन को बचाने की अंतिम कोशिश आधी रात को प्रशांत भूषण द्वारा की गयी ! आतंकवादियों को फांसी मिले, ये सुनकर नींद नहीं आ रही थी इनको ! न खुद सोया न सोने दिया ! लेकिन बेचारे का आतंक-प्रेम हार गया ! सुनवाई हुयी और अंततोगत्वा न्याय की ही जीत हुयी ! धिक्कार है प्रशांत भूषण जैसे आतंकवादियों के शुभचिंतकों पर !
------------------------------------------------------------------
Zee न्यूज पर मनिदंर सिंह बिट्टा ने बहुत बड़ी बात कही - इन आतंकवादीयों का केस लड़ने वाले नामी वकील होते है जिनका किसी केस में एक ही सुनवाई का खर्चा लाखों रूपया होता है और वो खर्चा कौन फंडिंग करता है इनके तार किन किन से जुड़े होते हैं इसकी जाँच होनी चाहिए...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक ललित मोदी की बीमार पत्नी के इलाज के लिए खत लिखने वाली सुषमा स्वराज अगर दोषी हैं तो....
-
याकूब मेमन को बचाने के लिए खत लिखने वाले लोग आतंकवादी कैसे नहीं हुए ...!!
-
कोई समझाए...!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिनको ये लगता है कि हमें 'ख़ास वर्ग' का होने के
कारण हर बार निशाना बनाया जाता है और हमारी
देशभक्ति पर शक किया जाता है, उनको ये भी देखना
चाहिए कि किस तरह पूरा देश अब्दुल कलाम साहब
के निधन पर शोक में डूब गया है। देश का हर
नागरिक आज शोकमग्न है और हर कोई कलाम साहब
को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
"इज़्ज़त कमाई जाती है, माँगी नहीं जाती
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जितनी धाक 'पोखरण-परमाणु-विस्फोट' से हमने विश्व् में जमाई थी .. उतना ही प्रभशाली होगा 'दाऊद इब्राहिम' को फंदे पर झुलाना ..
इस बात को माननीय न्यायालय को समझने की जरुरत है.. साथ ही केस चालू रख फाँसी का अंतिम आदेश दे दें ताकि उसके पकड़े जाते ही लटकाया जा सके ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
..
भारत एक मात्र देश हे जिसके सभ्य सेक्युलर समाज में .....
फांसी पे चढ़ाना .....नाजायज है...मानवता के खिलाफ हे...
मगर बम विस्फोट करना.... जायज है.......
जुलूस निकाल कर पथराव करना... जायज है....
कार्टून बनाने पे कत्ल करना जायज है......
नावालिक से बलात्कार कर जघन्य हत्या करदेना जायज है....
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिन्दू धर्म और इस्लाम में यही बुनियादी फर्क है । 26/11 हमले में घर से भागा एक हिन्दू भी आरोपी है । और उसके माँ बाप खुद चिल्ला चिल्लाकर कहते है की मेरे बेटे को फांसी दो । आर्थर रोड जेल से इकलौता बेटा हजारो पत्र लिखकर अपने माँ बाप से मिलने की गुहार लगाता है लेकिन माँ बाप मिलने तक नही जाते
राक्षसी प्रवृति के लोग इस भावना को कभी नही समझेंगे


जरा सोचिये जिसका लगभग सारा कुनबा जेल में हो उसके परिवार का और वकीलों को दी गयी करोड़ों की फीस का खर्चा कहाँ से आया किसने दिया...?
क्या ये जाँच का विषय नहीं...? आतंकियों और उनके हिमायतियों का महिमामंडन बंद करो ‪#‎प्रेश्यायों‬ और इस तथ्य की जाँच करो....!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देखा दाऊद का जलवा ... देखी पाकिस्तान की ताकत ... देखा "सेकुलर-वामपंथी गिरोह"
का बाहुबल ... पान-सिगरेट की दुकान की तरह रात के दो बजे सुप्रीम कोर्ट खुलवाई जाती
ै, लाखों की फीस लेने वाले दस वकील रात भर खड़े रहते हैं... और सुनवाई भी होती है...
इसे कहते हैं "दम"... ये होता है "जेहादी नेटवर्क" और पैसे की ताकत ....... तुम्हारी तो
इतनी भी औकात नहीं कि पिछले कई साल से बिना चार्जशीट के जेल में सड़ रही एक
कैंसरग्रस्त साध्वी को बचा सको... वास्तव में दया मिश्रित क्रोध और क्रोध मिश्रित दया
आती है हिंदुओं तुम पर ... तुम तो इतने मूर्ख हो कि तुम्हारे बीच बैठी वामपंथी,सेकुलर,
गांधीवादी जयचंदों, मीर जाफरों की फ़ौज को ही नहीं पहचान पाते... तो फिर अपनी
और अपने बच्चों की चिताओं की लकडियाँ खुद ही सजाने से तुम्हें कौन रोक सकता
है .....
By... Suresh Chiplunkar
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
    
ये कौम कभी इंसानियत नही समझ सकती । इन दोगलो ने ये नही सोचा की ये गद्दार आतंकी याकूब के गुनाह उसे कयामत तक दोखज में सड़ने के लायक है ।
दुश्मन देश के साथ मिलकर ऐसे सीरियल विस्फोट को अंजाम देना जिसमे 260 लोग मरे । और बम भी ऐसे जगहों पर रखे ताकि ज्यादा से ज्यादा इंसान मरे ।
ऐसे सूअर के जनाने में इतनी भीड़ ? फिर भी लोग कहते है इस्लाम शांतीप्रिय मजहब है । इस याकूब के लाश के साथ वही करना चाहिए था जो अमेरिका ने ओसामा के लाश के साथ किया यानी उस पर पेशाब करके समुद्र में फेक देना चाहिए था । कम से कम ये खूंखार हत्यारा किसी शार्क का पेट तो भर सकता था
याकूब के जनाजे में आने वाले लोगो से याकूब का क्या सम्बन्ध ? ये न तो याकूब के रिस्तेदार है न सबंधी ।
बस यही कि याकूब की सोच और उसके द्वारा किये गए काम में इन सबकी सोच और कदाचित काम करने की इक्षा एक जैसे है ।
कौन कहेंगा कि आतंकवाद का कोई धर्म नही होता ? धर्म एक जैसा है सोच एक जैसी है तभी तो ये सब इकठ्ठे आये ।