क्या कोई पक्षी किसी का आइसक्रीम या खाने का कोई दूसरा सामान लेकर भाग जाये तो उस पक्षी के कत्लेआम का हुक्म दे देना चाहिए ?
ब्रिटेन के अटलांटिक तट जो सदियो से सीगल पक्षियों के कुदरती पर्यावास है उस तट पर काफी पर्यटक आने लगे और वो सीगल को चने आइसक्रीम आदि खिलाने लगे । जिससे सीगल अपना कुदरती भोजन छोड़कर पर्यटको के द्वारा दिए जाने वाले खाने पर निर्भर हो गए । अब कई बार सीगल आइसक्रीम या दूसरे खाने की वस्तुओ को देखते ही झपट्टा मारकर छीन लेते है ।
ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरून ने अब इन सभी प्यारी सीगल के कत्लेआम का हुक्म जारी कर दिया ।
डेविड तुम एक बार भारत आकर देखो की हम हिन्दू जानवरो और पक्षियों के प्रति कितने सहिष्णु है ।
No comments:
Post a Comment