Tuesday, 21 July 2015


इन्फोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति ने जीएसटी और लैंड बिल जैसे महत्वपूर्ण सुधारों पर अपना समर्थन देते हुए कहा है पीएम मोदी का व्यक्तित्व करिश्माई है।
सच में ये देश के बेरोज़गार युवाओं का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस नहीं चाहती की लेंड बिल पास हो, अस्पतालों, स्कूलों, सड़कों, बिजली कारखानो, कारखानो के लिए ज़मीन मिले और देश में सुविधाएं उद्योग बढ़ें और लाखों लोगों को रोज़गार मिले, देश के तेजी से विकास के मोदी के प्रयासों को विफल करने और रोड़े अटकाने का एकमात्र काम रह गया है 
कांग्रेस के पास ! ये 65 इंच से 6.5 इंच नहीं बल्कि 44 से 4 पर पहुंचने का फार्मूला है !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पिछले कई दिनों से भारत का मीडिया बेहद उत्साहित है , १२ वर्षों के लगातार विशवमन और मिथ्या प्रचार और चरित्र हनन के बाद भी , मीडिया मोदी का कुछ नहीं बिगाड़ पाया था , मीडिया के अथक प्रयाश के बाद भी मोदी ने कांग्रेस को बुरी पराजय देते हुए सत्ता हासिल की और भारत प्रधानमन्त्री बने । मीडिया के लिए किसी शॉक से कम नहीं था । 
 मोदी सरकार ने विदेशी दौरों में मीडिया हाउस के लोगों को साथ ले जाकर मुफ्तखोरी और अय्याशी पर रोक लगा दी और सारे अधिकार दूरदर्शन को दे दिए तो मीडिया हत्थे से उखड गया । असल में भारत में मीडिया के एक ख़ास वर्ग को ये लगने लगा है की वो देश चला रहे है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इसाई मिसनारिओं की आँख की किरकिरी है मोदी
मोदी के प्रधान मंत्री बनते है पश्चिमी देशों के चर्च से मिलने वाले हराम के पैसों पर पलने वाले भारत के इसाई संघठन एकदम सक्रिय हो उठे, और अपने ही आदमियों द्वारा चर्च में चोरी चकारी करवा कर दुनिया भर में भारत और मोदी विरोधी हवा बनाने की कोशिश की ।
आश्चर्य की बात है की अमेरिका जैसे बड़े देश का राष्ट्रपति भारत के किसी चर्च में हुई चोरी की घटना को लेकर सार्वजनिक ब्यान दे और शर्म की बात है की उस बयान का सहारा लेकर भारत की प्रमुख विपक्षी राजनैतिक पार्टी और सरकार की बुराई करे
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्यूँ है विपक्ष को मोदी से परेशानी — २०१४ के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी के बढ़ते हुए प्रभाव को देखकर ,सऊदी अरब में पाक और अफगान आतंकी समूहों की मीटिंग हुई थी , मोदी की जीत से जितना दुःख कांग्रेस को हुआ था उससे ज्यादा पकिस्तान और चीन को हुआ / आखिर क्यूँ ?
 आखिर क्या था ऐसा कांग्रेस में जो आतंकी से लेकर दुश्मन देश और विदेशी चंदे से चलने वाले एन जी ओ चाहते थे की कांग्रेस की सरकार बनी रहे और मोदी की हार हो
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,











No comments:

Post a Comment