प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2,200 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में अमेरिका में 1,280 एकड़ जमीन जब्त की है। ईडी द्वारा अमेरिका में इस तरह की कार्रवाई करने की यह पहली घटना है। ईडी की अहमदाबाद क्षेत्रीय इकाई ने कैलिफोर्निया में जमीन जब्त करने का अप्रत्याशित कदम उठाया।
जब्त की गई जमीन एक हजार करोड़ रुपये की है। ईडी ने ट्वीट कर बताया कि इंदौर के कार्यालय ने बैंक घोटाले में मनी लांड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और विजय चौधरी की जमीन जब्त की। ईडी ने इसे देश के सबसे बड़े ऋण घोटालों में से एक बताया है। घोटाले में ऋण देने में कुछ बैंकों की संदेहास्पद भूमिका के बाद सीबीआइ ने भी इसकी अलग से जांच शुरू की है।
No comments:
Post a Comment