Saturday 11 July 2015

मेक इन इंडिया से आया FDI में 48% उछाल, 7 अरब डॉलर का ज्यादा निवेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेक इन इंडिया कार्यक्रम लांच होने के बाद भारत में अक्‍टूबर 2014 से अप्रैल 2015 के दौरान विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) में सालाना आधार पर 48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी अतुल चतुर्वेदी ने पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित एक सेमिनार में कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लांच होने के बाद से एफडीआई में पिछले साल के मुकाबले 47-48 फीसदी की वृद्धि हुई है। सरकार ने पिछले साल सितंबर में मेक इन इंडिया कार्यक्रम लांच किया था।
डीआईपीपी के मुताबिक अक्‍टूबर 2014 से अप्रैल 2015 के दौरान भारत में 19.84 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश हुआ है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 13.4 अरब डॉलर का था। उन्‍होंने यह भी कहा कि विदेशी संस्‍थागत निवेशक (एफआईआई) देश में बहुत अधिक मात्रा में निवेश कर रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि इससे यह प्रदर्शित होता है कि विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment