Friday 17 July 2015


एक बार
संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा 
8 रोने लगा... 
पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला... 
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया
जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
Give Respect &
be eligible for respect..!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास..
...क्या फर्क पड़ता हैं,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इस केजरीवाल का सिलेक्शन IIT एवं IRS मे शर्तिया व्यापम टाइप किसी घोटाले से हुआ होगा।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
न्यूयार्क टाइम्स अख़बार ने ओबामा प्रशासन को सलाह दी है कि जिस प्रकार ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नकेल कसी गई है उसी प्रकार पाकिस्तान के परमाणू कार्यक्रम को समाप्त करने के लिए P5+1को और ठोश कार्यवाही करना चाहिए क्योकि पाकिस्तान से पुरे एशिया को खतरा है । इसके परमाणू बम कभी भी इसके द्वारा पाले गए आतंकियों के हाथ आ सकते है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,





No comments:

Post a Comment