Friday, 3 July 2015

ये होती है राष्ट्रभक्ति

वर्ष - 1962,
भारत-चीन युद्ध
==चीन==
सैनिक - 80,000
शहीद - 722
घायल - 1697
==भारत==
सैनिक - 10,000 से 12,000
शहीद - 1383
घायल - 1047
लापता - 1696
बंदी - 3968
परिणाम - भारत, चीन से हार गया…!
चीन अभी तक सुधरा भी नहीं है।53 साल पहले की बात भूल कर हम तो चीनी सामान खरीदेंगे....
उसकी आर्थिक स्थिति जरूर मजबूत करेंगे !!और हमारा व्यवहार भी यही बोलता है !!
मर जाएंगे क्या हम बिना चीनी सामान के ??अगर नहीं.....
तो याद उन्हे भी कर लो.....
जो लौट के घर ना आए…!!
 सीखो जापान  से……
काफी समय पहले की बात है अमेरिका और जापान में आपसी व्यापार बिलकुल न के बराबर था। अमेरिका ने काफी जोर देकर जापान की सरकार से कहा कि जो आपके यहाँ संतरा (orange) होता है हम उससे काफी सस्ता और दिखने में अच्छा संतरा आपको दे सकते है,,
जापान की सरकार ने अमरीका के दबाव की वजह से आर्डर दे दिया।
मगर गजब का चमत्कार हो गया वो संतरा जापान के बाज़ारों में बिकने के लिए पहुंचा जापानी संतरा खाने में कड़वा होता था और जो अमेरिका वाला संतरा था वो खाने में अच्छा भी था। तो जब वो अमरीका वाला संतरा जापानी बाज़ारों में आया तो किसी ने नहीं खरीदा।
 क्यों नहीं खरीदा… ?
जापानी लोगो ने कहा कि चाहे मेरे देश का संतरा कड़वा और महंगा है। पर है तो हमारे देश का ही। हम इसे ही खरीदेंगे। तो वो बाकी का करोड़ो रूपये का संतरा सरकार के पास पडा पड़ा ही सड गया
तो ये होती है राष्ट्रभक्ति मेरे भाइयो…!!
==============================
मदरसों को स्कूल का दर्जा सरकार ने खत्म 
फड़नवीस सरकार का फैसला, अब महाराष्‍ट्र में मदरसे नहीं होंगे स्‍कूल
महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली फड़नवीस सरकार ने मदरसों पर एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम देवेन्द्र फड़नवीस की सरकार ने मदरसों को स्कूल का दर्जा सरकार ने खत्म कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार का तर्क है कि इस कदम से मदरसों के बच्चों को शिक्षा व्यवस्था की मुख्य धारा में लाने में मदद मिलेगी।
सरकार ने इसके पीछे दलील यह दी है कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा दी जाती है। यहां मुख्य धारा की शिक्षा नहीं दी जाती है। इसलिए सरकार मदरसे में पढ़नेवाले बच्चों की गिनती बतौर स्कूली छात्र नहीं करेगी। महाराष्ट्र सरकार ने मदरसे के बच्चों को 'आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन' घोषित करने को कहा है।
राज्य सरकार 4 जुलाई को इस संदर्भ में एक सर्वे कराएगी ताकि 'आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन' की पहचान की जा सके और उन्हें मुख्य धारा की शिक्षा व्यवस्था में लाया जा सके।
http://www.sudarshannews.com
==============================





No comments:

Post a Comment