Friday 3 August 2012

उमना के उन्मान का शिकार हुआ आसाम


उमना के उन्मान का शिकार हुआ आसाम

आसाम की जिस जातीय हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान चली गई और लाखों लोग बेघर हो गये उसके मूल में कौन है इसकी जांच पड़ताल से जो नतीजे सामने आ रहे हैं वह खतरनाक संकेत कर रहे हैं. खुफिया एजंसियों आईबी की शुरूआती जांच रिपोर्ट बता रही है कि आसाम उमना के उन्मान का शिकार हो गया. असम हिंसा के पीछे यूनाइटेड मुस्लिम नेशनलिस्ट आर्मी (उमना) का हाथ हो सकता है जो कि विदेशी मदद से आसाम में सक्रिय है।

भारतीय खुफिया एजंसी आईबी के हवाले से न्यूज वेबसाइट रिडिफ ने दावा किया है कि खुफिया अधिकारियों को जो नई जानकारी मिल रही है उसके बाद अब लग रहा है कि असम में हिंसा के पीछे इसी उमना नामक मुस्लिम संगठन का हाथ है जिसने बोडो जनजातियों के घरों पर हमला किया और उनको हिंसक होने के लिए उकसाया. उमना के बारे में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे इस बात को बल मिल रहा है कि हो सकता है विदेशी पैसों और हथियारों की मदद से उमना ने ही असम की ताजा हिंसा को अंजाम दिया जिसके कारण दो लाख से अधिक लोग बेघर हो गये और सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

No comments:

Post a Comment