Wednesday 7 August 2013

क्या वन्दे मातरम किसी एक समुदाय विशेष का तराना है

उर्दू अखबारों पर ये सरकारे आखिर कब लगाम लगाएंगी? उर्दू दैनिक सियासत ने लिखा है कि शफिकुर रहमान ने एक बार फिर हिन्दू कौमी तराना वन्दे मातरम का वहिष्कार किया जो मुसलमानों के लिए फक्र की बात है

क्या वन्दे मातरम एक कौमी तराना है ? क्या वन्दे मातरम किसी एक समुदाय विशेष का तराना है ? क्या असफाक उल्ला खां मुस्लिम नही थे ?

चैनेल वाले खामोश क्यों है? एक राष्ट्रिय अख़बार अगर भारत के राष्ट्रगान को कौमी तराना बोले तो इससे बड़ा देशद्रोह और क्या हो सकता है ?
.......................................................................
रजत शर्मा –

पाकिस्तान द्वारा मुंबई पे कराए गए आतंकवादी हमले के समय अगर आप इंचार्ज होते तो क्या कर सकते थे ??

नरेंद्र मोदी –

जो मैंने गुजरात में किया था वो यहाँ भी करके दिखाता ,मुझे देर नहीं लगती है और मैं तो आज भी कहता हूँ कि पाकिस्तान को उसी कि भाषा में जवाब देना चाहिए, ये लव-लैटर लिखने बंद करने चाहियें,ये कोंग्रेस वाले रोज एक चिट्ठी भेज रहे हैं और वो सवाल भेज रहे हैं ,ये जवाब दे रहे हैं ,गुनाह वो करते हैं और जवाब हमारी भारत सरकार दे रही हैं

रजत शर्मा –

लेकिन एक International Pressure होता है उसका भी तो खैयाल रखना पड़ेगा सरकार को

नरेंद्र मोदी –

International Pressure पैदा करने कि ताकत आज हिंदुस्तान में है .........100 करोड़ का देश है ,पूरी दुनिया पे Pressure हम पैदा कर सकते हैं

ये उलटी गंगा क्यों बह रही है मैं हैरान हूँ जी , पाकिस्तान हमको मार के चला गया ,पाकिस्तान ने हमला बोला मुंबई में और हमारे मंत्री जी गए अमरीका में और रोने लगे ओबामा ओबामा ओबामा ये हमको मारके चला गया बचाओ बचाओ ....अरे !! ये कोई तरीका होता है क्या ,पड़ोसी मारके चला जाए और अमरीका जाते हो ,अरे !! पाकिस्तान जाओ ना

रजत शर्मा –

क्या तरीका होता है

नरेंद्र मोदी –

पाकिस्तान जिस भाषा में समझे समझाना चाहिए

रजत शर्मा –

वही तो मैं आपसे समझने कि कोशिश कर रहा हूँ

नरेंद्र मोदी –
वही तो मैं आपको समझा रहा हूँ पाकिस्तान जिस भाषा में समझे बड़े अच्छे से समझाना चाहिए
 —
.............................................................


31 अगस्त 2011 - 1 जवान शहीद - प्रधानमंत्री का बयान - ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे
8 जनवरी 2013 - 2 जवान शहीद - - प्रधानमंत्री का बयान - ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे
7 जून 2013 - 1 जवान शहीद - - प्रधानमंत्री का बयान - ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे
24 जून 2013 - 8 जवान शहीद - - प्रधानमंत्री का बयान - ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे
27 जुलाई 2013 - 1 जवान शहीद - - प्रधानमंत्री का बयान - ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे
5 अगस्त 2013 - 5 जवान शहीद. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री का बयान आएगा - हम ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे।
.......................................................................






No comments:

Post a Comment