Thursday 8 September 2016

अब राष्ट्रपति भवन से हटेंगे

गुलामी के प्रतीक ...

भारत की स्वतंत्रता के 65 सालो के बाद भी देश की सर्वोच्च संस्था राष्ट्रपति भवन में ब्रिटिश क्राउन की खाली जगह अब जल्दी ही भरने वाली है। राष्ट्रपति भवन में लगा हुआ ये क्राउन आज भी गुलामी की कडवी यादें ताजा करता रहता था जिसे स्वतंत्रता के बाद हटा दिया गया था, लेकिन अब जल्दी ही गुलामी के इस प्रतीक की खाली जगह पर राष्ट्रीय प्रतीक को लगाया जायेगा। प्रवेश द्वार पर लगे ब्रिटिश क्राउन की खाली जगह पर अब अशोक चिह्न को लगाया जायेगा।
स्वतंत्रता पूर्व अंग्रेजो ने राष्ट्रपति भवन के प्रवेश द्वार के दोनों और दो क्राउन लगाए थे जो ब्रिटिश साम्राज्य के आधिपत्य के प्रतीक थे। आजादी के बाद क्राउन तो हटा दिए गए थे, लेकिन उसकी जगह पर और कोई प्रतीक नहीं लगाये गए थे तब से ये जगह खाली थी। अब इन खाली जगहों पर अशोक चिह्न लगाया जाएगा। यह चिह्न गनमेटल से बनाया जाएगा और इसका ढांचा नैशनल म्यूजियम से लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment