Monday 19 September 2016

सेना प्रमुख का बयान
 केंद्र से पहली बार पूरी छूट
अब बदले का वक़्त और जगह  हम तय करेंगे ...
वर्ष 2016 में घुसपैठ के 17 प्रयास हो चुके हैं। उन्हें नाकाम कर दिया गया और उसमें 110 आतंकी मारे गए। इनमें से  31 नियंत्रण रेखा पार करने के दौरान मारे गए। 
सैन्य शिविर पर हुए हमले में 18 जवानों के शहीद होने के  बाद सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने संवाददाताओं से यहां कहा- भारत सीमा पार के आतंकी हमले का जवाब अपने चुने हुए स्थान और समय पर देने का अधिकार आरक्षित रखता है।  हमारे पास वह इच्छित क्षमता है कि हिंसा के ऐसे घोर कार्य का जवाब हम जिस अंदाज में उचित समझें वैसे दे सकें।”

No comments:

Post a Comment