Saturday 27 April 2013

सरदार जी तुसी ग्रेट हो...

अंग्रेजो का एक महीने का त्योहार चल रहा था, जिसमे वो NON VEG नही खाते थे.

उनके मोहल्ले मे एक सरदार रहता था, जो हर रोज चिकन बनाकर खाता था.
चिकन की खुशबू से परेशान होकर अंग्रेजो ने अपने पादरी से शिकायत की.

पादरी ने सरदार जी को कहा तुम भी ईसाई धर्म स्वीकार कर लो, जिससे किसी को आपसे कोई समस्या ना हो.

हमारे सरदार जी मान गए.
तो पादरी ने सरदार जी पर Holy water छिडकते हुए कहा “You born as a “SIKH” now you are a “Christian”

अगले दिन फिर सरदार जी के घर से चिकन की खुशबूआई तो सब अंग्रेजो ने पादरी से उसकी फिर शिकायत की.

अब पादरी अंग्रेजो को साथ लेकर सरदार जी के घर मे गए तो देखा,

सरदार जी चिकन पर Holy Water छिडक रहे थे और कह रहे थे,
“You born as “Chicken” butnow you are “Potato”

(धर्म परिवर्तन करने वाले और करवाने वाले लोगो को इस बात से सबक लेना चाहिए)
सरदार जी तुसी ग्रेट हो...

   

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


सावधान ... जानसन एंड जानसन का बेबी पाउडर आपने बच्चे की स्किन को गम्भीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है .. 

जी हाँ , मित्रो, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में लोगो ने एफडीए और दूसरी कई सरकारी अथारितिज को शिकायत भेजी थी की जॉन्सन एंड जोन्सन का बेबी पाउडर से बच्चों की चमड़ी लाल हो जा रही है .. यहाँ तक की कई बच्चों के डाक्टरों ने भी इस बारे में शिकायत किया की उनके यहाँ ऐसे बच्चे आ रहे है जिसको जानसन का बेबी पाउडर नुकसान पहुंचा रहा है |

फिर सरकार ने जब इस बारे में जाँच की तो पता चला की पाउडर को बैक्टीरिया से मुक्त रखने के लिए इथिलिन आक्साइड का प्रयोग किया गया था लेकिन उसकी मात्रा तीन गुनी ज्यादा हो गयी थी .. 

जानसन एंड जानसन ने अपनी गलती मान ली है .. और उसने सरकार को भरोसा दिया की है सभी बेबी पाउडर बाज़ार से वापस ले लिए जायेंगे |

No comments:

Post a Comment