Monday, 16 September 2019

रामचरित मानस के कुछ रोचक तथ्य🏹
1:~लंका में राम जी = 111 दिन रहे।
2:~लंका में सीताजी = 435 दिन रहीं।
3:~मानस में श्लोक संख्या = 27 है।
4:~मानस में चोपाई संख्या = 4608 है।
5:~मानस में दोहा संख्या = 1074 है।
6:~मानस में सोरठा संख्या = 207 है।
7:~मानस में छन्द संख्या = 86 है।
8:~सुग्रीव में बल था = 10000 हाथियों का।
9:~सीता रानी बनीं = 33वर्ष की उम्र में।
10. मानस रचना के समय तुलसीदास जी की उम्र 77 वर्ष
11. पुष्पक विमान की चाल = 400 मील/घण्टा थी।
12.रामादल व रावण दल का युद्ध 87 दिन चला।
13:~राम रावण युद्ध = 32 दिन चला।
14:~सेतु निर्माण 5 दिन में हुआ।
15:~नलनील के पिता विश्वकर्मा जी हैं।
16:~त्रिजटा के पिता विभीषण हैं।
17:विश्वामित्र जी राम जी को 10 दिन के लिए लेकर गए
18:~राम ने रावण को सबसे पहले मारा था 6 वर्ष की उम्र में।
19:~रावण को जिन्दा किया सुखेन बेद ने नाभि में अमृत रखकर।
श्री राम के दादा परदादा का नाम क्या था?
1 - ब्रह्मा जी से मरीचि हुए,
2 - मरीचि के पुत्र कश्यप हुए,
3 - कश्यप के पुत्र विवस्वान थे,
4 - विवस्वान के वैवस्वत मनु हुए.वैवस्वत मनु के समय जल प्रलय हुआ था,
5 - वैवस्वतमनु के दस पुत्रों में से एक का नाम इक्ष्वाकु था, इक्ष्वाकु ने अयोध्या को अपनी राजधानी बनाया और इस प्रकार इक्ष्वाकु कुलकी स्थापना की |
6 - इक्ष्वाकु के पुत्र कुक्षि हुए,
7 - कुक्षि के पुत्र का नाम विकुक्षि था,
8 - विकुक्षि के पुत्र बाण हुए,
9 - बाण के पुत्र अनरण्य हुए,
10- अनरण्य से पृथु हुए,
11- पृथु से त्रिशंकु का जन्म हुआ,
12- त्रिशंकु के पुत्र धुंधुमार हुए,
13- धुन्धुमार के पुत्र का नाम युवनाश्व था,
14- युवनाश्व के पुत्र मान्धाता हुए,
15- मान्धाता से सुसन्धि का जन्म हुआ,
16- सुसन्धि के दो पुत्र हुए- ध्रुवसन्धि एवं प्रसेनजित,
17- ध्रुवसन्धि के पुत्र भरत हुए,
18- भरत के पुत्र असित हुए,
19- असित के पुत्र सगर हुए,
20- सगर के पुत्र का नाम असमंज था,
21- असमंज के पुत्र अंशुमान हुए,
22- अंशुमान के पुत्र दिलीप हुए,
23- दिलीप के पुत्र भगीरथ हुए, भागीरथ ने ही गंगा को पृथ्वी पर उतारा था.भागीरथ के पुत्र ककुत्स्थ थे |
24- ककुत्स्थ के पुत्र रघु हुए, रघु के अत्यंत तेजस्वी और पराक्रमी नरेश होने के कारण उनके बाद इस वंश का नाम रघुवंश हो गया, तब से श्री राम के कुल को रघु कुल भी कहा जाता है |
25- रघु के पुत्र प्रवृद्ध हुए,
26- प्रवृद्ध के पुत्र शंखण थे,
27- शंखण के पुत्र सुदर्शन हुए,
28- सुदर्शन के पुत्र का नाम अग्निवर्ण था,
29- अग्निवर्ण के पुत्र शीघ्रग हुए,
30- शीघ्रग के पुत्र मरु हुए,
31- मरु के पुत्र प्रशुश्रुक थे,
32- प्रशुश्रुक के पुत्र अम्बरीष हुए,
33- अम्बरीष के पुत्र का नाम नहुष था,
34- नहुष के पुत्र ययाति हुए,
35- ययाति के पुत्र नाभाग हुए,
36- नाभाग के पुत्र का नाम अज था,
37- अज के पुत्र दशरथ हुए,
38- दशरथ के चार पुत्र राम, भरत, लक्ष्मण तथा शत्रुघ्न हुए |
इस प्रकार ब्रह्मा की उन्चालिसवी (39) पीढ़ी में श्रीराम का जन्म हुआ ।

Friday, 9 August 2019

सद्‌गुरु बताते हैं कि शरीर में कुछ निश्चित पहलूओं के अपनी जगह ले लेने के बाद, कई रहस्यमयी आयाम मनुष्य के बोध में आ जाते हैं।    https://www.facebook.com/SadhguruHindi/videos/373401246598428/

Thursday, 4 July 2019

जिहाद_का_इलाज

सन 711ई. की बात है। अरब के पहले मुस्लिम आक्रमणकारी मुहम्मद बिन कासिम के आतंकवादियों ने मुल्तान विजय के बाद एक विशेष सम्प्रदाय हिन्दू के ऊपर गांवो शहरों में भीषण रक्तपात मचाया था। हजारों स्त्रियों की छातियाँ नोच डाली गयीं, इस कारण अपनी लाज बचाने के लिए हजारों सनातनी किशोरियां अपनी शील की रक्षा के लिए कुंए तालाब में डूब मरीं।लगभग सभी युवाओं को या तो मार डाला गया या गुलाम बना लिया गया। भारतीय सैनिकों ने ऎसी बर्बरता पहली बार देखी थी।

एक बालक तक्षक के पिता कासिम की सेना के साथ हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हो चुके थे। लुटेरी अरब सेना जब तक्षक के गांव में पहुची तो हाहाकार मच गया। स्त्रियों को घरों से खींच खींच कर उनकी देह लूटी जाने लगी।भय से आक्रांत तक्षक के घर में भी सब चिल्ला उठे। तक्षक और उसकी दो बहनें भय से कांप उठी थीं।
तक्षक की माँ पूरी परिस्थिति समझ चुकी थी, उसने कुछ देर तक अपने बच्चों को देखा और जैसे एक निर्णय पर पहुच गयी। माँ ने अपने तीनों बच्चों को खींच कर छाती में चिपका लिया और रो पड़ी। फिर देखते देखते उस क्षत्राणी ने म्यान से तलवार खीचा और अपनी दोनों बेटियों का सर काट डाला।उसके बाद अरबों द्वारा उनकी काटी जा रही गाय की तरफ और बेटे की ओर अंतिम दृष्टि डाली, और तलवार को अपनी छाती में उतार लिया।
आठ वर्ष का बालक तक्षक एकाएक समय को पढ़ना सीख गया था, उसने भूमि पर पड़ी मृत माँ के आँचल से अंतिम बार अपनी आँखे पोंछी, और घर के पिछले द्वार से निकल कर खेतों से होकर जंगल में भाग गया।
25 वर्ष बीत गए। अब वह बालक बत्तीस वर्ष का पुरुष हो कर कन्नौज के प्रतापी शासक नागभट्ट द्वितीय का मुख्य अंगरक्षक था। वर्षों से किसी ने उसके चेहरे पर भावना का कोई चिन्ह नही देखा था। वह न कभी खुश होता था न कभी दुखी। उसकी आँखे सदैव प्रतिशोध की वजह से अंगारे की तरह लाल रहती थीं। उसके पराक्रम के किस्से पूरी सेना में सुने सुनाये जाते थे। अपनी तलवार के एक वार से हाथी को मार डालने वाला तक्षक सैनिकों के लिए आदर्श था। कन्नौज नरेश नागभट्ट अपने अतुल्य पराक्रम से अरबों के सफल प्रतिरोध के लिए ख्यात थे। सिंध पर शासन कर रहे अरब कई बार कन्नौज पर आक्रमण कर चुके थे,पर हर बार योद्धा राजपूत उन्हें खदेड़ देते। युद्ध के सनातन नियमों का पालन करते नागभट्ट कभी उनका पीछा नहीं करते, जिसके कारण मुस्लिम शासक आदत से मजबूर बार बार मजबूत हो कर पुनः आक्रमण करते थे। ऐसा पंद्रह वर्षों से हो रहा था।

इस बार फिर से सभा बैठी थी, अरब के खलीफा से सहयोग ले कर सिंध की विशाल सेना कन्नौज पर आक्रमण के लिए प्रस्थान कर चुकी है और संभवत: दो से तीन दिन के अंदर यह सेना कन्नौज की सीमा पर होगी। इसी सम्बंध में रणनीति बनाने के लिए महाराज नागभट्ट ने यह सभा बैठाई थी। सारे सेनाध्यक्ष अपनी अपनी राय दे रहे थे...तभी अंगरक्षक तक्षक उठ खड़ा हुआ और बोला---
*महाराज, हमे इस बार दुश्मन को उसी की शैली में उत्तर देना होगा।*

महाराज ने ध्यान से देखा अपने इस अंगरक्षक की ओर, बोले- "अपनी बात खुल कर कहो तक्षक, हम कुछ समझ नही पा रहे।"

*"महाराज, अरब सैनिक महाबर्बर हैं, उनके साथ सनातन नियमों के अनुरूप युद्ध कर के हम अपनी प्रजा के साथ घात ही करेंगे। उनको उन्ही की शैली में हराना होगा।"*

महाराज के माथे पर लकीरें उभर आयीं, बोले-
"किन्तु हम धर्म और मर्यादा नही छोड़ सकते सैनिक। "

तक्षक ने कहा-
*"मर्यादा का निर्वाह उसके साथ किया जाता है जो मर्यादा का अर्थ समझते हों। ये बर्बर धर्मोन्मत्त राक्षस हैं महाराज। इनके लिए हत्या और बलात्कार ही धर्म है।"*

"पर यह हमारा धर्म नही हैं बीर"

"राजा का केवल एक ही धर्म होता है महाराज, और वह है प्रजा की रक्षा। देवल और मुल्तान का युद्ध याद करें महाराज, जब कासिम की सेना ने दाहिर को पराजित करने के पश्चात प्रजा पर कितना अत्याचार किया था। ईश्वर न करे, यदि हम पराजित हुए तो बर्बर अत्याचारी अरब हमारी स्त्रियों, बच्चों और निरीह प्रजा के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, यह आप भली भाँति जानते हैं।"

महाराज ने एक बार पूरी सभा की ओर निहारा, सबका मौन तक्षक के तर्कों से सहमत दिख रहा था। महाराज अपने मुख्य सेनापतियों मंत्रियों और तक्षक के साथ गुप्त सभाकक्ष की ओर बढ़ गए।

अगले दिवस की संध्या तक कन्नौज की पश्चिम सीमा पर दोनों सेनाओं का पड़ाव हो चूका था, और आशा थी कि अगला प्रभात एक भीषण युद्ध का साक्षी होगा।

आधी रात्रि बीत चुकी थी। अरब सेना अपने शिविर में निश्चिन्त सो रही थी। अचानक तक्षक के संचालन में कन्नौज की एक चौथाई सेना अरब शिविर पर टूट पड़ी। अरबों को किसी हिन्दू शासक से रात्रि युद्ध की आशा न थी। वे उठते,सावधान होते और हथियार सँभालते इसके पुर्व ही आधे अरब गाजर मूली की तरह काट डाले गए।

इस भयावह निशा में तक्षक का शौर्य अपनी पराकाष्ठा पर था।वह घोडा दौड़ाते जिधर निकल पड़ता उधर की भूमि शवों से पट जाती थी। आज माँ और बहनों की आत्मा को ठंडक देने का समय था....

उषा की प्रथम किरण से पुर्व अरबों की दो तिहाई सेना मारी जा चुकी थी। सुबह होते ही बची सेना पीछे भागी, किन्तु आश्चर्य! महाराज नागभट्ट अपनी शेष सेना के साथ उधर तैयार खड़े थे। दोपहर होते होते समूची अरब सेना काट डाली गयी। अपनी बर्बरता के बल पर विश्वविजय का स्वप्न देखने वाले आतंकियों को पहली बार किसी ने ऐसा उत्तर दिया था।

विजय के बाद महाराज ने अपने सभी सेनानायकों की ओर देखा, उनमे तक्षक का कहीं पता नही था।सैनिकों ने युद्धभूमि में तक्षक की खोज प्रारंभ की तो देखा-लगभग हजार अरब सैनिकों के शव के बीच तक्षक की मृत देह दमक रही थी। उसे शीघ्र उठा कर महाराज के पास लाया गया। कुछ क्षण तक इस अद्भुत योद्धा की ओर चुपचाप देखने के पश्चात महाराज नागभट्ट आगे बढ़े और तक्षक के चरणों में अपनी तलवार रख कर उसकी मृत देह को प्रणाम किया। युद्ध के पश्चात युद्धभूमि में पसरी नीरवता में भारत का वह महान सम्राट गरज उठा-

"आप आर्यावर्त की वीरता के शिखर थे तक्षक.... भारत ने अबतक मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करना सीखा था, आप ने मातृभूमि के लिए प्राण लेना सिखा दिया। भारत युगों युगों तक आपका आभारी रहेगा।"

साभार... अज्ञात

इतिहास साक्षी है, इस युद्ध के बाद अगले तीन शताब्दियों तक अरबों कीें भारत की तरफ आँख उठा कर देखने की हिम्मत नही हुई।
तक्षक ने सिखाया कि मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण दिए ही नही, लिए भी जाते है, साथ ही ये भी सिखाया कि दुष्ट सिर्फ दुष्टता की ही भाषा जानता है, इसलिए उसके दुष्टतापूर्ण कुकृत्यों का प्रत्युत्तर उसे उसकी ही भाषा में देना चाहिए अन्यथा वो आपको कमजोर ही समझता रहेगा।

Friday, 14 June 2019



*दैनिक योग का अभ्यास - क्रम*

👉 *प्रारंभ* : तीन बार ओ३म् लंबा उच्चारण करें।

👉 *गायत्री - महामंत्र* :
ओ३म् भूर्भुव: स्व:। तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि। धियो यो नः प्रचोदयात्।।

👉 *महामृत्युंजय - मंत्र* : ओ३म् त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम। उर्वारुकमिव बंधनामृत्योर्मुक्षिय माऽमृतात्।।

👉 *संकल्प - मंत्र* : ओ३म् सह नवावतु। सह नोै भुनक्तु। सह वीर्य करवावहै।तेजस्विनावधीतमस्तु।मा विद्विषावहै।।

👉 *प्रार्थना - मन्त्र* ओ३म् ॐ असतो मा सद् गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्माऽमृतं गमय। ओ३म् शान्ति: शान्ति: शान्ति:।।

👉 *सहज - व्यायाम : यौगिक जौगिंग*
(समय- लगभग 5 मिनट)
तीन प्रकार की दौड़,
तीन तरह की बैठक,
चार साइड में झुकना,
दो तरह से उछलना, कुल 12 अभ्यास।

👉 सूर्य - नमस्कार 3 से 5 अभ्यास (समय- 1से 2 मिनट) 12 स्टेप
(1 प्रणाम आसन, 2 ऊर्ध्व हस्तासन, 3 पादहस्तासन, 4 दाएं पैर पर अश्वसंचालन, 5 पर्वतासन, 6 साष्टांग प्रणाम आसन, 7 भुजंगासन, 8 पर्वतासन, 9 बाएं पैर पर अश्वसंचालन, 10 पादहस्तासन, 11 ऊर्ध्वहस्तासनसन, 12 प्रणाम आसन।

👉 *भारतीय - व्यायाम* :
📌 मिश्रदण्ड अथवा युवाओं के लिए बारह प्रकार की दण्ड व आठ प्रकार की बैठकों का पूर्ण अभ्यास (समय- लगभग 5 मिनट)
1 साधारण दंड, 2 राममूर्ति दंड, 3 वक्ष विकासक दंड, 4 हनुमान दंड, 5 वृश्चिक दंड भाग 1, 6 वृश्चिक दंड भाग 2, 7 पार्श्व दंड, आठ चक्र दंड, 9 पलट दंड, 10 शेर दंड, 11 सर्पदंड, 12 मिश्र दंड।

...📌 बैठक 1 अर्ध बैठक, 2 पूर्ण बैठक, तीन राममूर्ति बैठक, चार पहलवानी बैठक भाग 1, 5 पहलवानी बैठक भाग 2, 6 हनुमान बैठक भाग 1, 7 हनुमान बैठक भाग 2, 8 हनुमान बैठक भाग 3।

👉 *मुख्य आसन*:
*बैठ कर करने वाले आसन*:
✔️ मंडूकासन (भाग 1 व 2)
✔️ शशकासन,
✔️ गोमुखासन,
✔️ वक्रासन।

👉 *पेट के बल लेट कर करने वाले आसन*:
✔️ मकरासन भुजंगासन (भाग 1 2 व 3)
✔️ शलभासन ( भाग 1 व 2)

👉 *पीठ के बल लेटकर करने वाले आसन*:
✔️ मर्कटासन (1, 2, 3),
✔️ पवनमुक्तासन (भाग 1 व 2)
✔️ अर्ध्द हलासन, पादवृतासन,
✔️ द्वि- चक्रिकासन (भाग 1 व 2) व

👉 *शवासन (योगनिंद्रा)*। समय 10 से 15 मिनट, प्रत्येक आसन की आवर्ती- 3 से 5 अभ्यास)

👉 *सूक्ष्म - व्यायाम* : हाथों, पैरों, कोहनी, कलाई, कंधों के सूक्ष्म व्यायाम व बटरफ्लाई इत्यादि लगभग 12 प्रकार के सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम के पहले अथवा बीच में भी किए जा सकते हैं। प्रत्येक अभ्यास की आवृत्ति 5 - 10 बार (समय लगभग 5 मिनट)।

👉 *मुख्य प्राणायाम एवं सहयोगी क्रिया*

📌 *1.भस्त्रिका - प्राणायाम*लगभग 5 सेकंड में धीरे-धीरे लंबे गहरा श्वास लेना व छोड़ना कुल समय 3 से 5 मिनट।

📌 *2. कपालभाति - प्राणायाम* : 1 सेकंड में एक बार झटके के साथ श्वास छोड़ना कुल समय 15 मिनिट ।

📌 *3. बाह्य - प्राणायाम* : त्रिबन्ध के साथ श्वास को यथा शक्ति बाहर निकाल कर रोक कर रखना 3 से 5 अभ्यास।

📌 *(अग्निसार - क्रिया)* : मूल- बन्ध के साथ पेट को अंदर की ओर खींचना व ढीला छोडना़ 3 से 5 अभ्यास।

📌 *4. उज्जायी - प्राणायाम* : गले का आकुञचन करते हुए श्वास लेना यथाशक्ति रोकना व बाईं नासिका से छोड़ना 3 से 5 अभ्यास।

📌 *5. अनुलोम - विलोम प्रणायाम*: दाईं नासिका बंद करके बाईं से श्वास लेना व बाईं को बंद करके दाईं से श्वास छोड़ना वापिस दाईं से श्वास भरना वह बाईं से छोड़ने का क्रम करना, एक क्रम का समय 10 से 12 सेकण्ड - अभ्यास समय 15 मिनट।

📌 *6. भ्रामरी प्रणायाम* : आंखों व कानों बंद करके नासिका से भ्रमर की तरह गुंजन करना - 5 से 7 बार।

📌 *7. उद् गीथ - प्राणायाम* दीर्घ स्वर में ओ३म् का उच्चारण 5 से 7 अभ्यास।

📌 *8. प्रणव - प्राणायाम (ध्यान)* : आंखें बंद करके श्वसों पर या चक्रों में ॐ का ध्यान मुद्रा में ध्यान करना - समय कितना उपलब्ध हो।

👉 🇮🇳 *देशभक्ति - गीत* 🙏: समय लगभग 2-3 मिनट।

👉 स्वाध्याय - चिन्तन : लगभग 5 मिनट।

👉 *एक्यूप्रेशर* : समय की उपलब्धता अनुसार।
*समापन* :

👉 सिंहासन, हास्यासन, 3-3 अभ्यास (समय - 2 मिनट)

👉 🙏*शान्ति - पाठ*🙏 :
ओ३म् द्यौ: शान्ति रान्तरिक्ष शान्तिः पृथिवी शान्तिरापः शान्तिरारोषधयःशान्तिः। वनस्पतयः शान्ति र्विश्वे देवाः शान्तिब्रर्ह्म शान्तिः सर्वगृवम शान्तिः शान्तिरेव शान्तिः सा मा शान्तिरेधि ।। ओ३म् शान्तिःशान्तिःशान्तिः।।

✔️ *विशेष*:
योगाभ्यास के क्रम में व्यायाम, सूक्ष्म - व्यायाम व आसनों को पहले या बाद में भी किया जा सकता है।

शीतकाल में व्यायाम व आसन पहले तथा प्राणायाम बाद में एवं ग्रीष्म काल में प्रणायाम पहले करवाकर व्यायाम व आसन बाद में कर सकते हैं

Saturday, 8 June 2019

genaretor

https://www.facebook.com/HYDERABADiTalks/videos/615319825618357/
.......................................................

https://www.facebook.com/Researchtvhindi/videos/621113605073536/
suar ki charbi 

Friday, 7 June 2019



आप 10 तरीकों से कर सकते हैं पीएम मोदी से संपर्क
पीएम नरेंद्र मोदी फेसबुक से लेकर ट्वीटर तक पर एक्टिव रहते हैं। आज हम बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जिनके जरिए आप पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।


- यदि आपके मन में कोई क्वेरी या सजेशन है तो आप www.pmindia.gov.in/en/interact-with-honble-pm/ पर लॉग इन कर सकते हैं और खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। यह एक ऑफिशियल पोर्टल है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी से इंटरेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

- आप पीएम के ऑफिशियल एड्रेस पर उन्हें सीधे लेटर लिख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी को रोजाना 2 हजार से ज्यादा लेटर देशभर से मिलते हैं।

क्या है ऑफिशियल एड्रेस : वेब इंफॉर्मेशन मैनेजर, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल
नईदिल्ली : 110011
फोन नंबर : 23012312
फैक्स : 23019545,23016857

आप 'ऑनरेबल प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया, 7 रेसकोर्स रोड, नईदिल्ली' लिखकर भी लेटर पहुंचा सकते हैं।

- आइडिया शेयरिंग के लिए आप www.mygov.in पर जा सकते हैं। यहां सजेशन, आइडिया दे सकते हैं।
- आप RTI के जरिए भी पीएमओ से कोई प्रश्न पूछ सकते हैं।
- आप @PMOIndia या @Narendramodi पर ट्वीट करके भी सीधे अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकते हैं। मोदी के ट्वीटर पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

- आप यू-ट्यूब के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। Narendra modi's Youtube Channel पर जाकर अपना मैसेज सेंड कर सकते हैं।

- Narendra modi Facebook Page या fb.com/pmoindia पर जाकर आप फेसबुक के जरिए भी पीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

- narendramodi1234@gmail.com यह पीएम की ईमेल आईडी है। यह उनके एंड्रॉइड ऐप पेज से मिली है।
- इसके अलावा आप इंस्टाग्राम, लिंक्डइन पर भी पीएम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के लिए

https://www.instagram.com/narendramodi/ और लिंक्डइन के लिए https://in.linkedin.com/in/narendramodi पर जाएं।

- आप NaMo एंड्रॉइड ऐप डाउनलोड करके भी पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उनसे जुड़े रह सकते हैं।

Wednesday, 27 March 2019



नेहरू खानदान की हिमाकत की दाद देनी पड़ेगी..//
पूरा परिवार भ्रष्टाचार में जमानत पर है...ओर भाषण ईमानदारी पर दे रहे हैं...
===================================


अंतरिक्ष में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक .//
3 मिनट में मार गिराया जासूसी सैटेलाइट..मोदी है तो मुमकिन है
भारत अन्तरिक्ष में जो सुपरपावर बना है भारत ने एक अभूतपूर्व सिद्धि हासिल की है। भारत में आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है। अब तक रूस, अमेरिका और चीन को ये दर्जा प्राप्त था, आज हिंदुस्तान दुनिया की चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बना । "भारत" 3 मिनट में पूरे पाक में अंधेरा, टीवी, इंटनरेट, विमान और परमाणु बम सहित सारी सेवाओं को ठप्प कर सकता है।
ये मोदी का भारत है
इस तरह के सेटेलाईट का उपयोग पड़ोसी देश सेना के मूवमेंट को कैप्चर करके आतंकियो को जीपीएस के माध्यम से लोकेशन की सटीक जानकारी पहुंचाया जाती थी
उसका प्रभाव
किसी भी युद्ध में सेटेलाईट युद्ध के संचालन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आज के दौर में सेटेलाईट के बिना कोई भी देश हर तरह के हथियार रखने के बावजूद कागजी शेर से जादा कुछ नही ओता .सेना के लगभग सभी हथियार और उपकरण सेटेलाईट संचार से जुड़े होते है.ऐसे हालात में दुश्मन के कम्युनिकेशन सिस्टम और जासूसी उपकरणों को नष्ट करने की छमता हासिल कर भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है
== आज की कामयाबी का श्रेय कांग्रेस ने DRDO को दिया है ....और डीआरडीओ के पूर्व मुखिया डॉ वी के सारस्वत ने इसका श्रेय नरेंद्र मोदी जी को देते हुए कहा है कि DRDO भारत का संस्थान है जिसका मुखिया भारत का प्रधानमंत्री ही होता है किसी का बाप दादा नही

== डीआरडीओ के तत्कालीन प्रमुख वी के सारस्वत का बयान आया है कि भारत पहले ही एंटी सैटेलाइट मिसाइल सिस्टम बना सकता था परंतु अप्रेल 2012 में यूपीए सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसकी अनुमति नहीं दी थीं।
== 2007 में भी कर सकते थे ऐंटी-सैटलाइट मिसाइल लॉन्च, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी।
पूर्व इसरो चीफ माधवन नायर,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,








Monday, 25 March 2019

== मोदी जी अगर 2024 तक प्रधानमंत्री बने रहे
तो ये तय है कि..
भारतीय सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली
सेना होगी ..//:- जनरल बिपित रावत
==  भारत की जल्द 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के दरवाजे पर दस्तक।जिसकी हमने 200 साल गुलामी की उससे ही छीनेंगे पांचवां स्थान..//
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

== जो कल तक JNU में भारत तेरे टुकड़े होंगे नारे लगा रहे थे वो आज कोंग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं?
== क्या राहुल गांधी हार्दिक पटेल, चंद्रशेखर रावण ,कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी जैसे के हाथों में देश सुरक्षित रह सकता है जवाब दीजिये ..?
== आतंकवाद का पालन पोषण:- पाकिस्तान करता है।देखभाल :- चीन करता है।
वकालत :- कांग्रेस करती है
== प्रियंका वाड्रा तुम गंगा की बेटी नहीबल्कि,
सैकडो संतो की कातिल इंदिरा की पोती ओर ..
10 हजार सिखो के कातिल राजीव गांधी की बेटी हो
==  8 राज्यों में हिंदुओं को मिल सकता है अल्पसंख्यक का दर्जा! अल्पसंख्यक आयोग जल्द करेगा फैसला!
ये है कोंग्रेस के 60 सालों
==  पाकिस्तान एक ऐसा राक्षस है जिसकी जान कांग्रेस नामक तोते में बंद है, कांग्रेस की गर्दन मरोड़ दी जाये तो राक्षस खुद ही मर जायेगा - राजन सिंह‎‎
== मुझे अगर प्रधानमंत्री बनाया गया तों मैं देश के हर नागरिक को हर रोज़ 1 लाख़ रूपये दे सकता हूँ।बोलने में क्या जाता हैं!
पाकिस्तान एक ऐसा राक्षस है जिसकी जान कांग्रेस नामक तोते में बंद है, कांग्रेस की गर्दन मरोड़ दी जाये तो राक्षस खुद ही मर जायेगा
==============================


good news -70 साल का इंतजार खत्म,
पहली बार *मिजोरम* पहुँची ट्रेन!...मोदी है तो मुमकिन है...

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, 

मुफ्तखोरी भारत को  धीरे धीरे बर्बाद कर रही है ..//

जो कांग्रेस सब्सिडी के सिलेंडर साल में 7-9 करने में उलझी रहती थी, 72 हजार देगी ?भारत में कुछ लोग ऐसे हैं ..500, 1000 रुपए मिल जाए तो ये लोग लादेन को भी वोट दे देंगे 
== राहुल ने MP के युवाओं को ₹4000,राजस्थान के युवाओं को ₹10000 अभी तक नही दिया है,अब पुरे देश को ₹72000 पर ठगने की तैयारी
== 72000 क्या एक चवन्नी नहीं मिलेगी, उल्टा लालच में एक ईमानदार और त्यागी प्रधानमंत्री मोदी से हाथ धो बैठोगे
== हमारे टैक्स के पैसों को जेहादियों घुसपैठियों और ईसाई मिशनरियों को गरीब बता कर बांटेगी कांग्रेस
हिन्दूओ को कुछ नहीं मिलने वाला है
== फ्री बिजली-पानी, फ्री बेरोजगारी भत्ता चुनाव में वही मुद्दा बनाते हैं जिनके पास देश कि समस्या का समाधान नहीं होता
वोट बैंक के लिए मुफ्तखोरी भारत को भारत को किस कद्र धीरे धीरे बर्बाद कर रही है उस पर मद्रास हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट ने बेहद चिंता भी जता चुके है और कहा मुफ्त का चावल तमिलनाडु के लोगो को निक्कमा बना दिया ..ये बन्द हो और सिर्फ बीपीएल लोगो को मिले
ये निक्कमापन  कर्नाटक में 2017 में देखा ...कर्नाटक यात्रा के दौरान मैं उडुपी से 200 किलोमीटर दूर अपने मित्र के विशाल रिजॉर्ट में रुका था । मित्र का करीब 20 एकड़ में सुपारी प्लांटेशन था .. मित्र के पिता जी ने बताया कि पहले मजदूर बहुत काम करते थे लेकिन अब कर्नाटक  की कांग्रेस रकार  की नीति मजदूर काम करने नहीं आते बल्कि सारा दिन घर में पड़े रहते हैं
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार हर महीने राशन कार्ड होल्डर को 30 किलो चावल एक किलो दाल और नमक तथा तेल का एक पैकेट मुफ्त में देती है
अब इससे फायदा नही हुआ ..उल्टे कर्नाटक में खेतो और बागानों में काम करने के लिए अब मजदूर नही मिलते .. मछली व्यापारियों को मछुयारे नही मिलते क्योकि सब निठ्ठले हो गये .. सबको मुफ्त में राशन तेल नमक मिल रहा है तो कोई काम क्यों करे ..
नतीजा . अब कर्नाटक की खेती किसानी, बागवानी, फिशिंग आदि उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो चुके है ..

ठीक यही तमिलनाडु में हो रहा है ...तमिलनाडु के उद्योग और खेती बुरी तरह प्रभावित हो रहे है ..लोगो को सरकार मुफ्त में चावल, तेल नमक मसाला आदि दे रही है इसलिये अब कोई काम नही करना चाहता ...

मद्रास हाईकोर्ट ने इस परंपरा पर चिंता जताते हुए कहा कि राजनीतिक दल वोट के लिए देश को बर्बाद कर रहे हैअब कल्पना करिए कि राहुल गांधी ने जो ₹12000 देने का वायदा किया है वह इस देश की जीडीपी को इस देश के उद्योग धंधे को किस तरह बर्बाद कर देगा और लोगों को किस कदर काम चोर बना देगा
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,box,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

गरीबी हटाओ प्रपंच का नया प्रपंच....//
चिदंबरम पप्पू जालसाजी वोट कमाओ कांग्रेसी योजना..//
ये योजना सिर्फ 20% ऐसे अति गरीब परिवारों के लिए हैं जिनकी मासिक आय 12000/- रूपए से कम हैं। उसमें लाभ देने का तरीका यह होगा कि अगर मान लो कि आपके परिवार की आय 10000/- रूपए मासिक हैं तो आपको 2000/- रूपए मिलेगा और अगर मेरे परिवार की मासिक आय 11500/- रूपए हैं तो मुझे 500/- रुपए महीना मिलेगा। और पप्पू डायलॉग ऐसे मार रहा जैसे कि बहुत बड़ी योजना लेकर आया हो मने 20% लोगों के नाम पर 100% लोगों को बरगलाने के नाम पर वोट हथियाने का मंदबुद्धि पप्पू छाप दिमाग।
Sanjeev Tripathi
,,,,,,,,,,,,,,,box,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इतनी धनराशि की व्यवस्था वह कँहा से करेगा?
राहुल गांधी ने आज कहा है कि यदि सत्ता में आ गए तो 25 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष ₹72000/ के हिसाब से ₹18,000,000,000,000 करोड़ सीधे उनके खाते में डाल दूंगा.
यानी देश के बजट का 75% . क्या राहुल गांधी बताएंगे इतनी धनराशि की व्यवस्था वह कँहा से करेगा?
Uma Shanker Singh
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,box,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

राहुल गांधी जी के वादे के इस झुनझुने को सही भी मानें और 5 करोड़ परिवार को मिनिमम 6000₹/महीने की भी मदद देनी हो तो 30 हज़ार करोड़ रुपए चाहिए होंगे हर महीने। यानी साल का साढ़े तीन लाख करोड़ से ज़्यादा। पैसे उगाने का कोई पेड़ लगाने का इरादा है या कोई और स्कीम है?
मजे की बात ये की भारत की कुल जीडीपी 121 लाख करोड़ रुपये है ...फिर कृषि और रक्षा तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कहाँ से पैसे आएंगे ?
 सोच विचार कर फैसला लेना क्योंकि मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने युवाओं को ₹4000 महीना देने का वायदा किया था और आज तक ₹1 नहीं दिया
Jitendra Pratap Singh

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

राहुल गाँधी क-के-बाद-एक  10 झूठ 
राहुल गाँधी की चुनावी रणनीति साफ है- मीडिया के समुदाय विशेष की मदद से फर्जी ख़बरें फैलाते रहना, और जनता को बेहोश रखने के लिए ‘₹12,000 महीना’ जैसी हवा-हवाई स्कीमों का चूरन हवा में उड़ाते रहना। पर उनकी इस नीति को कितनी सफलता मिलेगी, यह वक्त ही तय करेगा

1.
राहुल गाँधी दावा करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘विचारधारा’ की लड़ाई हैं, और इस लड़ाई में वह और कॉन्ग्रेस ही भारत के एकलौते तारक-उद्धारक हैं। वह भाजपा (जो कि 1980 में बनी ही थी) पर 1947 में विभाजन के समय भारत के विभाजन का समर्थन करने का आरोप लगाते हैं, और अपनी पार्टी को एकता, प्रेम, और भाईचारे का समर्थक बताते हैं।

पर सच्चाई इसके उलट है। कॉन्ग्रेस वही पार्टी है जिसने ‘हिन्दू आतंकवाद’ का शिगूफा छेड़ा और भारत की छवि बर्बाद की। राहुल गाँधी खुद अमेरिकी राजदूत से एक शाखा लगा कर व्यायाम-देशभक्ति सिखाने और बाढ़ में स्वयंसेवक भेजने वाले आरएसएस को आतंकी अल-कायदा से खतरनाक संगठन बता आए थे। साधुओं को जेल भेजने और मोदी को सत्ताच्युत करने की अपील पाकिस्तान में करने वाली भी यही पार्टी है।

हिन्दुओं को जाति से लेकर भाषा तक हर तरीके से बाँटना और मुसलमानों को एकजुट कर, तुष्टीकरण कर, वोटबैंक बनाना ही कॉन्ग्रेस की नीति है।

2.
राहुल गाँधी के अनुसार मोदी ने मनरेगा और अन्य जनकल्याण योजनाओं को राजनीतिक विद्वेष के चलते बर्बाद कर दिया। यह दावा भी यथार्थ के विपरीत है। राजग सरकार ने न केवल मनरेगा में न केवल आमूलचूल सुधार किए, ताकि लाभार्थियों तक इसके लाभ सीधे पहुँचें, बल्कि इसके लिए बजट आवंटन भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर ₹60,000 करोड़ मोदी सरकार के इस वर्ष के अंतरिम बजट में हुआ है।

3.
राफेल का मुद्दा नाहक उठाने में राहुल गाँधी को सरकारी विमान-निर्माण कम्पनी HAL से अत्याधिक प्रेम हो गया है। रैली में उन्होंने दावा किया कि HAL के बनाए मिग-21 विमानों से ही बालाकोट पर हमला हुआ था। जबकि बालाकोट पर बमबारी मिराज-2000 लड़ाकू जेटों से की गई थी। इसे बनाने वाली वही दसाँ है जिससे कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राफेल बनाने को लेकर खफा हैं। वहीं HAL के काम-काज पर संसद की वह समिति सवाल खड़े कर चुकी है जिसके मुखिया कॉन्ग्रेस के लोकसभा दल के नेता श्री मल्लिकार्जुन खड़गे हैं।

4. ‘
राफेल का भूत राहुल गाँधी के फिर से चिपट गया। बीच में ऐसा लगा था कि जब ऑपइंडिया ने राफेल की डील असफल होने में उनका निजी आर्थिक हित दिखा दिया तो राफेल वाला भूत शायद उतर गया हो, पर इस रैली में वह फिर इसी भूत से पीड़ित नज़र आए।

राफेल की संप्रग सरकार के समय कीमत और शर्तों से लेकर दसाँ द्वारा अनिल अम्बानी के चयन की प्रक्रिया तक वह हर पहलू पर झूठ बोलते पकड़े गए हैं। यहाँ तक कि वह कभी यह दावा करते थे कि पूर्व रक्षा मंत्री पार्रिकर ने उनके कान में घोटाले की बात कबूली, तो कभी पत्रकार एन राम के फोटोशॉप किए गए रक्षा मंत्रालय के नोट से दोबारा उन्हीं पार्रिकर को उनके अंतिम दिनों में घेरने की कोशिश करते।

5.

राहुल गाँधी कभी यह साफ-साफ नहीं बता पाए कि आखिर मोदी ने अम्बानी को कितने का ‘गलत फायदा’ पहुँचाया। वह कभी ₹1 लाख करोड़ कहते हैं, कभी ₹1 लाख 30 हजार करोड़, कभी 1 लाख उड़ा कर केवल ₹30 हजार करोड़।

जबकि सच्चाई यह है कि ऑफसेट का पूरा कॉन्ट्रैक्ट ही ₹29,000 करोड़ का है जिसमें दसाँ के अलावा MBDA, Thales और Safran नामक तीन और कम्पनियों की भी देनदारी बनती है।

6.
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष यह भी अक्सर कहते हैं कि मोदी ने अमीरों का कर्जा कर दिया। पर कितने का किया, यह संख्या भी चुनाव पास आने के साथ बढ़ती रहती है। 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान यह आँकड़ा ₹20,000 करोड़ था, जो आज ₹3.5 लाख करोड़ हो गया।

एक बार फिर अगर हम सच्चाई के आईने को देखें तो अमीरों का कर्जा माफ करना तो दूर, मोदी सरकार ने ₹9,000 करोड़ न चुकाने पर विजय माल्या की ₹13,000 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली, और Insolvency and Bankruptcy Code के जरिए 2 साल में ₹3 लाख करोड़ की वसूली कर्ज लेकर न चुकाने वाले बड़े लेनदारों से की।

7.
जिन राज्यों में कॉन्ग्रेस हालिया समय में राज्य सरकार में आई है, वहाँ कर्ज माफी का आलम यह है कि किसान सर पीट रहे हैं। किसी ने कर्ज-माफी स्कीम में खुद के अपात्र होने पर आत्महत्या कर ली, तो ₹24,000 की कर्ज माफी की उम्मीद में किसी को ₹13 से ही संतोष करना पड़ा। किसान सामूहिक आत्महत्या की भी धमकी दे रहे हैं।

राजस्थान में ही, जहाँ राहुल गाँधी बोल रहे थे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्ज माफी न कर पाने का ठीकरा भाजपा के सर फोड़ दिया। वहीं कर्नाटक में कर्ज-माफी के बाद भी किसानों को कर्ज चुकाने का नोटिस थमाया जाना जारी है। ₹44,000 करोड़ की कर्ज माफी का दावा करने वाली कर्नाटक की संप्रग सरकार केवल 800 लाभार्थी प्रस्तुत कर पाई।

8.
राहुल गाँधी वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाते हैं कि शराब व विमान कारोबारी ने विदेश फरार होने के पूर्व जेटली से ‘मुलाकात’ की थी। जेटली यह साफ कर चुके हैं कि माल्या ने राज्यसभा सदस्यता का दुरुपयोग कर उनसे बात करने का प्रयास भर किया था, पर उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया था।

फिर राहुल गाँधी एक कॉन्ग्रेस नेता को ‘चश्मदीद’ बना के ले आए कि जेटली-माल्या में 20 मिनट बात हुई थी। पर अरुण जेटली के उस दिन के शिड्यूल में ऐसी बातचीत ही नामुमकिन निकली।

इसके अलावा यह भी सवाल लाजमी है कि मोदी या जेटली की अगर माल्या से कोई साठ-गाँठ होती तो क्या आज माल्या को प्रत्यर्पण और कर्ज की लगभग डेढ़गुणा संपत्ति का जब्त होना झेलना पड़ता?

9.
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट से अपनी नियुक्ति जीत कर आए सीबीआई प्रमुख अलोक वर्मा को मोदी ने गलत तरीके से हटा दिया। यहाँ भी सच्चाई कुछ और है। आलोक वर्मा की अदालती जीत प्रक्रियागत मुद्दा थी– सुप्रीम कोर्ट ने उनके हटाए जाने के फैसले पर टिप्पणी न करते हुए केवल यह पाया था कि उन्हें हटाने के लिए न्यायोचित प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक उन्हें हटाने का अधिकार केवल उन्हें नियुक्त करने वाली उस समिति का था जिसके सदस्य मुख्य न्यायाधीश, पीएम, और लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता थे।

आलोक वर्मा को अंत में इसी समिति के बहुमत के निर्णय से पदमुक्त किया गया।

10.
राहुल गाँधी ने मृतप्राय ‘जय शाह मुद्दे’ को फिर उछाल यह जताने की कोशिश की कि मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को गलत तरीके से पैसा दे कर उनके ₹50,000 के व्यापार को ₹80 करोड़ महीने का बना दिया था। इस आरोप का ऑपइंडिया विस्तृत रूप से खण्डन अपने पोर्टल पर छाप चुका है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केसरी
मैं केसरी फ़िल्म देखने गया था,,,जब से सिनेमा हॉल के बाहर निकला हुन मन मे कुछ सवाल क्रोन्ध रहे है ,,,कुछ तस्वीरें साफ हो रही है,,,कुछ चालें समझ भी आ रही है.
वामपंथी इतिहासकारों और कांग्रेसी सरकारों ने इतिहास के नाम पर हमें सिर्फ मुग़लों और गांधी-नेहरू परिवार की हफीम चटाई है,,ताकि ये क़ौम जाग न पाए,,इसे वोटर (गुलाम) बनाये रखा जा सके.हमें पाठ्यक्रम यूं पढ़ाया गया है मानो भारत का इतिहास मुग़लों से आरंभ हो कर गांधी-नेहरू पर खत्म हो जाता है...हमारे वीरों की अजय अमर गाथाओं को सुनियोजित तरीके से दफन कर दिया गया..मैंने कभी सारागढ़ी का नाम तक न सुना था न पढ़ा था,,या यूं कहिए मुझ तक सारागढ़ी का नाम आने ही नहीं दिया गया.वो तो भला हो सोशल मीडिया का जिसने हमें इस कैद से मुक्ति दिलाई... मैंने सारागढ़ी की जंग के विषय मे सर्वप्रथम सोशल मीडिया के जरिये जाना ,,सोचिए,,,कितने ही गुमनाम सपूत होंगे जिनके बलिदान व पहचान को गांधी-नेहरू के काले साये ने ढक लिया...
आखिर क्यों हमारे हीरो हमसे व हमारी पीढ़ियों से छुपा कर रखे गए??क्यों सारागढ़ी ,गुरु गोबिंदसिंह,गुरु तेग बहादुर,नेताजी,भगत सिंह जैसे बेशुमार घरतीपुत्रों के नामों से दूर रख कर एक ही खानदान व एक ही परिवार को हम पर थोपा गया??हमें हमारे इतिहास से इसलिए अनभिज्ञ रखा गया ताकि हमारी पीढियां मानसिक 'गुलाम' रहें??? या कोई एक वर्ग विशेष नाराज न हो जाए?...
याद रहे जो इतिहास को मसलते है,,इतिहास उन्हें मसल देता है
-मनोज कुरील
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गरीबों को लालच देने वाले Rahul gandhi पहले ये बतायें की ये खैरात बाँटने को ₹3000अरब कहाँ से लाओगे,,?

Thursday, 21 March 2019

पाकिस्तान चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बना तो हम बर्बाद हो जाएंगे.. सुनकर "अच्छा लगता है"== प्रियंका ने बाबा विश्वनाथ की पूजा की और नीरव मोदी गिरफ्तार..
वाड्रा बोला,"डार्लिंग ज्यादा पूजा मत करो..मुझे अभी जेल नहीं जाना"
== वाह: क्या जमाना आया है
भारत की तरफ से चीन को अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस धमका रहें हैं। मोदी है तो मुमकिन है= आज 27 देशों के साथ
डॉलर की जगह रुपये में व्यापार होने लगा है और
visa को लात मारकर RuPay अपनाकर अरबो बच रहे हैं
गर्व है,भारत उदय पर
== पिताजी और दादी के हत्‍यारों के प्रति मनमें कोई नफरत नहीं: राहुलगांधी मोदीसे इतनी नफरत क्यों है भाई तुम्हारा धंधा बंद कर दिया क्या?
== अगर रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी है तोअंबानी को भी बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिये
== गोधरा कांड के मुख्य आरोपी कांग्रेसी MLC याकूब को उम्र कैद ..//याद रखना इसीने ट्रेन में आग लगाई थी और ये अहमद पटेल का खास है
== जो लन्दन में बैठे चोर को नहीं छोड़ रहा, वो देश में बैठे चोरों को कैसे छोड़ेगा,कांग्रेस में चिंता की लहर...
== न दूसरी झाँसी की रानी आयेगी,न आज़ाद,न ही पटेल और न ही दूसरा मोदी आयेगा अभी भी वक्त हे सम्भल जाओ वर्ना इतिहास माफ़ नही करेगा ..//
== 6रुपये की दमदार मजबूती..बाजार ने दिए मजबूत सरकार आने के संकेत.RUPYA .74.50 से 68.50 आ गया.../
==  जब देश में एक संविधान था और सभी को समान अधिकार मिले हुए थेतो फिर कांग्रेस ने
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को मंजूरी क्यों दी .?/
== बीजेपी आयी तो पाकिस्तान के टुकड़े
कोग्रेस आयी तो ,भारत के टुकड़े ...
निर्णय लेना है ...वोट किसको देना है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अनिल अम्बानी" का "राहुल गाँधी" पर जबरदस्त प्रहार..
" एक दो कोड़ी का आदमी, जिन के खानदान ने हमेशा देश को लूटा है वह हर चुनावी सभा में मुझे बदनाम करता है, मैं आज उस से कुछ सवाल करता हूँ, उम्मीद है मीडिया उस से पुछेगी ।
1. मैं ओर मेरा परिवार भारत देश को हर साल करीब 50000/- करोड़ का टेक्स देते हैं । लाखों लोगों को रोजगार, लाखों परिवार को गुजारा करने के लिये तनख्वाह देते हैं । गांधी परिवार इस देश को कितने रुपये का योगदान देता है ???? मैंने सुना है पुरा परिवार टेक्स चोरी करने के केस में कोर्ट से जमानत पर छूटा हुआ है और देश के अरबों रुपये लूट कर आपकी माँ दुनिया का चौथी सबसे अमीर महिला बन गयी है, क्या बिजनेस है आपके परिवार का, ज़रा देश की जनता को बता दीजिये, कहाँ से आया इतना पैसा आपकी माँ के पास, ज़रा ये बताइये ???
2. हम बैंको से लोन पिछले 40 वर्षों से लेते आये हैं और करोड़ों रुपये का ब्याज भी देते हैं, और हमारे जैसे हर उद्योगपति, व्यापारी और बिजनेसमेन लोन लेते हैं और गारंटी भी देते हैं । तभी बैंक गरीबों को FD पर ब्याज देते हैं । तुम बताओ तुम्हारे जैसे नेताओं और तुम्हारे जीजा जी ने बैंको से मुफ्त (बिना ब्याज) लोन क्यूँ ले रखा है ??? क्या बिजनेस है ??? किस देश में बिजनेस चलता है ?? कितनी मलकियत किस किस देश में ले रखी है ?
3. तुम्हारे जीजा जी ने 15 साल पहले 1 लाख रुपये से कौन सा बिजनेस शुरू किया था, वो कैसे 10 साल में 10,000 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया, कहाँ से आया उसके पास इतना पैसा और इतनी ज़मीनें ? लन्दन में 2 बंगले और 6 फ्लैट लेने का पैसा आपके जीजा जी के पास कहाँ से आया ???
4. मेरे प्यारे देशवासियों, मुझे जब से पता चला ये परिवार विदेशी एजेंट है ये पार्टी देशद्रोहीयों का समर्थन करती है मैंने काँग्रेस को जबर्दस्ती का चंदा देना बंद कर दिया है, तब से ये मेरे पीछे पड़े हैं, मुझे बदनाम कर रहे हैं । वर्ना आप बताइये मुझे 5000 करोड़ की दिल्ली की एयरपोर्ट मेट्रो और मुझे मुम्बई मेट्रो का 3900 करोड़ का ठेका मनमोहन सरकार में मिला तब सरकारी कंपनी को क्यूँ नहीं दिया था ???
5. दिल्ली में (पहले DESU) DVB का बिजली सप्लाई का ठेका जो 1200 करोड़ का था वो NTPC (सरकारी कंपनी ) की जगह मुझे सोनिया गांधी के कहने पर शीला दीक्षित ने दिया था ।
6. 2004 से 2014 के बीच UP के 3, ओडिसा, तमिलनाडु, कर्नाटक, पंजाब के कुल 8 नेशनल हाईवे और प्रोजेक्ट (25350 करोड़) मेरी कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को काँग्रेस सरकार ने क्यूँ दिया ?? जबकि कई सरकारी कम्पनियाँ है जो ये काम कर सकती थीं ??? "
धन्यवाद
अनिल अंबानी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नीरव मोदी के बिजनेस पार्टनर है, अनिता सिंघवी,अविष्कार सिंघवी ,दोनों कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी के पत्नी और बेटे हैं..//
== राजीव गांधी के दोस्त और राहुल गांधी के अंतरराष्ट्रीय गुरु सैम पित्रोदा का कहना है ...की कुछ लोगो की गलती की सजा पूरे पाकिस्तान को देना गलत है ..
काँग्रेज़ का हाथ आतंकियो के साथ
== ओर अंत मे सारा कीचड़ ओर देशद्रोही काँग्रेज़ में ही गिरता है 
फिर 2014 का केजरीवाल गैंग हो या 2019 का ये टुकड़े टुकड़े गैंग
== जब तक अदालत दोषी करार ना दे तब तक वाड्रा को अपराधी नही कह सकते:-कांग्रेस,
तो फिर चौकीदार को चोर  कैसे बोलते हो ख़ानदानी हरामखोरों .?



Saturday, 16 March 2019

patr-vishesh

जूते की दास्तां : 
.
जयपुर की कंपनी सेना के लिए जूते बनाती है, फिर वह जूते इस्राइल को बेचते थे, फिर इजराइल वहीँ जूते भारत को बेचते थे, और फिर वे जूते भारतीय सैनिकों को नसीब होते थे ! भारत एक नंग जूते के Rs. 25,000/- देते थे और यह सिलसिला कोंग्रेस द्वारा कई सालो से चल रहा था ।
.जैसे ही मनोहर पर्रिकर को यह पता चला, आग बबूला हो गए .. जयपुर कंपनी के CEO को मिले, कारण पूछा, तो जवाब मिला : "भारत को डायरेक्ट जूते बेचने पर, भारत का सरकारी तंत्र सालो तक पेमेंट नहीं देती थी, इसलिए हम दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करने लगे"
.मनोहर पर्रिकर ने कहा : "एक दिन, सिर्फ एक दिन भी पेमेंट लेट होता है तो आप मुझे तुरंत कॉल कीजिए, बस, आपको हमे डायरेक्ट जूते बेचना है, आप प्राइस बताएं" और इस तरह आखिर पर्रिकर ने वहीँ जूते सिर्फ 2200/- में फाइनल किया !! सोचिए ... जूते के 25,000/- देकर कोंग्रेस ने सालों तक कितनी लूंट मचा रखी थी !!-- Dr Hardik Savani
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अब इन्हें पता चला है थे कि आतंकवाद क्या होता है
मुस्लिम किसी भी देश के मूल डेमोग्राफिक को और वहां की स्थानीय संस्कृति को किस तरह से बर्बाद कर देते हैं यदि वह आपको देखना है तो आप स्वीडन के गुटेनबर्ग शहर में जाइए या इस शहर के बारे में आप गूगल में सर्च करें
1930 तक स्वीडन में एक भी मुस्लिम नहीं था फिर धीरे धीरे कुछ मुस्लिम मिडिल ईस्ट की देशों से स्वीडन की तरफ गए.. फिर 70 के दशक में इराक सीरिया लेबनान से पलायन होते होते 80 के दशक तक स्वीडन में मुस्लिम इतने हो गए कि आज वहां के जनसंख्या के 20% मुस्लिम हो चुके हैं इतना ही नहीं स्वीडन के दूसरे सबसे बड़े शहर गुटेनबर्ग पर इन्होंने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है और वहां उन्होंने यह अब अपनी समानांतर सरकार चलाते हैं शरिया कानून की मांग करने लगे हैं और कई बार स्वीडन में इन्होंने आतंकी हमले किए धीरे धीरे इन्होंने स्वीडन की पूरी स्थानीय संस्कृति को बर्बाद करके रख दिया है
अब ईसाईयों के मन में इस्लाम के प्रति जो नफरत बढ़ रही है वह होना जायज है और मैं इसका समर्थन कर रहा हूं
अब तक अफगानिस्तान में तालिबान ने सैकड़ो हिंदू और सिखों का कत्लेआम कर दिया बमियान में गौतम बुद्ध की प्रतिमा बारूद से उड़ा दी तब इन्हें आतंकवाद नजर नहीं आया... कश्मीर से हिंदुओं का सफाया कर दिया गया तब इन्हें आतंकवाद नजर नहीं आया... सोमालिया में अल शबाब ईसाईयों का सफाया कर रहा है लेकिन किसी भी मुस्लिम को इस में आतंकवाद नजर नहीं आया ...अल शबाब का प्रमुख स्वीडन जाकर वहां की मस्जिदों में तकरीरे करके स्वीडन के मुस्लिम युवाओं को भी जेहाद के लिए उकसा दिया और स्वीडन में भी तमाम आतंकी हमले हुए लेकिन तब शांति दूतों को आतंकवाद का मतलब समझ में नहीं आया
फ्रांस के राजधानी पेरिस में अखबारों की दफ्तर में बंदूकधारी घुसकर कत्लेआम मचाते हैं.. लंदन, मेड्रिड और नीदरलैंड के मेट्रो ट्रेन में कत्लेआम मचाते हैं तब किसी शांतिदूत को दुख नहीं होता तब कोई शांतिदूत यह नहीं कहता कि क्या हुआ किसी का कार्टून बना देने से किसी को मारना गलत है लेकिन तब पूरे दुनिया के शांति दूत कह रहे थे कि जो भी हमारे आराध्य का कार्टून बनाएगा वह मारा जाएगा
 न्यूटन का नियम याद रखना कि प्रत्येक क्रिया के बराबर और विपरीत प्रतिक्रिया होती है और होती रहेगी हां यह जरूर है कि आतंकवाद में सिर्फ निर्दोष ही मरते हैं लेकिन वह भी कम दोषी नहीं है जो किसी आतंकी घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त नहीं करते
जितेंद्र सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सच्चाई :
न्यूजीलैंड में घुसपैठियों ने एक गूंगी बहरी बच्ची को रौंद डाला था !
इस बच्ची का "बदला" लेने के लिए ही उसके बाप "बैरेट" ने मस्जिद में घुसकर 49 घुसपैठियों को पेल दिया !!
इसमें कहाँ आतंक है ?? बच्ची को न्याय नहीं मिलना चाहिए क्या ?? उसका बाप सिर्फ मोमबत्ती जलाएंगे क्या ?  -- Hardik Savani

srijan-apr



यूरोप का बेल्जियम एक जमाने में बेहद खूबसूरत और शांत देश हुआ करता था ...ब्रुसेल्स यहां की राजधानी है और एंटवर्प यहां का सबसे बड़ा औद्योगिक शहर है जो एक बंदरगाह भी है और विश्व की डायमंड कैपिटल भी है ...दुनिया भर की हीरा कंपनियों की एक ऑफिस एंटवर्प में जरूर होती है इसी एंटवर्प से पूरे विश्व के हीरे का ट्रेडिंग होता है
लेकिन आज आप बेल्जियम में घूमेंगे आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप मोरक्को के रबात में या फिर सऊदी अरब के दमाम में घूम रहे हैं ..चारों तरफ शांतिदूत ही शांतिदूत आपको नजर आएंगे ... दरअसल 1960 और 1970 के दशक में बेल्जियम को अपने कोयले की खदानों के लिए मजदूरों की जरूरत थी और बड़ी संख्या में मोरक्को सोमालिया और मिडिल ईस्ट खासकर तुर्की से मजदूर वहां गए जिन्होंने सुअरो की तरह मल्टीप्लिकेट होकर मात्र 4 दशकों में पूरे बेल्जियम की डेमोग्राफी और संस्कृति बदल कर रख दी .अभी हालात ऐसा हो गया है कि ब्रुसेल्स से लगा एक शहर मॉलेनबीक जहां 8 लाख की आबादी है वह 100% मुस्लिम शहर हो गया वहां से सभी ईसाई पलायन कर चुके हैं फिर धीरे-धीरे ब्रुसेल्स की आधा छेत्रफल इस्लामिक घोषित हो चुका है जहां इसाई अपना घर बेच बेच कर भाग रहे है । बेल्जियम के अखबारों में बार बार यह लिखा जाने लगा है कि आने वाले मात्र 40 सालों में बेल्जियम एक इस्लामिक देश बन जाएगा और जहां मात्र 50 साल पहले बहुसंख्यक रहे ईसाई अब अल्पसंख्यक बन जाएंगे आज हालत ऐसा हो गया है पूरे यूरोप में कहीं भी आतंकी हमला होता है उस हमले के तार कहीं न कहीं बेल्जियम से और खासकर बेल्जियम के मोलेनबीक शहर से जरूर जुड़े रहते है ।
इस्लामिक आतंकवाद का सबसे बड़ा केंद्र असल में मस्जिद है ..इन मस्जिदों में हर शुक्रवार को जो तकरीरे होती हैं वह तकरीरे ही आतंकवाद की सबसे बड़े स्रोत हैं
जितेंद्र सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नेहरू के कुकर्म की वजह से आज चीन संयुक्त राष्ट्र का स्थाई सदस्य बना है वरना संयुक्त राष्ट्र का स्थाई सदस्य भारत बनने वाला था सुरक्षा परिषद से भारत को मिला था ऑफर लेकिन नेहरू ने चीन को थमा दिया
यदि हम भारत का इतिहास उठाकर देंखे तो यह भयंकर भूलों से भरा पड़ा है.
बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जिस स्थायी सीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर में घूम घूम कर समर्थन जुटा रहे हैं, वर्ष 1953 में भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य की पेशकश हुई थी ?
लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरु ने संयुक्त राष्ट्र संघ के स्थायी सदस्य बनने की पेशकश को ठुकरा दिया था बल्कि अपनी ओर से भारत की जगह चीन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले लिया जाने की पेशकर दी. गौरतलब है कि तब तक ताइवान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य था.
सामरिक मामलों के विशेषज्ञ बताते हैं कि भारत को बीती सदी के पांचवें दशक में अमेरिका और सोवियत संघ ने अलग-अलग समय में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता दिलवाने की पेशकश की थी.
तब ये दोनों देश संसार के सबसे शक्तिशाली देश थे और इनके पास इस बात की शक्ति थी कि वे किसी अन्य देश को सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में जगह दिलवा सकते थे.
लेकिन उस वक्त नेहरू जी पर विश्व शांति का भूत इस कदर सवार था कि वे अपनी जिद और भ्रम में आगे देश का भविष्य और चुनौतियों को देख नहीं पाए.
एक ओर रूस और अमेरिका भारत से आग्रह कर रहे थे कि उसको संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्ता का प्रस्ताव स्वीकार कर लेना चाहिए. वहीं दूसरी ओर नेहरु जी ने इन दोनों देशों से चीन को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जगह देने की वकालत कर रहे थे.
आप को जानकर हैरानी होगी कि जिस चीन को नेहरू जी ने अपने हिस्से की सीट दिलवाई थी वही चीन आज भारत को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने की राह में रोड़ा साबित हो रहा है.
आज भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के लिए हर कूटनीतिक कोशिशें कर रहा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा ने इस मसले पर भारत के दावे का समर्थन भी किया.
भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता दिलाने को लेकर वर्ष 2008 में ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में रूस ने प्रस्ताव भी रखा था. रूस चाहता था कि भारत को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य का दर्जा मिलना चाहिए. लेकिन रूस के प्रस्ताव का उसी चीन ने कड़ा विरोध किया,जिसको संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की सदस्यता दिलवाने के लिए नेहरू ने अपनी सीट छोड़ दी थी.
नेहरू की अदूरदर्शिता पूर्ण विदेश नीति को लेकर भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक बार अपने ब्लाग में लिखा था कि नेहरुजी का अमेरिकी पेशकश को अस्वीकार करने से बढ़कर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वे देश के सामरिक हितों को लेकर कितने लापरवाह थे.
एक ओर अमेरिका चीन को हाशिए पर लाने के लिए भारत को मजबूती दे रहा था तो दूसरी ओर नेहरू जी थे जो चीन को सुरक्षा परिषद की स्थायी सीट दिलवाने के लिए दबाव बनाए हुए थे.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Sunday, 24 February 2019

vyang

टिकट किसे मिली है ये मत सोचना
*हर सीट पर मोदी जी खड़े है बस ये याद रखना*
।। *NAMOAGAIN2019* ।।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बीजेपी देश बाँट रही है ..??
1947 में तो बीजेपी नहीं थी फिर देश कैसे बंट गया?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कोर्ट ने चिंदबरम को 18 बार और वाड्रा को चौथी बार अंतरिम जमानत देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया
लेकिन फिर भी चौकीदार चोर है.. -??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जवाहरलाल नेहरू ने चीन को "वीटो पावर " दी ,
और ,स्वयं चीन से हार कर खुद को "भारत रत्न " से सम्मानित किया .//
क्या तमाशा है..??
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

देश में बैठे पाकिस्तानी एजेंटों के खिलाफ,
अब हमें आपको सर्जिकल स्ट्राइक करनी है।
तारीखें तय हो चुकी है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मनमोहन सिंह 10 साल तक मौन रहे,
और शांति पुरस्कार मोदी को..
बहुत नाइंसाफी है ये ...//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इंजीनियर्स से अनुरोध है कि कोई ऐसी तकनीक विकसित करे !
जिससे TV मे हाथ डालकर कुछ नेताओं को झापड़ मारा जा सके....,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इमरान खान अब लठ्ठ लेकर उन कांग्रेसियो को खोज रहे हैं जिन्होंने कहा था मोदी सरकार जुमलों की सरकार है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
1971 के युद्ध में एक सिविल पायलट ऐसा भी था जो डरकर अपनी ससुराल इटली भाग गया था

जिसने बाद में भारतरत्न ले लिया नाम है राजीव गाँधी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जब आपके पास अलीबाबा जैसा समझदार व्यक्ति है तो आप 40 चोरो को क्यों चुन रहे है .?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मोदी राज में कभी सुना है..
कोई आतंकवादी पकड़ा गया?
जहां मिलते हैं वहीं ठोक दिये जाते है..
कम खर्चा, सालों-साल चर्चा..//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एयर स्ट्राईक, बवासीर की सर्जरी जैसी है..
जिसे डॉ सफल बता रहे है..
पर, मरीज जगह दिखाने को तैयार नहीं और बुद्धिमान देखना चाहते है😂
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भक्त गर्व से कह सकते है कि, "हर हर मोदी, घर घर मोदी"
परन्तु कांग्रेसी तो ये भी नहीं कह सकते कि, - "हर हर पप्पु, घर घर पप्पु" !,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अच्छा_सुनो_ना
नाक के मिलने से ही अगर सत्ता मिलती तो चीन के हर घर से राष्ट्रपति होता,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
1951 में भीमराव रामजीआंबेडकर ने कहा था, "समझना मुश्किल है नेहरू भारत के लिए काम कर रहा है या चीन के लिए"--  ‎Uday Shankar‎ 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
1935,जेहादी सत्ता में आये और फारस का नाम मिटाकर ईरान कर दिया
फिर 1980 तक सारे पारसियों को काट दिया
हिंदुओं तुम भारत की चिंता करो -- कुमार अवधेश सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भाई-चारा
कांग्रेस सपा बसपा हिन्दूओ को यही समझाती आ रही है कि मुस्लिम आपके भाई हैं और हिन्दू उनका चारा हैं -अरून शुक्ला-
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस लाओ देश बचाओ,
भारत से ज्यादा यह नारा
पाकिस्तान में जोर-शोर से चल रहा है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
 हाफिज BJP-RSS-Zee news के खिलाफ ही क्यों भौंकता हैं .?
काँग्रेस-विपक्ष या ndtv के खिलाफ क्यों नही ?
मतलब आप समझें .? ‎Kalyan Sah‎ -
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कांग्रेस देशद्रोह का कानून खत्म करने की बात कह रही हैं मतलब कल लोग पाकिस्तान का झंडा लगाएंगे और तुम कायरो की तरह देखते रहना .-.Dharmendra Jaiswal
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस की पाँचवी पीढी ने आज फिर देश से अशिक्षा, गरीबी, बेरोजगारी हटाने की बात कही।
सवाल ये है फिर चार पीढी ने किया क्या? - अरून शुक्ला,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जब धर्म के नाम पर देश बंट ही गया था तो संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द 1975 में घुसेड़ने की चुल्ल कांग्रेस को क्यों हुई ?-अरुण डी.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस ने 7 राज्यों से हिंदू खत्म कर दिए हैं लेकिन
हिदुओं को ही पता चलने नहीं दिया...Vithal Vyas
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
खुलासा..
राहुल के सम्बंध रफेल की प्रतिद्वंद्वी कम्पनी यूरो फाइटर से.
दलाली खाकर चीन के दबाव मे राफेल का विरोध-रिपब्लिक न्यूज.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चीन का UN में तर्क !भारत का विपक्ष ही मसूद को आतंकी नहीं मानता तो हम कैसे मानें,
देश की दुश्मन कांग्रेस -विजय कृष्ण पांडेय
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेसी समझ लें कि गांधीगिरी खत्म हो चुकी है और देश में सुभाष बाबू का राष्ट्रवाद अंगड़ाई ले रहा है
"मोदी के नेतृत्व में" -- Gopal Mourya ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कश्मीर से
कश्मीरी पंडित नहीं भगाए
बल्कि,हिंदु भगाए गए थे सभी जातियों के कहीं तुम एक न हो जाओ इसके लिए कश्मीरी पंडित शब्द गढ़ा गया...-मार अवधेश सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाकिस्तान को बम से मारो...
चीन को व्यापार से मारो...
देश के गद्दारों को वोट से मारो...अजय डांगे
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिग्नेश मेवानी अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर रावण या टुकड़े-टुकड़े गैंग के कन्हैया कुमार शहला रशीद उमर खालिद इन सभी अराजक तत्वों के पीठ पर कांग्रेस का पूरी तरह से हाथ था ..कांग्रेस हर वक्त उनके साथ खड़ी थी यह सभी तत्व सिर्फ देश को समाज को और हिंदुत्व को तोड़ने में लगे थे ताकि कांग्रेस को फायदा पहुंचाया जा सके और अंत में धीरे-धीरे सभी कांग्रेस में शामिल हो गए
न जाने कब हम हिंदुओं की आंखें खुलेगी और हम ऐसे धूर्तो की पहचान कर लेंगे
..--जितेंद्र सिंह
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

जिग्नेश,अल्पेश, हार्दिक के बाद चंद्रशेखर भी कांग्रेस में,मतलब बीते4-5वर्षों में जितने भी जातीय आंदोलन हुए वो कांग्रेस ने साजिश रची --‎विमल तोमर‎ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

"प्रियंका वाड्रा को प्रियंका गाँधी कहकर पुकारना आज की मिडिया की सब से बड़ी बेईमानी है ! ईमानदारी है तो प्रियंका वाड्रा कहे..//
-घनश्याम साक्षीभावक
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कल एक टैक्सी वाले ने कहा
"नोटा" का बटन भारत में मुर्खो की संख्या गिनने के लिए बनाया है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Wednesday, 20 February 2019

Vchar-apr


बीमार पड़ने पर आप अपनी जाति के डॉक्टर नहीं खोजते!
आप सबसे अच्छा डॉक्टर चुनते हैं।
उसी प्रकार
देश के लिए सर्वोत्तम पीएम चुनिए ...//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टुकड़े टुकड़े गैंग धीरे धीरे कांग्रेस मे शामिल
कांग्रेस के खूनी पंजे की हकीकत खुल रही है

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्य महानतम माना जायेगा.
आज उन्होंने कुंभ को स्वच्छ रखने वाले सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया. ऐसा कर वे महापुरुष की श्रेणी में आ गए. ..
मोदी ने आज कुम्भ में सफाई कर्मियों के चरण धोकर हिन्दू समाज को संकेत दिया है कि,अगर हिन्दू धर्म को संरक्षित रखना है तो सिर्फ गंगा में डुबकी लगाने से ही काम नही चलेगा बल्कि हिन्दू समाज को जात-पात के भेद मिटाकर मिलकर चलना होगा । हम सब हिन्दू है ,भाई है... ये भाव भी मन मे रखना पड़ेगा और ऐसा आचरण भी करना पड़ेगा तभी हिन्दू धर्म बाहरी और आंतरिक आक्रमण झेल पाएगा ओर धर्म संरक्षित रह पाएगा । 

मोदीजी ने आज कुम्भ में सफाई कर्मियों के चरण धोकर हिन्दू समाज को दिशा दी है कि हिन्दुओ जात- पात , ऊँच- नीच , अगड़ा- पिछड़ा , अमीर- गरीब सब भेद मिटा दो और हम हिन्दू है हर हिन्दू मेरा अपना है इस भाव के साथ गांव से लगाकर नगर मोहल्ले तक एक रहो , सब मिलकर रहो तो दुनिया की कोई ताकत हिन्दू धर्म का बाल भी बांका नही कर पाएगी ।

आखिर कुम्भ भी तो बिखरे हिन्दू समाज को एक करने के लिए ही शुरू किया था हमारे ऋषि मुनियों ने। मोदीजी ने पुनः कुम्भ से हिन्दू समाज को सोच- समझ कर कदम बढ़ाने और धर्म रक्षा के लिए हिन्दू समाज को एक रहने की दिशा दी है ।
_________________

वाकई मोदी जैसा राजा सदियों में मिलता है जो देश धर्म की रक्षा के मूल को जानता हो । मोदी समस्या भी जानता है, कारण भी जानता है और समाधान भी जानता है । मुझे आज गर्व है कि इस राजा को बिठाने में मेरा भी एक वोट है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अगर सत्ता परिवर्तन न हुआ होता...तो हम ये कभी ना जान पाते....कि...
आतंकवाद कि जड़े ,इतनी गहरी है हमारे देश में...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पाकिस्तान चीन और कांग्रेस तीनों मोदी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान रहे हैं। मोदी की देशभक्ति का यही सबसे बड़ा प्रमाण है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नेहरु, इंदिरा, राजीव ने ब्राह्मण बनकर हिन्दू वोट ले लिया
और धारा 370 लगाकर कश्मीर से ब्राह्मण को ही खदेड़ दिया
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एक दिन पाकिस्तान हाफिज, मसूद और दाऊद को बाघा बॉर्डर पर छोड़ कर जायेगा, बस आपको सही बटन दबाना है, मिशन 2019
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एतिहासिक तथ्य: 'देशभक्त'भारतरत्न पायलट राजीव गांधी 1971में युद्घ के डर से छुट्टी लेकर बीबी बच्चों सहित सुसराल पधार गये थे
.,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
"एक बार नही सौ बार कहेगें"पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत पाकिस्तान का परमाणु बम नही बल्कि भारत में रहने वाले गद्दार है.
..,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लोकसभा चुनावों से पहले,
पुलवामा हमला यदि मोदी जी की चाल है तो
लोकसभा चुनावों के बीच राजीव गांधी की हत्या क्या सोनिया की चाल थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भैंस पूंछ उठाएगी, तो गोबर ही करेगी, गाना नहीं गाएगी
कांग्रेस आएगी तो भ्रष्टाचार ही करेगी, विकास नहीं
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

युद्ध काल और संकट के समय अपने राजा और सेनापति की नकारात्मक आलोचना करने वाला भी दुश्मन का सहयोगी होता है
"विदुर नीति"
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

*प्रश्न*-नीचता किसे कहतेहै?
*उत्तर*-पायलट की रिहाईकी मांग मोदी से करना औरउसके बाद इमरान को धन्यवाद बोलना इसे ही नीचता कहते है!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

1000 वर्षों के बाद..
सत्ता के लिए लालची #जयचंद, मोहम्मद गौरी के साथ फिर से खड़े हैं

#महागठबंधन
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

उनके 93000 छोड़ दिए, हमारे 54 आज तक नही आए...
जिनमें 25 पायलट हैं और हमें पढाया गया कि
"लोहे की औरत"थी वो ....//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मनमोहन को देहाती औरत कहने वाले पाकि PM का फोन तक नही उठाते मोदी और अभिनन्दन लौट आता हैं ? This_is_56"
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप को खुले दिमाग़ से सिर्फ इतना सोचना है कि,
पाकिस्तान जैसा हरामी देश, हिंदुस्तान में काँग्रेस की सरकार क्यों चाहता है ?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारद जी ने नारायण नारायण करते हुए विष्णु लोक में प्रवेश किया
विष्णु जी ने पूछा नारद तुम्हारे मुख मण्डल पर यह विषाद कैसा ?
ऐसी क्या बात है की तुम इतने दुःखी लग रहे हो ?
नारद जी बोले प्रभु में आप के विधान से दुखी हूँ |
आपने पृथ्वी लोक पर भारत वर्ष के भाग्य में यह कैसा राजा लिख दिया है जिसका नाम #मोदी है.
जबसे यह राजा बना है. तब से भारत वर्ष में बहुत उत्पात मचा हुआ है. आमजनो में #त्राहिमाम् मचा हुआ है।
विष्णु जी मुस्कराए और उन्होंने नारद से कहा वो जो कोने में एक मर्तबान (डब्बा)..रखा हुआ है उसको उठाओ और उसका ढक्कन लगे रहने दो और उसके तले को पूरा काट के अलग कर दो।
नारद जी ने विष्णु जी के कथन अनुसार डब्बे को उठा कर उसका तला काट दिया | तले के कटते ही उसमे निचे से पहले तो #गोबर बाहर निकलने लगा
फिर कीचड़ निकलने लगा
उसके बाद थोड़े से #पत्थर
फिर #कांटे बाहर निकले
उसके बाद कुछ सुखी #रोटी
फिर कुछ #अनाज निकला
आखरी में #घी दूध निकलने लगा।
नारद जी को कुछ समझ नही आया
उन्होंने पूछा प्रभु ये क्या है???
विष्णु जी ने हंसते हुए जवाब दिया कि जो चीज इस डब्बे में जैसे#क्रम में भरी गई थी डब्बे का तला काटने
पर वो उसी #क्रम में बाहर निकलने लगी
भारत वर्ष की दशा भी इस डब्बे की तरह ही है
मोदी के वहाँ का राजा बनने के बाद
विरोधियो ने भारत वर्ष के तले में छेद कर दिया है
इसलिए जो चीजे पिछले 70 सालो में जिस क्रम में भरी गई थी वो उसी क्रम में बाहर आ रही है।
ये जो तुम सब देख रहे हो जैसे :
दादरी
अख़लाक़
रोहित वेमुला
आरक्षण के नाम पर तोड़ फोड़ लूटपाट
#JNU
सेना अपमान
अचानक जगह जगह से देश द्रोहियो का निकलना
देश से गद्दारी
ये सब वहीँ कीचड़ गोबर, पत्थर, कांटे है
जो 70 सालो में भरे गए है
इसलिए तले में छेद होने पर ये सबसे पहले बाहर आ रहे हैऔर तुम जिस दूध और घी की कामना कर रहे हो
उसको निकलने में अभी समय लगेगा क्योकि पहले गन्दगी ही बाहर निकलेगी।
नारद जी विष्णु जी के उत्तर से सन्तुष्ट होकर #नमो_अगेन😂...#नमोऽऽऽअगेन😂 का उदघोष करते हुए पृथ्वी लोक की तरफ चले गए।

Manish Soni
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,





Wednesday, 13 February 2019

good news



फिनलैंड में यह विदेशी मूल का व्यक्ति अकेले ही हिंदुत्व और हिंदू धर्म की अलख जगाते है
कैथोलिक क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुए स्टीव चार्ज को हिंदू धर्म इतना अच्छा लगा कि 15 साल की उम्र में ही उन्होंने हिंदू धर्म की किताबें पढ़ना शुरू किया और 25 साल की उम्र में उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया और अपना नाम कृष्णदास रख लिया.. उन्होंने खुद के पैसे से एक हिंदू मंदिर बनवाया है उसका यह पूरा भाड़ा भरते हैं भंडारे का आयोजन करते हैं भागवत गीता का पाठ करते हैं और शिवरात्रि जन्माष्टमी और दूसरे हिंदू त्योहार मनाते
== ऑस्ट्रेलिया में एक अंग्रेज महानुभाव है जो खुद अपने हाथों से सभी भगवान की मूर्ति बना कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा करते है अपने घर के आस पास वहां सभी के छोटे छोटे मंदिर बना रखे है दक्षिण भारतीय लोगों के लिए भी मंदिर है उनके अय्यपा का।अंजना दत्ता
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त इजाफा, लंबे समय बाद 400 अरब डॉलर के पार।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

भारतीय वायु सेना (वायुसेना) की मानवरहित युद्ध क्षमता को बढ़ाने के लिए एक कदम में, मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने 54 इजरायल harop हमले ड्रोन को प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जो उच्च-मूल्य दुश्मन सैन्य लक्ष्यों को पूरी तरह से क्रैश कर सकता है इन में.
Harop एक छोटा ड्रोन है, जो कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक uav (मानवरहित हवाई वाहन) और एक घातक मिसाइल की "क्षमताओं" का संयोजन है ।
दुश्मन विमान जांच सिस्टम, harop को बायपास करने के लिए छोटा पर्याप्त है - जिसके पास 23 किलो है । आन्बोर्ड विस्फोटक - खोज, पहचान और उन्हें नष्ट करने से पहले लक्ष्य के ऊपर loiters और loiters. यदि कोई लक्ष्य नहीं है, तो ड्रोन वापस आ जाएगा और अपने आधार पर अपने आप वापस आ जाएगा.
तीन मीटर की wingspan के साथ दो मीटर की लम्बाई में दो मीटर का मापन होता है, इसमें munition इकाइयों, transportable लांचर और एक मिशन नियंत्रण आश्रय होता है, जहां ऑपरेटर हमले को स्वीकार कर सकते हैं या रद्द कर सकते हैं.
यह समुद्र या भूमि पर विभिन्न प्लेटफ़ॉर्म से लॉन्च किया जा सकता है और किसी भी कोण पर या तो खड़ा या क्षैतिज रूप से लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्चर का भी एक जनता सिस्टम है जो ड्रोन को हर समय तैयार होने के लिए अनुमति देता है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मोदी सरकार ने पिछले 1 वर्ष में ही सेना के लिए
72,400 अमेरिकन आधुनिकतम Assault राइफल का जो क्रय किया है वह पैदल सेना के लिए 70 वर्षो में सबसे बड़ी आधुनिक उपलब्धि है.
बताते चले कि इसकी रेंज 1.80 किलोमीटर है और इसे स्नाइपर राइफल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है . पाकिस्तान के पास चाइनीज स्नाइपर राइफल है जिसकी रेंज 900 मीटर है. इसी का प्रयोग कर पाकिस्तान के स्नाइपरो ने छिपकर BSF के अनेको जवानों को गोली का निशाना बनाकर मारा है.
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


भारत चीन सीमा पर निगरानी को अपग्रेड करेगा ।

भारत चीन सीमा क्षेत्रों में निगरानी के लिए भारत को loros प्राप्त करने के लिए
भारत सीमा क्षेत्र को अधिक प्रभावी ढंग से मॉनिटर करने के लिए कम से कम 25 और लंबी-रेंज टोही और अवलोकन प्रणाली (loros) की खरीद के साथ चीन सीमा के साथ अपनी निगरानी प्रणाली को अपग्रेड करने जा रहा है ।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (itbp), जो जम्मू-कश्मीर से अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किमी लंबी ऊंचाई वाली सीमा पर रक्षा करती है, रियल-टाइम फुटेज प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सीमा चौकी पर स्थापित हाय-टेक प्रणाली मिलेगी सीमा क्षेत्रों के साथ गतिविधियों का । वर्तमान में itbp के पास दो ही ऐसे सिस्टम हैं ।
Loros की कीमत 2 करोड़ रुपये प्रति प्रणाली से अधिक है । यह कदम सीमा क्षेत्रों के साथ, विशेष रूप से पूर्वी दिशा के साथ चीनी सैन्य निर्माण पर बढ़ती चिंताओं के बीच आता है । Loros की खरीद के लिए आगे-आगे, मार्च 10 से कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय द्वारा दिया गया था, जब मॉडल कोड ऑफ आचार लागू हुआ था ।
एक वरिष्ठ सरकारी कार्यकर्ता ने कहा, " loros को सशस्त्र बलों द्वारा कठिन क्षेत्र की निगरानी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और वे बहुत अच्छे उपयोग कर रहे हैं । Itbp कुछ समय के लिए अधिक loros के लिए धक्का दे रही थी, क्योंकि वे खराब मौसम और रात के समय के दौरान गतिविधियों का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा उपकरण हैं । Mha ने आईटीबीपी को कम से कम 25 सीमा चौकी में loros करने के लिए मंजूरी दे दी है ।
यह एक अच्छा निर्णय है क्योंकि loros निश्चित रूप से महान उपयोग का होगा ।. itbp को सबसे अधिक दुर्गम क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो 9,000-18,500 फीट की ऊंचाई के बीच में अपनी सीमा पोस्ट के साथ है । बलों ने पतली ऑक्सीजन स्तर की लड़ाई की और blizzards की लगातार धमकी दी । हाई-टेक सिस्टम को जमीन पर, वाहनों पर या पहरे पर लगाया जा सकता है । Loros में विभिन्न प्रकार के सेंसर और imagers का संयोजन होता है जो मानव के साथ-साथ वाहनों के आंदोलनों का पता लगा सकते हैं । यह प्रणाली मनुष्यों को 10 किमी की न्यूनतम सीमा पर और 20 किमी पर वाहनों का पता लगा सकती है

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नीचे का यह चित्र है विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड के पास भूमिगत कठोर चट्टानो के 225 मीटर नीचे भारत के पहले भूमिगत तेल भंडार के भूमि सतह पर स्थित कॉम्लेक्स की. इसके नीचे 225 फिट नीचे तेल भंडार है. यह भारत के इंजियरो द्वारा बनाया गया इंजीनियरिंग का ज्वेल( हीरा) नमूना है. अपने प्रकार का विश्व मे अनूठे इस तेल भंडार को किसी भी बम या मिसाइल मारकर नष्ट नही किया जा सकता है जैसा की यह चट्टानों के बीच मे खोदकर बनाया गया है. इस प्रकार इसके चारों तरफ चट्टाने है और अंदर 6" मोटी स्टील की चद्दर. जिस जगह यह स्थित है उसके चारों तरफ ऊंची ऊंची पहाड़िया है जिनपर SAM तथा एंटीएयरक्राफ्ट गन फिट है.

इसका निर्माण 2015 में शुरू हुआ था और इसे पीएम मोदी ने अभी 3 दिन पहले देश को समर्पित किया था. इसी तरह के 2 और तेल भंडार कर्नाटक के मंगलोरू
तथा पडूर में बनाने शुरू हो चुके है जिनकी कुल भंडारण क्षमता 5.03 मिलियन टन होगी. 3तीनो तेल भंडार बनाने की अनुमानित लागत ₹4000 करोड़ आंकी गई है.

vyang

जरूरी नही है चोर चोर मौसेरे भाई हो
जीजा साले भी हो सकते है,,😂
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अच्छा खासा प्रियंका का रोड़ शो चल रहा था फिर किसी ने यह बजा दिया
👇
दिल वालो के दिल का करार लूटने! फिर आई हूँ UP बिहार लूटने!😝
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शक्ल मिलने से यदि राजनीति चमचमाती.....

तो चीन के हर घर में सांसद और विधायक होते..
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रियंका गांधी किस किस को बचाएंगी?
भईया, सइयाँ, मईया?
या डूबती हुई कांग्रेस की नईया?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पप्पु की दुविधा...!!
👉 भारत सरकार #राफेल पे झूठ बोल रही है फ्रांस की सरकार से पूछो
👉 फ्रांस का राष्ट्रपति झूठ बोल रहा है एयरफोर्स से पूछो
👉 एयरफोर्स झूठ बोल रही है सुप्रीमकोर्ट से पूछो
👉 सुप्रीमकोर्ट झूठ बोलरहा है CAG से पूछो
अब
👉 CAG झूठ बोल रहा ....हम से पूछो
👇👇
हम गांधी खानदान जानते है
👉 70 साल में कोई डील बिना लेनदेन के नही होती आई है तुमने कैसे कर ली
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महसूस_करिए_दर्द...
उस महिला का जिसका बेटा नशेड़ी नालायक हो,
दामाद चोर हो औरबेटी सास जैसी दिखती हो
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CBI से आलोक वर्मा को हटाए जाने के बाद से मिशेल और माल्या समेत 17 लोगों का CBI प्रत्यर्पण करा चुकी है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,कांग्रेस का दर्द

Monday, 4 February 2019

idhar-- udhar

,यूपीए सरकार के मुकाबले 36 राफेल की खरीद पर 1612.76 मिलियन यूरो का फायदा हुआ । सीएजी रिपोर्ट से राहुल के आरोप की धज्जियां उड़ी ..//
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

चर्च में ईसा मसीह के खून के नाम पर वाइन का उपयोग होता है इसके लिए गुजरात के सभी चर्च को गुजरात सरकार ने शराब की परमिट दिया हुआ है . कल एक अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में गुजरात के कई चर्च के पादरी परमिट से मिलने वाली शराब को ब्लैक में बेचते पकड़े गए जबकि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बंगाल के लफड़े की असली कहानी .............

शारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जाँच में ........जांच अधिकारी ममता बनर्जी के निजी सचिव मानिक मजूमदार तक पहुँच गए थे .मजूमदार वही सज्जन है जो ममता के लिए फंड इकठ्ठा किया करते है ..........रही बात कोलकाता के पुलिस चीफ की तो ......इन सज्जन पर आरोप है की ये शारदा चिट फंड के सबूत नष्ट करने में लगे थे .......................कुल मिला के ममता की छिलना तय है 
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
== दस हजार रुपये कमाने वाले मीसा भारती के नौकर ने 20 करोड़ की संपत्ति मीसा भारती को दान में दी..?
== वाड्रा के 8 महंगे बंगले लंदन में और भारत मे ...3 अरब की जमीन...
== रॉबर्ट वाड्रा अपने चपरासी सुमित चड्ढा को किस काम का इतना सैलरी देता है की यह 35 सौ करोड़ पाउंड का बांग्ला लंदन मे खरीदता है ..?
== यूपीए सरकार के चार मंत्रियों , शेखर गुप्ता और इंडियन एक्सप्रेस ने साथ मिलकर रची थी सेना को बदनाम करने कीसाजिश - आईबी का खुलासा...
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिन्दुस्तान एक अद्भुभुत समुद्र मंथन की और बढ़ चुका है ...इस मंथन के जरिये हिन्दुस्तान में रह रहे देशद्रोहियों की ऐसी ऐसी पहचाने सामने आएगी की आम समाज और देशभक्त नागरिक भौचक्के रह जायेगे .ये समुद्र मंथन भारत के अच्छे स्वास्थ के लिए अब बहुत जरुरी है ...पवनअवस्थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

देश के कोने-कोने में छिपे इन गद्दारों को महंगा पड़ा शहीद जवानों के खिलाफ लिखना, किसी की नौकरी गयी, तो किसी के खिलाफ दर्ज़ हुई एफआईआर
पुलवामा अटैक के बाद देश तमाम लोगों ने अपने-अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के लिए सोशल मीडिया पर देश की आवाज़ में आवाज़ मिलाई। लेकिन ऐसे बहुत से गद्दारों की पहचान भी हुई, जिन्होंने फेसबुक-ट्वीटर न सिर्फ आतंकी हमले का समर्थन किया, बल्कि शहीदों और सुरक्षाबलों का अपमान किया, यहां तक कि कईंयों ने पाकिस्तान का दिल खोलकर समर्थन भी किया। धमकियां दीं..।

लेकिन अब देश बदल चुका है, सोशल मीडिया पर ही देशभक्तों ने Naming-Shaming कैंपेन चलाया। इनकी पहचान करके इनके Employer कंपनी को टैग किया, जिस कॉलेज में पढ़ते थे, उनको शिकायतें की गयीं। पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी.... नतीज़ा ये हुआ कि देश भर के कोने-कोने में छिपे बैठे 2 दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की गयी। बाद में तमाम लोग माफी मांगते नज़र आये। देखिए एक-एक करके इन आरोपियों की लिस्ट-
1. रायपुर में रहने वाली अर्बन नक्सल सुरभी सिंह ने फेसबुक पर सुरक्षाबलों के खिलाफ जहर उगला। शिकायत करने के बाद सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ने उनको नौकरी निकाल दिया। 
2. चंडीगढ़ में रहने वाले मीर इकबाल ने फेसबुक पर उल्टा-सीधा लिखा, उनके खिलाफ भी शिकायत की गयी, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है।
3. जयपुर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कश्मीरी तवलीन मंजूर ने जश्न मनाने का स्टेट्स डाला, तो यूनिवर्सिटी ने उनको और उनकी 3 और सहेलियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
4. राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ में एक स्कूल प्रिंसिपल मोहम्मद अजमेरी ने न सिर्फ शहीदों पर अभद्र टिप्पणी की, बल्कि स्कूल की प्रार्थना सभा में सुरक्षाबलों पर अभद्र बातें कहीं। इसके लिए उनको सरकार ने सस्पेंड कर दिया, साथ ही गिरफ्तार भी कर लिया गया।
5. आसाम में आईकॉन कॉमर्स कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर पपरी बैनर्जी ने आतंकी हमले का समर्थन किया, बाद में लोगों का मजाक उड़ाया। कॉलेज ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पपरी को सस्पेंड कर दिया। बाद में पपरी ने फेसबुक पर खेद भी व्यक्त किया।
6. बाला हैदराबाद में ऑनलाइन मीडिया के पत्रकार हैं, इन्होंने न सिर्फ सुरक्षाबलों पर अभद्र आरोप लगाया। जबकि अलगाववादी बातें भी लिखी। इसके खिलाफ हैदराबाद में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इसके बाद बाला ने अपना अकाउंट बंद कर दिया, हालांकि इसकी कंपनी न्यूजमिनट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
7. मोहम्मद अशरफ श्रीनगर में ह्यूंडई शोरूम में नौकरी करता है, शिकायत करने पर कंपनी ने अशरफ को तुरंत नौकरी से निकाल बाहर किया।
8. वैभव शमशेर राणा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट था, फेसबुक पर जश्न मनाते कईं कमेंट किये। यूनिवर्सिटी ने शमशेर को न सिर्फ सस्पेंड कर दिया। बल्कि एफआईआर भी दर्ज करा दी।
9. पश्चिम बंगाल के देबजीत भट्टाचार्जी ने बंगाली में (रोमन लैटर में ) कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन किया। इसके लिए देबजीत पर एफआईआर दर्ज कर दी गयी है।
10. मऊ, यूपी में रहने वाले मो. ओसामा ने शहीदों का अपमान किया और पाकिस्तान का समर्थन किया। यूपी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए। मो. ओसामा को गिरफ्तार कर लिया।
12. श्रीनगर में रहने वाले रियाज़ अहमद वानी अक्सर अपने फेसबुक पर आतंकियों के पक्ष में स्टेट्स डालता रहता था। पुलवामा हमले के बाद भी रियाज ने ऐसा ही स्टेट्स डाला। लेकिन इस बार उसको भारी पड़ा प्राइवेट कंपनी मैकलॉयड ने उनको नौकरी से बाहर कर दिया।
13. बंगलुरू में रहकर नौकरी करने वाले कश्मीरी आबिद मलिक फिदायीन आतंकी के पक्ष में स्टेट्स डाला। हमले के बाद जश्न मनाया। इसके बाद बंगलुरू पुलिस ने देशद्रोह की धाराओं में आबिद पर केस दर्ज कर लिया।
14. निधि सेठी, दिल्ली एनडीटीवी में डिप्टी एडिटर थी, शहीदों पर तंज कसा। एनडीटीवी ने निधि को तुंरत 2 हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया और जांच बिठा दी। इसके बाद निधि ने अपना फेसबुक अकाउंट भी डीलिट कर दिया।
15. लखनऊ में रज़ाब ने फेसबुक-व्हाट्सअप पर पुलवामा हमले की खुशियां मनाने के पोस्ट डाले। कॉलेज ने तुरंत उनको निष्कासित कर दिया। साथ ही रज़ाब पर एफआईआर दर्ज की ली गयी और गिरफ्तार कर लिया गया।
16. लुधियाना में रहने वाले रईस खान ने फेसबुक पर धमकी भरे पोस्ट डाले, इसके बाद पंजाब पुलिस उसकी खबर ले रही है।
ऐसे और भी काफी नाम हैं, जिन्होंने ऐसे ही एंटी-इंडिया पोस्ट किया है। इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराने और संबंधित कंपनी को सूचित किया जा रहा है। जिसका मतलब है आने वाले दिनों में ये लिस्ट और लंबी होगी। सोशल मीडिया पर देशद्रोहियों के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन की खास बात ये है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब स्वस्फूर्त तरीके से ऐसे गद्दारों के खिलाफ आम भारतीयों ने आवाजा उठाई है।