Sunday, 30 August 2015

sanskar

· 
  
चमत्कारी शिवलिंग, बिजली से टूटता, मक्खन से जुड़ता हैं
यह कहना गलत ना होगा कि सृष्टि के कण-कण में शिव समाए हुए हैं
 भगवान भोलेनाथ की महिमा असीम और अपार है। 
 हिमाचल प्रदेश के कु्ल्लू जिले में एक ऐसा शिव मंदिर भी है जहां हर 12 साल बाद शिवलिंग पर भयंकर बिजली गिरती है। शिवलिंग खंडित हो जाता है लेकिन पुजारी इसे मक्खन से जोड़ देते हैं और यह पुनः अपने ठोस आकार में परिवर्तित हो जाता है।यह अनोखा मंदिर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित है और इसे बिजली महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment