Bharat Dubey ने हमारी संस्कृति हमारी सोच की पोस्ट साझा की.
1964 में भारत की आज़ादी के समय ब्रिटेन के प्रधान मंत्री रहे क्लेमेंट एटली (Clement Attlee) भारत आये और बंगाल के राज्यपाल भवन में उन्होंने कहा की
"भारत को आजादी देना हमारी मजबूरी थी"
क्योंकि हिटलर ने द्वितीय विश्व युद्ध में अगर वो ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया और उनकी कमर तोड़ दी थी
ऊपर से नेताजी के द्वारा इतने बड़े स्तर पर फौज बना लेना भी बहुत बड़ा कारण रहा
हिटलर ने जापान को निर्देश देकर बाध्य किया की वो नेताजी की आजाद हिन्द फौज बनाने सहायता करे
इसीलिए भारत की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान हिटलर का है
भूल जाइये की अमेरिका की फिल्मो में हिटलर को केवल एक खलनायक के रूप में दिखाया जाता है लेकिन भारत के लिए नेताजी जी की तरह हिटलर एक नायक है यह बात हर भारतीय को पता होनी चाहिए
नेताजी के प्रयास और हिटलर द्वारा ब्रिटेन की कमर तोड़ देना इसका बड़ा योगदान है हमारी आजादी में
नहीं तो आज भी भारत गुलाम होता
No comments:
Post a Comment