Sunday, 9 October 2016

भारतीयों के बीच खुशी की लहर

 अमेरिका डाक सेवा ने पहली बार

 दीपावली पर जारी किया डाक टिकट...

अमेरिकी सरकार ने भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की एक बहुत पुरानी मांग को 

स्वीकार कर लिया है। अमेरिका की डाक सेवा ने आगामी दिवाली के उपलक्ष्य में डाक 

टिकट जारी किया है।

पांच अक्टूबर को न्यूयार्क में भारतीय दूतावास में इस डाक टिकट को जारी किया गया। इस मौके पर महावाणिज्य राजदूत गांगुली दास, न्यूयॉर्क की सांसद कैरोलिन मेलोनी, दिवाली स्टैंप प्रोजेक्ट के अध्यक्ष रंजू बत्रा, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे।
इस डाक टिकट के डिजाइन में एक ‘दिया’ की तस्वीर है। सुनहरे पृष्ठभूमि में जलते पारंपरिक दीपक को स्थान दिया गया है। साथ ही इसके नीचे ‘फॉरएवर यूएसए 2016′ अंकित है।

दिवाली भारत का एक महत्वपूर्ण पर्व है, इसके चलते अमेरिका की कांग्रेस में चुनी

 गईं पहली हिंदू तुलसी गाबार्ड ने दिवाली को एक विशेष दिन के तौर पर मान्यता 

दिलाने के मकसद से अमेरिका की डाक सेवा से इस संबंध में स्टैम्प जारी 

कराने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।

यह भारतीय मूल के लोगों और प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों की सात साल की मेहनत का
 नतीजा है।

No comments:

Post a Comment