Monday, 31 October 2016

लगभग सभी रियासतें भारत में विलय के लिए मान गई थी । राजस्थान के जोधपुर नरेश महाराज "हनुवंत सिंह" उस समय जिन्ना के संपर्क में थे....मोहम्मद अली जिन्ना ने हनुवंत सिंह को पाकिस्तान में शामिल होने पर पंजाब-मारवाड़ सूबे का प्रमुख बनाने का प्रलोभन दिया था... हनुवंत सिंह मान गए थे...
.
खबर मिलते ही "सरदार पटेल" जोधपुर पहुंचे...हनुवंत सिंह सरदार पटेल को जोधपुर के शाही उम्मेद भवन में देख भौंचक्का रह गया, जब बात टेबल तक पहुंची, तो हनुवंत सिंह ने सरदार को धमकाने के उद्देश्य से मेज पर "ब्रिटिश पिस्टल" रख दी... सरदार ने जोधपुर नरेश को मुस्लिम राष्ट्र में शामिल होने वाली सारी तकलीफों के बारे में बताया, पर हनुवंत सिंह नहीं माना.....
.
स्थिति ऐसी आ गई कि आखिरकार सरदार ने टेबल पर रखी पिस्टल उठा ली और हनुवंत की तरफ तानकर कहा कि राजस्थान में विलय में हस्ताक्षर कीजिए नहीं तो ...."
.
बस वहीँ के वहीँ हनुवंत सिंह ने विलय के कागजात पर हस्ताक्षर कर डाले......
.
उन्हें लौह पुरुष यूं ही नहीं कहा जाता ...

No comments:

Post a Comment