Thursday 19 September 2013

यदि पृथ्वी के भोगोलिक मानचित्र की बात की जाये तो माना जाता है कि क्रिस्टोफ़र कोलंबस (31 अक्टूबर 1451 – 20 मई 1506) ने पृथ्वी का प्रथम भोगोलिक मानचित्र बनाया ..अर्थात लगभग 525 वर्ष पूर्व ।

लेकिन महान ऋषि वेद व्यास ने पृथ्वी की भोगोलिक स्थति 7000 वर्ष पूर्व ही बता दी थी ..

महाभारत का समय कम से कम 5000 वर्ष ईसा पूर्व अर्थात आज से कम से कम 7000 वर्ष पूर्व का माना जाता है उसी समय महान दिव्यद्रष्टा ऋषि वेद व्यास ने महाभारत नामक धार्मिक व एतिहासिक ग्रन्थ की रचना की ।
जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से पृथ्वी की भोगोलिक स्थति का उल्लेख किया ।
उन्होंने लिखा :

सुदर्शनं प्रवक्ष्यामि द्वीपं तु कुरुनन्दन। परिमण्डलो महाराज द्वीपोऽसौ चक्रसंस्थितः॥
यथा हि पुरुषः पश्येदादर्शे मुखमात्मनः। एवं सुदर्शनद्वीपो दृश्यते चन्द्रमण्डले॥ द्विरंशे पिप्पलस्तत्र द्विरंशे च शशो महान्।
—वेद व्यास, भीष्म पर्व, महाभारत


अर्थात: हे कुरुनन्दन ! सुदर्शन नामक यह द्वीप चक्र की भाँति गोलाकार स्थित है, जैसे पुरुष दर्पण में अपना मुख देखता है, उसी प्रकार यह द्वीप चन्द्रमण्डल में दिखायी देता है। इसके दो अंशो मे पिप्पल और दो अंशो मे महान शश(खरगोश) दिखायी देता है।

अब यदि उपरोक्त संरचना को कागज पर बनाकर व्यवस्थित करे तो हमारी पृथ्वी का मानचित्र बन जाता है, जो हमारी पृथ्वी के वास्तविक मानचित्र से बहुत समानता दिखाता है|

उपरोक्त मानचित्र ११वीं शताब्दी में रामानुजचार्य द्वारा महाभारत के उपरोक्त श्लोक को पढ्ने के बाद बनाया गया था|
इसके अतिरिक्त श्री विष्णुपुराण में सम्पूर्ण पृथ्वी का विस्तार से उल्लेख मिलता है पढने के लिए यहाँ क्लिक करें :
http://hi.wikipedia.org/wiki/पृथ्वी_का_हिन्दू_वर्णन

...........................................................................
अमेरिका के ‘नासा'द्वारा अंतराल अभियान में संस्कृत का उपयोग !

‘नासा' में संगणकीय भाषा के रूप में संस्कृत का उपयोग किया जाएगा । अनेक वर्षों से अमेरिका में संस्कृत का अभ्यास किया जा रहा है । अमेरिका ने छोटे बच्चों को संस्कृत भाषा सीखने का आवाहन किया है । 

संस्कृत भाषा की ओर अनदेखा करनेवाले कांग्रेस के राजनेता क्या इससे कुछ शिक्षा लेंगे ? या संस्कृतको मृत भाषा संबोधित करनेवाले नेहरू का साथ देने में स्वयं को धन्य मानेंगे ?

अधिक जानकारी पढें : http://www.hindujagruti.org/hindi/news/3057.html

............................................................................
दोस्तों मैंने कुछ दिन पूर्व अपने घरेलु
बायोगैस प्लांट की पोस्ट
की थी ताकि आप लोग भी ये
छोटा शा प्रयोग अपने घर में शरू कर सकें
आप में से कितने भाइयों ले शुरू कर दिया
मेरा प्रोजेक्ट तो सफल काम कर रहा है
10 किलो गोबर हर रोज डालने पर 700
ग्राम गैस तैयार होती है
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
9215959500
 —.....................................................................

1. क्या मीडिया ने दिखाया की चार मस्जिदों को सील
किया गया? जी हाँ मित्रो अथाह असलाह मिलने के कारण चार
मस्जिदों को सील किया गया है !मस्जिदों के अन्दर से AK-47
का जखीरा पाया गया !
2. शामली के बेहद लोकप्रिय मुस्लिम डॉक्टर के हॉस्पिटल से
एम्बुलेंस के अन्दर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए जिनमे
AK-47से लेके हैण्ड ग्रेनेड तक शामिल थे !
3. शामली के ही एक और छुटभैय्येनेता (मुस्लिम) के घर से
बांग्लादेशी मुस्लिम हथियार सहित पकडे गए जिन्हें
आर्मी नेनेता सहित मौके पर ही ढेर कर दिया !
4. मुज़फ्फरनगर के ही एक और नेता के घर से भी असलाह
बरामद
किया गया ! ऐसे ही सैकड़ो घरो से असलाह बरामदकिया गया !
5. चार हथियार से भरे ट्रक आर्मी ने जब्त किये जो शांतिप्रिय
जमात में बटने के लिए जा रहे थे ! असलाह में मुख्य रूप से
हैण्डग्रेनेड और AK-47 की बरामदगी हुई !
6. गाँव किरथल में BSF में तैनात एक शांतिप्रिय के घर
सेAK-47 के कारतूस भारी मात्रा में बरामद किये गए !
7. गंगनहर पर हुएकत्लेआम में काफी हिन्दुओ की जाने चली गयी !
उनके शरीर से AK-47की गोलिया मिलना किस और संकेत
करता है? हिन्दुओ आँखे खोलो !
8. मुज़फ्फरनगर के दंगो को पूरी तैय्यारी के साथ अंजाम
दिया गया !
 
.............................................................................................

No comments:

Post a Comment