Wednesday, 13 November 2013

शरद बाबू ने बुलंद हौसले की बदौलत

चेन्नई की गलियों में इडली और
दोसा बेच प्रतिदिन 20 रुपए कमाने वाली शरद
बाबू की मां ने कभी सपने में
भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन
उनका बेटा हजारों लोगों के रोजगार का माध्यम
बनेगा। शरद बाबू ने बुलंद हौसले की बदौलत
अपनी तकदीर की कहानी खुद लिखी और
हजारों परिवार के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरी।
आज वे अहमदाबाद स्थित फूड किंग केटरिंग
सर्विसेज लिमिटेड के मालिक हैं।
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
(बिट्स) पिलानी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग और
आईआईएम (मुंबई) से एमबीए करने वाले शरद
बाबू 15 नवंबर को जमशेदपुर में
एक्सएलआरआई में शुरू होने जा रहे मैनेजमेंट
फेस्ट ऑन्सम्बल-2013 में देश के बिजनेस
स्कूलों के विद्यार्थियों को बिजनेस के गुर
बताएंगे।

.............................................

No comments:

Post a Comment