Monday, 16 June 2014

गौमाता के गोबर द्वारा वायो गैस जरनेटर पॉवर प्लांट



गौमाता के गोबर द्वारा वायो गैस जरनेटर पॉवर प्लांट
 गौमाता के गोबर के द्वारा 1kva से लेकर 250 kva का बिजली प्लांट लगा सकते है । प्लांट लगाने से गौमाता तो बचेगी ही साथ में 200 परिवार तक 24 घंटे बिजली भी दे सकते और साथ में 4000 से 5000 रुपये की प्रति दिन की इनकम भी होती है । अभी तक नव हिन्द सेना के द्वारा 13 प्लांट लग चुके है । नवहिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप शर्मा का कहना है आने वाले 3 माह के अन्दर 40 प्लांट और शुरू हो जायेंगे । यह प्लांट गॉव में या किसी भी गौशाला में शुरू कर सकते है  एक प्लांट लगने से कम से कम 200 गौमाता की रक्षा भी हो जाती है !
 इस प्लांट को ज्यादा से ज्यादा हर गॉव और गौशाला में लगाये । जिससे गौमाता की रक्षा भी होगी और साथ में अपनी जरुरत भी गौमाता पूरी करेगी ।
अधिक जानकारी के लिए नव हिन्द सेना को सम्पर्क कर सकते है - 09891154444
इस मेसेज को पढ़ते ही आगे शेयर करे ताकि हर गॉव और गौशाला में ये प्लांट लगाये जा सके ।

No comments:

Post a Comment