Wednesday 18 June 2014

ई-रिक्शों का हुआ उद्धार, करोड़ों को मिलेगा रोजगार
===================================
नई दिल्ली [जागरण संवाददाता]। सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया है कि दिल्ली और देश के अन्य शहरों में सड़कों पर चल रहे ई-रिक्शों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। सरकार निश्चित क्षमता के ई-रिक्शों को मोटर वाहन एक्ट के दायरे से मुक्त करेगी। यही नहीं, ई-रिक्शा को रोजगार सृजन का माध्यम बनाया जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर दीन दयाल ई-रिक्शा योजना चलाई जाएगी जिससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। 
......................................................................................
मूर्ख हैं वो लोग जो 'ताज महल' को प्रेम
की सबसे बड़ी निशानी बताते हैं.......

प्रेम की सबसे बड़ी निशानी है ''राम सेतु''
जो प्रभु श्री राम ने सीता माता से मिलने के
लिए उफनते समुन्दर पर बनवाया था ।
........................................................................................................................
तमिलनाडु के अलावा सभी राज्‍य केंद्र से हिंदी में करेंगे पत्र व्‍यवहार

केंद्र सरकार ने राजभाषा हिंदी को लेकर रवैया स्‍पष्‍ट कर दिया है. गृह मंत्रालय ने अपने सभी विभागों को हिंदी में कामकाज करने के निर्देश दिए हैं, जबकि एक अन्‍य निर्देश में तमिलनाडु के अलावा सभी राज्‍य को केंद्र से हिंदी में पत्र व्‍यवहार करने के लिए कहा गया है.
................................................................................
जेडीयू के सांसद डा. महेंद्र प्रसाद के घर दो कटहल चोरी हुई, उन्होंने तुरंत ही सफदरजंग थाने में केस दर्ज करवाया ... मजे की बात ये की उनकी संपत्ति 692 करोड़ रूपए है. वो विजय माल्या से अमीर सांसद हैं.
.................................................................................



No comments:

Post a Comment