Sunday, 29 June 2014

देश के प्रति यह हमारा कर्तव्य है की हमें भारत भूमि के सच्चे इतिहास का ज्ञान हो।
बाह्य आक्रान्ताओं ने भले ही हमसे कई युद्ध जीते परन्तु हमने कभी उसे पूर्ण पराजय मान कर आत्मसमर्पण नहीं किया । हम वीरों के भांति अपने अंतिम श्वास तक संघर्षरत रहे।
अपने हार्वर्ड के दिनों का एक अनुभव बताते हुए डॉ स्वामी कहते हैं की एक दिन उनके पास एक सऊदी अरब का विद्यार्थी आया और पूछने लगा की भारत अभी तक 80% हिन्दू कैसे है ? (ये उस समय की बात है जब हिन्दू 80% थे)
"मैंने तो रियाद विश्वविद्यालय में पढ़ा की इस्लाम जहाँ जहाँ गया वहां विजय के पश्चात उस देश को 100% इस्लामिक बना दिया। उदहारणतः ईरान एक पारसी देश था, यूनान और बेबीलोन (अभी का ईराक ) को 17 सालों में तथा मिस्र को 21 वर्षों में पूर्नातिया: इस्लामिक बना दिया गया । यहाँ तक की ईसाइयों ने भी युरोप के साथ यही किया - सम्पूर्ण यूरोप को 50 वर्षों में इसाई बना दिया । अतः भारत , जहाँ 800 वर्षों तक इस्लामिक राज एवं 200 वर्षों तक इसाई राज रहे , वह 80% हिन्दू कैसे रहा ?"
इसका एक ही उत्तर है : हमारे पूर्वजों की वीरता, उनका शौर्य तथा उनका अविरत संघर्ष।

No comments:

Post a Comment