1. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
2. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
3. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
4. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
5. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
6. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
7.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
8. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
9. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
10. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
11. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
12. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
13. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
14. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था करें ...
------------------------------------------------------------------
कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों की माने तो वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल होने की संभावना है। भाजपा पिछले कुछ महीनों से गांगुली के गृहराज्य पश्चिम बंगाल में आक्रमक रूख अपनाए हुए हैं, भाजपा ममता बनर्जी नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर सारधा घोटाले सहित कई मुद्दों पर निशाना साधती रही है। भाजपा के पास बंगाल में कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है, जो कि पार्टी की मौजूदगी को मजबूत कर सके।
गांगुली ने 113 टेस्ट मैच और 311 वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इनकी भारत के सफल कैप्टनों में गिनती की जाती है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वेस्ट इंडिज के खिलाफ 11 जनवरी 1992 में को पहले वनडे मैच खेला था और जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। - See more at: http://www.patrika.com/news/former-india-cricketer-sourav-ganguly-likely-to-join-the-bjp-sources/1075283?utm_source=Facebook&utm_medium=Social#sthash.76Aao2Ce.dpuf
2. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
3. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
4. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
5. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
6. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
7.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
8. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
9. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
10. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
11. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
12. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
13. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
14. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था करें ...
------------------------------------------------------------------
कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों की माने तो वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं और जल्द ही भाजपा में शामिल होने की संभावना है। भाजपा पिछले कुछ महीनों से गांगुली के गृहराज्य पश्चिम बंगाल में आक्रमक रूख अपनाए हुए हैं, भाजपा ममता बनर्जी नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर सारधा घोटाले सहित कई मुद्दों पर निशाना साधती रही है। भाजपा के पास बंगाल में कोई बड़ा चेहरा भी नहीं है, जो कि पार्टी की मौजूदगी को मजबूत कर सके।
गांगुली ने 113 टेस्ट मैच और 311 वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इनकी भारत के सफल कैप्टनों में गिनती की जाती है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वेस्ट इंडिज के खिलाफ 11 जनवरी 1992 में को पहले वनडे मैच खेला था और जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। - See more at: http://www.patrika.com/news/former-india-cricketer-sourav-ganguly-likely-to-join-the-bjp-sources/1075283?utm_source=Facebook&utm_medium=Social#sthash.76Aao2Ce.dpuf
No comments:
Post a Comment