Saturday, 3 January 2015

लंदन: ईसाई धर्म की मान्यताओं के अनुसार, देवपुत्र माने जाने ईसा मसीह के बारे में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
ईसा मसीह ने एक वेश्या मैरी मैगडेलिन से शादी की थी और उनके दो बच्चे भी थे।
यह दावा ब्रिटिश लाइब्रेरी में रखे 1500 साल पुराने एक दस्तावेज के आधार पर किया गया है.
इन दोनों के संबंधों को दर्शाने वाली कई हॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी हैं
लेकिन इन फिल्मों में दिखाए जाने वाले तथ्यों को मात्र एक कल्पना बताकर झुठलाया जाता रहा है.
ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के अनुसार ब्रिटिश लाइब्रेरी में 1500 साल पुराना एक दस्तावेज मिला है.
प्रोफेसर बैरी विल्सन और लेखक सिमचा जैकोविक ले को 'लोस्ट गौस्पेल' के नाम से चर्चित इस दस्तावेज को अरामाइक भाषा से ट्रांसलेट करने में महीनों का समय लगा.
इन्होंने दावा किया है कि वर्जिन मैरी वास्तव में ईसा मसीह की मां नहीं, बल्कि उनकी पत्नी मैरी मैगडेलीन हैं.
इसके अनुसार ईशा ने न सिर्फ मैरी से शादी की थी बल्कि उनके दो बच्चे भी थे.
अखबार ने बुधवार को ईसा मसीह के बच्चों के नाम का खुलासा करने का भी वादा किया है.
इससे पहले भी ईसा मसीह के बारे में लिखी गई किताबों में मैरी का अक्सर जिक्र होता रहा है और ईसा मसीह के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों में उनकी मौजूदगी रही है. ट्रांसलेटेड किताब को पीगैसस प्रकाशन ने प्रकाशित किया है.

============================
Jitendra Pratap Singh
एबीपी न्यूज़ बहस कर रहा है की फिल्म पीके पर प्रतिबन्ध की मांग क्यों ? ये चैनेल इस बात पर बहस क्यों नही करता की आखिर सलमान रश्दी की बेहद जानकारी भरी किताब सेटेनिक वर्सेज यानी शैतानी आयते पर भारत सरकार ने प्रतिबन्ध क्यों लगा दिया ? क्या सिर्फ मुस्लिमो की भावनाए ही आहत होती है ? और वो भी जो किसी भी विज्ञान पर नही आधारित है .. आधारित है तो सिर्फ खून कत्लेआम हिंसा और औरतो को दोगला समझने पर ..

========================

No comments:

Post a Comment