Saturday 17 January 2015

सऊदी अरब को सताया ISIS का डर, इराक बॉर्डर पर बना रहा 966 किमी लंबी दीवार
सऊदी अरब नहीं चाहता कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट (आईएसआईएल) के आतंकी उसके देश में घुसें। क्योंकि इस्लामिक स्टेट के आतंकी इराक की सीमाओं से पड़ोसी मुल्कों में घुस कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए सऊदी अरब इराक से लगी अपनी 966 किमी सीमा पर दीवार बना रहा है।
बॉर्डर बैरियर : 40 वॉच टॉवर। हर एक पर एयरबस कंपनी द्वारा निर्मित स्पेक्सर 2000 राडार और डे-नाइट कैमरा लगा है।
किसे कितनी दूरी से भांपता है स्पेक्सर 2000 राडार
- 18 किमी तक धीमे चलने वाले लोगों को।
- 22 किमी तक हल्के वाहनों को।
- 36 किमी तक ट्रक जैसी गाड़ियों को।
- 27 किमी तक हल्के विमानों को।
- 36 किमी तक कम ऊंचाई पर उड़ रहे हेलीकॉप्टर को।

No comments:

Post a Comment