Sunday 20 May 2018


भविष्य की जंग के लिए
 मानवरहित टैंक, पोत, रोबॉटिक, हथियारों पर काम कर रहा है भारत...
 सरकार ने रक्षा बलों के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर काम करना शुरू कर दिया है। परियोजना का मकसद सुरक्षा बलों को मानव रहित टैंक, पोत, हवाई यानों और रोबॉटिक हथियारों से लैस करते हुए ऑपरेशन संबंधी तैयारियों को महत्वपूर्ण तरीके से बढ़ाना है। 
 अपनी सेना में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के व्यापक इस्तेमाल की खातिर चीन तेजी से निवेश बढ़ा रहा है, ऐसे में यह परियोजना भारत की थल सेना, वायु सेना और नौसेना को भविष्य की जंग के लिहाज से तैयार करने की व्यापक नीतिगत पहल का हिस्सा है। रक्षा सचिव (उत्पादन) अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने रक्षा बलों के तीनों अंगों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की शुरुआत करने का फैसला किया है क्योंकि यह भविष्य में युद्ध की जरूरत को देखते हुए एक 'अहम क्षेत्र' होगा। उन्होंने कहा कि टाटा सन्स के प्रमुख एन चंद्रशेखरन की अध्यक्षता वाला एक उच्चस्तरीय कार्यबल परियोजना की बारीकियों एवं संरचना को अंतिम रूप दे रहा है।
'अगली पीढ़ी के युद्ध के लिए भारत की तैयारी'
सशस्त्र बल और निजी क्षेत्र ,'भागीदारी के मॉडल' के तहत परियोजना को कार्यान्वित करेंगे। भविष्य आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का ही है।  जरूरत है  ज्यादा से ज्यादा तकनीक आधारित, स्वचालित और रोबॉटिक प्रणाली पर कार्य ...,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारतीय सेनिको की सेलरी पर टेक्स फ्री....
भारत में केंद्र सरकार ने भारत देश के सेनिको को लेकर एक बड़ा फैसला लिया हे केंद्र सरकार का एलान हे लोकसभा में भारतीय सेनिको की सेलरी पर टेक्स फ्री होगा इसका प्रस्ताव जल्द ही लोकसभा में पारित किया जाएगा |

No comments:

Post a Comment