Monday 29 October 2018

mediya


सोचिए ....आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार और बंगाल की ममता बनर्जी सरकार लिखित आदेश जारी करके सीबीआई को दिया हुआ कंसर्न रद्द कर दिया है और यह आजादी के बाद पहली बार हुआ है इन दोनों सरकारों ने आदेश दिया है कि अब उनके राज में सीबीआई कहीं कोई जांच या छापा नहीं मार सकते
मैं यह सोच रहा हूं कि जब केंद्र में मनमोहन सरकार थी तब किसी भी बीजेपी की राज्य सरकार ने ऐसा करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाई ?-Jitendra Pratap Singh
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कांग्रेस और .लाल सलाम बामपंथी , नक्सली , शेखुलर , क्रिप्टो क्रिस्चियन ये सभी एक ही सिक्के के दो पहलू है .इनका एक ही मकसद .. हिन्दुओ में आपसी फूट डाल के सत्ता को कब्जे में रखना और हिन्दू शक्तियों को विभाजित करके उनको कमजोर बनाये रखना ....
मोदी के दौर से पहले की राजनीति में कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान जो मतदाता कांग्रेस से नाराज रहते थे वह इसी गिरोह के दुसरे पहलु के द्वारा मैनेज किये जाते थे .और चुनाव के बाद ये दोनों पहलू सत्ता के लिए एक हो जाया करते थे ...!!!पवन अवस्थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दास्सो के प्रमुख एरिक त्रापिए ने ANI को दिए इंटरव्यू में बताया कि सोनिया सरकार की तुलना में उन्होंने मोदी सरकार को बेंचे जाने वाली राफेल के दाम 9% कम करना पड़ा क्योकि इसकी खरीद का समझता दो सरकारों के बीच था. दूसरा, त्रापिए ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी के साथ हमारा लंबा अनुभव है. हमारा पहला सौदा भारत के साथ था, 1953 में नेहरू और अन्य प्रधानमंत्रियों के साथ था.
एक तरह से त्रापिए कह रहे है कि पहले के सौदे में 9% कमीशन था. कौन मांग रहा था यह कमीशन, स्वयं अनुमान लगा लीजिये. वह यह भी कह रहे है कि उन्हें नेहरू के समय से ही कोंग्रेसियों डील करने का "लम्बा अनुभव" है.--अमित सिंघल
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CJI गोगोइ पूर्व कॉन्ग्रेसी मुख्यमंत्री का बेटा है,उससे हिन्दू हित की उम्मीद करना नादानी होगी,उसने स्वभाव के अनुसार औकात दिखा दी।
कांग्रेसी नेता और सुप्रीम कोर्ट में बाबर के वकील कपिल सिब्बल की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर पर सुनवाई टाली जनवरी तक ..सुप्रीम कोर्ट सिर्फ रोहिंग्यों, बांग्लादेशियों, पादरियों, आतंकियों, अर्बन नक्सलियों के लिए ही खुला है, हिन्दुओ से जुड़े मामलों के लिए सुप्रीम कोर्ट के पास टाइम नहीं है -Sanjay Dwivedy
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देखो कोलेजियम सिस्टम की ताकत...अब पता लगा चिदंबरम को बार बार हर बार ज़मानत क्यों मिल जाती है...मी लार्ड साहब की हिम्मत FIR दर्ज कराने तक कि नही होती...पता नही सिंघवी बाबू ने मी लार्ड साहब को भी कमरे की टेबल के ऊपर बुलाया था या नही !?
आज मन में पैदा होने वाले छोभ का मुख्य कारण देश का सड़ा हुआ भ्रष्ट हिंदू विरोधी जुडिशरी सिस्टम है,
वास्तव में कांग्रेस न्यायपालिका के जरिए आज भी राज कर रही है। --Kavita Upadhyay
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ·
कट्टर हिन्दू की परिभाषा !!
कपाल पर प्रचंड तिलक , साफा , पगड़ी तथा भगवा वस्त्र पहन लेने और हाँथ पुराने जमाने की तलवार और फरसा धारण कर लेने से ही कोई सच्चा कट्टर हिन्दू बन जाएगा .ये बिलकुल भी जरुरी नही .उपरी आवरण की बजाय आतंरिक आवरण और चरित्र तथा आचरण ही विश्वास योग्य माना जाता है ..सच्चा कट्टर हिन्दू कभी समाज के सामने यह नही चिल्लाएगा की वह कट्टर वाला हिन्दू है ..कट्टर वाले हिन्दू शोर नही करते वल्कि अपने आचरण से साबित करते है .असली कट्टर हिन्दू ...कट्टर शब्द से हमेशा परहेज करेगा ...असली कट्टर हिन्दू वह होता है जो सम्बंधित विषयो में पल पल अपडेट रहे , अपने दुश्मनों की हर शातिर चाल, दुश्मनों की संख्या , आकार प्रकार से वाकिफ हो.अपने गुप्त दुश्मनों को पहचानने की छमता रखता हो...जातिवादी , छेत्रवाद को पसंद ना करता हो , दुश्मन अगर आपस में फूट डालने का कोई भी कैसा भी प्रयास करे तो उस प्रयास को कष्ट उठा कर भी असफल करने वाला हो ..निजी तथा जातीय हित से ऊपर उठ राष्ट्र और समाज के हित में आचरण करने वाला हो .....पवन_अवस्थी
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,





No comments:

Post a Comment